दुनिया की सबसे लोकप्रिय जगहों में शुमार कश्मीर
एक ऐसी जगह है जहां भारत से ही नहीं बल्कि पूरे दुनिया से हर साल लाखों की संख्या में पर्यटक महज़ घूमने के लिए आते हैं।
Kashmir Tourism: कश्मीर को धरती का स्वर्ग ऐसे ही नहीं कहा जाता है। यह दुनिया की सबसे लोकप्रिय जगहों में आता है। इस जगह पर आकर एक तरफ़ जहां प्रकृति की सुंदरता देखने को मिलती है, वहीं दूसरी तरफ पर्यटन स्थलों का एक अद्भुत रूप देखने को मिलता है। यह एक ऐसी जगह है जहां भारत से ही नहीं बल्कि पूरे दुनिया से हर साल लाखों की संख्या में पर्यटक महज़ घूमने के लिए आते हैं। कश्मीर में चारों ओर बर्फ की ख़ूबसूरती और बड़े- बड़े देवदारों के घने जंगल पर्यटकों के मन को मोहते जान पड़ते हैं। इस जगह पर मौजूद खूबसूरत झीलें कश्मीर की सुंदरता को चार- चाँद लगा देती हैं। आइए, इस लेख के माध्यम से कश्मीर के कुछ ऐसे छिपे हुए नज़ारों की बात करते हैं, जो छुट्टी का मज़ा बढ़ा देंगे।
1. श्रीनगर

झेलम नदी के मुहाने पर स्थित श्रीनगर कश्मीर की सबसे खूबसूरत और लोकप्रिय जगहों मे से एक है। इस जगह पर दुनिया के हर कोने से लोग घूमने के लिए आते हैं। श्रीनगर में ही डल झील भी आती है जो कि कश्मीर की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली जगहों में से एक है। इस जगह पर आकर आप डल लेक, मुगल गार्डन, शंकराचार्य मंदिर, डजीकम राष्ट्रीय उद्यान की सैर कर सकते हैं। इस जगह की सबसे फेमस शिकारा की सवारी है, अगर अपने वो नही की तो आपका इस जगह पर आना अधूरा रह जाएगा।
2. दचिगाम राष्ट्रीय उद्यान

दचिगाम राष्ट्रीय उद्यान लगभग 145 वर्ग किमी मे फैला भारत का सबसे बड़ा पार्क है। जिसकी वजह से पूरे भारत में प्रसिद्ध है। यही कारण है कि पहाडों की गोद में बसे इस पार्क को देखने के लिए देश के कोने कोने से पर्यटक आते हैं। यह श्रीनगर से तक़रीबन 25 किमी की दूरी पर स्थित यह पार्क कभी एक शिकारगाह हुआ करता था जहां पर राजा महाराजा शिकार करने के लिए आते थे। इस जगह पर आकर आप कश्मीर की ख़ूबसूरती का अद्भुत नमूना देख सकते हैं, इस जगह पर आपको प्रकृति का बहुत ही ख़ूबसूरत नज़ारा देखने को मिलेगा।
3. पहल गाम

पहल गाम कश्मीर की सबसे ख़ास और ख़ूबसूरत जगहों में से एक है। कश्मीर आने वाले सैलानी इस जगह पर आते ही आते हैं। इस जगह की इससे भी ख़ास बात यह है कि अमरनाथ यात्रा इसी जगह से ही शुरू होती है। पहल गाम अपनी ख़ूबसूरती के साथ-साथ केसर की खेती के लिए जाना जाता है। इस जगह पर केसर की खेती सबसे अधिक होती है। इस जगह पर आपको केसर के खेत और उनके चारों ओर बड़े-बड़े पहाड़ दिखाई देते हैं जो हम सभी को एक अलहदा अनुभव करवाएंगे। पहल गाम में अरु घाटी और बेताब घाटी ज़रूर देखना चाहिए।
4. गुलमर्ग

गुलमर्ग कश्मीर की सबसे ख़ास और खूबसूरत जगहों में से एक है। इस जगह पर आकर आपको चारों तरफ़ बर्फ से ढके पहाड़ ही पहाड़ दिखाई देते हैं। कश्मीर में आने वाले पर्यटक गुलमर्ग जाते ही जाते हैं। इसकी ख़ूबसूरती इतनी बेमिसाल है कि इस जगह पर बॉलीवुड की कई फ़िल्मों की शूटिंग हो चुकी है। इस जगह पर आपको घूमने के लिए कई सारे पर्यटन स्थल तो मिलेंगे ही मिलेंगे। इस जगह पर आकर आप ट्रैकिंग, माउंटेन बाईकिंग और हाईकिंग जैसी साहसिक गतिविधियों का भी हिस्सा बन सकते हैं। इस जगह पर, ख़ासकर सर्दियों में पर्यटकों की बहुत ही ज्यादा भीड़ देखने को मिलती है।
5. सोनमर्ग

