Delhi makeup artist turns into Annabelle, gives city streets a Halloween scare
Delhi makeup artist turns into Annabelle, gives city streets a Halloween scare

Summary: हैलोवीन पर इज़ा सेतिया के भूतिया अवतार ने लोगों को डराया

दिल्ली की मेकअप आर्टिस्ट इज़ा सेतिया ने खुद को हॉरर फिल्म्स की मशहूर डॉल एनाबेल में बदलकर दिल्ली की सड़कों पर घूमकर लोगों को डराया और सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया। उनके भूतिया सफेद मेकअप, ब्रेड्स और सफेद फ्रॉक में अवतार ने लोगों को चौंका दिया।

Annabelle Viral Video: दिल्ली की एक मेकअप आर्टिस्ट इज़ा सेतिया ने हाल ही में सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। हैलोवीन के मौके पर उन्होंने खुद को हॉरर फिल्म्स कॉन्ज्यूरिंग यूनिवर्स की मशहूर डॉल एनाबेल में बदला और दिल्ली की सड़कों पर निकल पड़ीं। उन्हें देख अधिकतर लोग डर गए तो कुछ ऐसे भी थे, जिन्होंने उनके मेकअप लुक की तारीफ भी की। आश्चर्य की बात तो यह है कि इज़ा सेतिया का यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया।

इज़ा एक मेकअप आर्टिस्ट हैं, जिन्होंने अपने मेकअप आर्ट का इस्तेमाल करते हुए खुद को हॉरर फिल्म्स कॉन्ज्यूरिंग यूनिवर्स की मशहूर डॉल एनाबेल के रूप में बदल लिया। उनके चेहरे को भूतिया व्हाइट कलर से रंगा गया था, आंखों पर डार्क ब्लैक मेकअप किया गया, और बालों को अनाबेल जैसी ब्रेड्स में बांधा गया। व्हाइट फ्रॉक और रेड रिबन में सजी इज़ा के इस लुक ने लोगों को हैरान कर दिया। इज़ा ने खुद इस वीडियो को पोस्ट किया, जो तुरंत ही वायरल हो गया। इज़ा ने इसके कैप्शन में लिखा, “दिल्ली की मेकअप आर्टिस्ट बनी एनाबेल, शहर में मचा डर का हंगामा”।

वीडियो में देखा जा सकता है कि जब इज़ा दिल्ली की व्यस्त गलियों में घूमती हैं, तो लोगों का रीएक्शन मिला जुला है। कुछ लोग डर से चिल्लाते हैं, तो कुछ लोग हंसी रोक नहीं पाते हैं। कई लोग उनके आर्ट  की तारीफ करते हुए कहते हैं, “मुझे यह लुक बहुत पसंद आया,” और कुछ ने उनके साथ फोटो और सेल्फी भी खिंचवाई। एक तो साफ डर गई और उसके मुंह से निकला, “मैं डर गई” और यह बोलते हुए वह लड़की वहां से भाग गई। ऐसी ही कई लड़कियों और बच्चों को भी इज़ा को एनाबेल के लुक में देखकर डरते हुए वीडियो में कैप्चर किया गया है। 

सोशल मीडिया पर इज़ा के इस लुक की काफी सराहना हुई। फॉलोअर्स ने उनकी आर्ट की बारीकियों और मेकअप की डिटेल पर विशेष ध्यान देने की तारीफ की। कइयों ने इसे भारतीय कलाकारों द्वारा किया गया बेहतरीन हैलोवीन ट्रांसफॉर्मेशन बताया। कई लोगों ने यह भी सराहा कि इज़ा ने भारतीय सड़कों पर इसए एक अलग ही अंदाज में पेश किया, जबकि भारत में अभी भी हैलोवीन सेलिब्रेशन्स आम नहीं हैं।

Annabelle Viral Video-Throwback of Bollywood celeb looks for Halloween.
Throwback of Bollywood celeb looks for Halloween.

हैलोवीन हर साल 31 अक्टूबर को मनाया जाता है। यह मुख्य रूप से अमेरिका, कनाडा, यूनाइटेड किंगडम और आयरलैंड जैसे देशों में पॉपुलर है। हालांकि, अब यह भारत के बड़े शहरों में भी धीरे-धीरे पॉपुलर हो रहा है। लोगों का विश्वास था कि इस रात मृतकों की आत्माएं धरती पर लौट सकती हैं, इसलिए वे आग जलाते और खास ड्रेस पहनते थे। यही परंपरा धीरे-धीरे आज के हैलोवीन में विकसित हुई, जिसमें डरावने कपड़े पहनना, डरावनी सजावट और ट्रिक-ऑर-ट्रीट जैसी एक्टिविटीज शामिल हैं। अपने यहां बॉलीवुड में भी हैलोवीन को सेलिब्रेट किया जाता है, जिसमें जान्हवी कपूर, कैटरीना कैफ, श्रद्धा कपूर के हैलोवीन लुक्स को काफी पसंद किया गया।

स्पर्धा रानी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज ने हिन्दी में एमए और वाईएमसीए से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। बीते 20 वर्षों से वे लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट लेखन में सक्रिय हैं। अपने करियर में कई प्रमुख सेलिब्रिटीज़ के इंटरव्यू...