महाराष्ट्र का महाबचत पैकेज, मात्र 20 हजार में देखें अपना इतिहास: IRCTC Tour Package
IRCTC Tour Package

IRCTC Tour Package: गर्मियों की छुट्टियों में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आईआरसीटीसी आपके लिए एक खास टूर पैकेज लेकर आया है। ‘मैजेस्टिक महाराष्ट्र एक्स हैदराबाद’ नाम से लॉन्च किए गए इस पैकेज में आपको बहुत कुछ देखने को मिलेगा। अपने देश को करीब से पहचानने का अवसर भी मिलेगा। यह एयर टूर पैकेज तीन रात और चार दिनों का है और बहुत ही बजट फ्रेंडली आॅप्शन में आपको उपलब्ध होगा। आइए बताते हैं आपको टूर से जुड़ी सभी अहम जानकारियां। 

IRCTC Tour Package: घूमने से लेकर खाना, सब शामिल  

आईआरसीटीसी के इस एयर टूर पैकेज की शुरुआत हैदराबाद से होगी। पैकेज में यात्रियों को  शिरडी, नासिक, औरंगाबाद और एलोरा घूमने का मौका मिलेगा। खास बात यह है कि इस टूर को बुक करवाने पर आपको खाने की टेंशन नहीं होगी, क्योंकि पैकेज में ही ब्रेकफास्ट और डिनर की सुविधा भी मिलेगी। पैकेज की शुरुआत 20,900 रुपये प्रति व्यक्ति से हो रही है, जिसमें फ्लाइट टिकट सहित एसी टेंपो ट्रैवलर, होटल में रुकना, ब्रेकफास्ट—डिनर, ट्रैवल इंश्योरेंस आदि शामिल है। इस पैकेज के माध्यम से बुक करवाया गया टूर 6 अप्रैल, 2023 को रवाना होगा।  

आप भी चुनें अपना पैकेज 

टूर पैकेज को ऑक्यूपेंसी के अनुसार कई कैटिगिरी में रखा गया है। टूर पैकेज के लिए प्रति व्यक्ति खर्च 25,800 रुपये होगा। अगर आप डबल ऑक्यूपेंसी में टूर पैकेज लेते हैं तो प्रति व्यक्ति आपको 21,400 रुपये देने होंगे। तीन लोगों की बुकिंग पर प्रति व्यक्ति 20,900 रुपये देय होंगे। 5 से 11 साल के बच्चे के लिए बेड के साथ 19,550 रुपये देने होंगे। अगर आप बेड नहीं लेते तो प्रति बच्चा 15,800 रुपये का अतिरिक्त चार्ज है।

यह भी देखे-जानिए गर्मियों में पसीने की परेशानी से निपटने के कुछ आसान उपाय: Sweating Problem

कैसे करा सकते हैं बुकिंग

इस टूर पैकेज के लिए यात्री आईआरसीटीसी की अधिकारिक वेबसाइट irctctourism.com पर जाकर बुकिंग करवा सकते हैं। साथ ही आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों में जाकर भी बुकिंग करवाई जा सकती है। 

इसलिए खास है यह टूर पैकेज 

IRCTC Tour Package
Maharashtra Tour

टूर पैकेज इस​लिए खास है, क्योंकि इसमें शामिल जगहों क अपना अलग महत्व है। शिरडी में साईं बाबा का प्रसिद्ध मंदिर स्थित है। इसके अलावा यहां वाटर पार्क के साथ ही कई अन्य जगहें घूमने के लिए हैं। वहीं नासिक में भी आपको घूमने के लिए काफी कुछ मिलेगा। यहां पांडवलेनी गुफाएं, मुक्तिधाम मंदिर, सिक्का संग्रहालय देखने लायक है। पांडवलेनी गुफाओं की खूबसूरती देखकर आप दंग हो जाएंगे। इन नक्काशीदार 24 गुफाओं का निर्माण सदियों पहले किया गया था। औरंगाबाद में आपको अजंता गुफाएं देखने का मौका मिलेगा। ये गुफाएं भारत के स्थापत्य कला का बेजोड़ उदाहरण हैं। यूनेस्को की विश्व धरोहरों में शामिल इन गुफाओं को देखने का एक्सपीरियंस अलग ही होगा। इसी के साथ यहां बीबी का मकबरा भी देखा जा सकता है। अजंता की गुफाओं के ​साथ ही टूर पैकेज में एलोरा को भी शामिल किया गया था। यहां भी आपको भारत के इतिहास को करीब से जानने का असर प्राप्त होगा।

मैं अंकिता शर्मा। मुझे मीडिया के तीनों माध्यम प्रिंट, डिजिटल और टीवी का करीब 18 साल का लंबा अनुभव है। मैंने राजस्थान के प्रतिष्ठित पत्रकारिता संस्थानों के साथ काम किया है। इसी के साथ मैं कई प्रतियोगी परीक्षाओं की किताबों की एडिटर भी...