कश्मीर की बात हो तो गुलमर्ग और सोनमर्ग की बात नहीं की जाए तो बहुत कुछ अधूरा लगता है। सोनमर्ग कश्मीर के गंध वाल जिले में स्थित कश्मीर की सबसे ख़ास जगहों में से एक है। अगर आप हाइकिंग और ट्रैकिंग का शौक़ रखते हैं तो यह जगह आपको बहुत ही ज़्यादा पसंद आएगी। यहाँ की ख़ूबसूरत वादियों और हरे-हरे प्राकृतिक दृश्यों का मज़ा लेने के लिए देश भर के लोग आते हैं। इस जगह पर भी आपको ट्रेकिंग का जो क्रेज़ देखने को मिलेगा वह शायद ही कहीं और मिले। इस जगह पर आपको ट्रेकिंग के साथ-साथ कैम्पिंग के भी बहुत सारे विकल्प मिल जाते हैं जो आपकी यात्रा को लाजवाब बना देंगे।
6. अमरनाथ गुफा

धार्मिक और ऐतिहासिक दृष्टि से अमरनाथ गुफा देश का एक बहुत ही प्रसिद्ध तीर्थ स्थल है। भगवान शिव को समर्पित इस मंदिर में आपको बाबा बर्फानी के दर्शन होते हैं जिसकी वजह से यात्रा के समय इस जगह पर देश भर से आए भक्तों की भारी भीड़ रहती है। इस जगह पर जाने कि लिए कुछ औपचारिकताओं को पूरा करना ज़रूरी होता है, इस स्थान पर दर्शन के लिए आपको पहले से रजिस्टर करवाना होता है। पंजीकृत यात्री ही अमरनाथ गुफा की यात्रा कर सकते हैं, वरना किसी को जाने नहीं दिया जाता है।
7. कुपवाड़ा

अपनी कश्मीर यात्रा में कुपवाड़ा घूमना तो किसी हाल में नहीं भूलना चाहिए। श्रीनगर से 100 की दूरी पर स्थित कुपवाड़ा को अपनी ख़ूबसूरत वादियों और प्राकृतिक वातावरण के लिए जाना जाता है। कश्मीर का यह एक बहुत ही ख़ूबसूरत पर्यटन स्थल है, जो अपने यहाँ आने वाले पर्यटकों का मन मोह लेता है। इस जगह पर आकर आपको ऐसा लगेगा कि एक अलग ही दुनिया में आ गए हैं। लोलब घाटी तो आप ज़रूर जाएँ, यह एक बहुत ही खूबसूरत घाटी है। इस जगह पर प्रकृति का एक अलग ही रूप आपको देखने को मिलेगा।
8. लेह – लद्दाख

कश्मीर आने वाले सैलानी इस बात की कोशिश में रहते हैं कि इस यात्रा में लेह- लद्दाख़ को भी कवर करें। कई सैलानियों का तो लेह- लद्दाख घूमना एक बहुत बड़ा सपना होता है। यह कश्मीर की वो खूबसूरत जगह है जो साहसिक पर्यटन के लिए जानी जाती है। इस वजह से यह बाइकर्स की ख़ास और पसंदीदा जगह बन जाती है। अगर आपको बाइकिंग पसंद है, तो इस जगह पर जाना ही जाना चाहिए। इस जगह पर आपको विशाल पर्वतों की चोटियाँ और खूबसूरत झरने देखने को मिलेंगे।
9. हेमिस

हेमिस कश्मीर का एक छोटा-सा गाँव है जो अपने यहाँ स्थित प्राचीन मठों के लिए जाना जाता है। इस जगह का सबसे ज्यादा प्रसिद्ध मठ हेमिस है। जिसकी वजह से इस जगह पर घूमने के लिए काफ़ी लोग आते हैं। हेमिस राष्ट्रीय उद्यान भी हेमिस में ही स्थित है जो अपनी प्राकृतिक सुंदरता और जैव विविधता के लिए जाना जाता है। इस जगह पर आकर आपको कई सारे परतक स्थल मिलेंगे और आपको समय बिताना बहुत ही अच्छा लगेगा।
10. पुलवामा

पुलवामा को सर्दियों में होने वाली स्किंग और अपने यहाँ स्थित प्राचीन मंदिरों की वजह से जाना जाता है। यही कारण है कि इस जगह पर लोगों की काफ़ी भीड़ रहती है। आप भी इन मंदिरों का दर्शन करना चाहते हैं तो श्रीनगर से आपको 40 किमी की दूरी तय करके इस जगह पर पहुँचना होगा। इस जगह पर आपको प्रकृति की जो अद्भुत छटा देखने को मिलेगी वह शायद ही आपको कहीं और मिले।
