IRCTC Tour Package: गर्मियां शुरू होने के साथ ही इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन यानी आईआरसीटीसी यात्रियों के लिए एक के बाद एक कई शानदार टूर प्लान लॉन्च कर रहा है। खास बात ये है कि इनमें से अधिकांश पैकेज काफी बजट फ्रेंडली हैं, जिनमें आईआरसीटीसी की ओर से सभी सुविधाएं यात्रियों को दी जाएंगी। इसी कड़ी में आईआरसीटीसी ने तिरुपति बालाजी के दर्शन के लिए बहुत ही पॉकेट फ्रेंडली टूर पैकेज लॉन्च किया है। 

ये मिलेंगी सुविधाएं 

IRCTC Tour Package
If you are also planning to visit the pilgrimage site during these summer holidays, then visiting Tirupati Balaji can be a good option.

इन गर्मियों की छुट्टियों में अगर आप भी तीर्थ स्थल घूमने का प्लान बना रहे हैं तो तिरुपति बालाजी के दर्शन करना अच्छा विकल्प हो सकता है। पैकेज के तहत यात्री मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस, पुणे, ठाणे, कल्याण और सोलापुर स्टेशनों से अपना सफर शुरू कर सकते हैं। इस बजट फ्रेंडली ट्रेन पैकेज को नाम दिया गया है तिरुपति बालाजी दर्शन एक्स मुंबई। खास बात ये है कि 3 रात और 4 दिन के इस पैकेज के लिए आपको सिर्फ 7,290 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च करने होंगे। मुंबई से शुरू होने वाले इस पैकेज में यात्रियों को आईआरसीटीसी की ओर से ब्रेकफास्ट और डिनर भी उपलब्ध करवाया जाएगा। यह टूर 31 मई, 2023 तक उपलब्ध है। इच्छुक यात्री अपनी बुकिंग करवा सकते हैं। यात्री अपने बजट के अनुसार नॉन एसी स्लीपर और थर्ड एसी स्लीपर का चयन कर सकते हैं।  

जानिए पैकेज की कीमत  

इस टूर पैकेज का टैरिफ यात्रियों की ओर से चुने गए क्लास पर निर्भर है। अगर यात्री स्टैंडर्ड यानी नॉन-एसी स्लीपर क्लास में सफर करते हैं तो सिंगल शेयरिंग में 9,050 रुपये खर्च करने होंगे। इसी क्लास में डबल शेयरिंग में प्रति व्यक्ति 7,390 रुपए देने होंगे। वहीं ट्रिपल शेयरिंग में 7,290 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च करने होंगे। 5 से 11 साल तक बच्चों के लिए बेड के साथ 6,500 रुपये और बिना बेड के 6,250 रुपये प्रति बच्चा देय होगा। वहीं अगर यात्री कंफर्ट यानी थर्ड-एसी स्लीपर क्लास में सफर करते हैं तो सिंगल शेयरिंग में 12,100 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च होगा। इसी क्लास में डबल शेयरिंग में 10,400 रुपये प्रति व्यक्ति चार्ज होगा। वहीं ट्रिपल शेयरिंग में 10,300 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च करने होंगे। 5 से 11 साल तक के बच्चों के लिए बेड सहित 9,500 रुपये प्रति बच्चा और बिना बेड के 9,250 रुपये प्रति बच्चा चार्ज लगेगा। 

इसलिए खास है बालाजी के दर्शन 

आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में तिरुमाला पर्वत पर स्थित तिरुपति बालाजी मंदिर बहुत ही चमत्कारी माना जाता है। यह स्वर्ण जड़ित मंदिर भारतीय वास्तुकला का उत्कृष्ट उदाहरण है। तिरुपति बालाजी भगवान विष्णु का स्वरूप हैं। तिरुपति बालाजी मंदिर का वास्तविक नाम श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर है। ऐसा कहा जाता है कि भगवान वेंकटेश्वर अपनी पत्नी पद्मावती के साथ यहीं निवास करते हैं। इसलिए यहां भक्तों की हर इच्छा पूरी होती है। यहां भक्त मन्नत पूरी होने पर अपने बाल अर्पित करते हैं। 

मैं अंकिता शर्मा। मुझे मीडिया के तीनों माध्यम प्रिंट, डिजिटल और टीवी का करीब 18 साल का लंबा अनुभव है। मैंने राजस्थान के प्रतिष्ठित पत्रकारिता संस्थानों के साथ काम किया है। इसी के साथ मैं कई प्रतियोगी परीक्षाओं की किताबों की एडिटर भी...