Khan Market Video
Khan Market Video

Khan Market Video: सोशल मीडिया पर रोजाना ही कई अजीबोगरीब तरह के वीडियो सामने आते हैं, जो काफी वायरल भी होते हैं।अब सोशल मीडिया पर दिल्ली के पॉश इलाके खान मार्केट का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। सड़क से जब कोई शानदार और जानदार गाड़ी गुजरती है तो लोगों की गर्दन उसे देखने के लिए अपने आप ही मुड़ जाती है। ऐसा ही कुछ हुआ दिल्ली के खान मार्केट में। जी हां, खान मार्केट जो काफी हाईफाई बाजारों में से एक है। यहां लग्जरी गाड़ियां तो दिख ही जाती है, लेकिन जब एक इलेक्ट्रिक ट्रक पब्लिक ने देखा तो वीडियो बनाने वालों की भीड़ ही लग गई। यह इलेक्ट्रिक सुपर-ट्रक न सिर्फ अपने आकार और डिजाइन से आकर्षक था, बल्कि इसकी मौजूदगी ने ये भी दिखाया कि भारत में अब लक्जरी इलेक्ट्रिक गाड़ियों का क्रेज बढ़ रहा है।

राजधानी के पॉश इलाके खान मार्केट में जब एक चमचमाती GMC Hummer EV नजर आई तो राहगीरों की नजरें ठहर गईं। वायरल हो रहा यह वीडियो खान मार्केट का है, जिसमें एक दुर्लभ दृश्य कैद हुआ।वीडियो में आप देखेंगे कि जब विशालकाय Hummer EV लोगों के बीच आई, तो देखने वाले भी दंग रह गए।कुछ तो अपनी जगह से टस से मस तक नहीं हुए और फौरन अपने-अपने मोबाइल निकालकर इस हैरतअंगेज पल को फोन में कैद कर लिया।इंस्टाग्राम और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर Hummer EV का वीडियो धड़ाधड़ शेयर हो रहा है।

कुछ ही सेकंड की इस वीडियो क्लिप को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @mohitprakash82 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है।मोहित प्रकाश नाम के इंस्टाग्राम यूजर ने वीडियो पर टेक्स्ट में लिखा, अचानक इतनी भीड़ कैसे, तो जनाब ये है असल वजह।इस वीडियो ने बहुत जल्द इंटरनेट पर लोकप्रियता हासिल की और कार लवर्स ने कमेंट सेक्शन को आग वाले इमोजी और तारीफ से भर दिया।कुछ इसे मैमथ, तो कुछ इसे बीस्ट कहकर बुला रहे हैं।वहीं, कुछ लोगों का मानना है कि यह गाड़ी किसी सेलेब्रिटी की हो सकती है।

Khan Market Video
specialty of electric truck

अपने दमदार लुक और आकार के साथ GMC Hummer EV दुनिया भर में लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रही है। वहीं, जब इसे भारत की राजधानी दिल्ली में देखा गया, तो इसने कार लवर्स को ही नहीं बल्कि आस पास मौजूद हर किसी को आश्चर्यचकित कर दिया। जानकारी के अनुसार, GMC Hummer EV पूरी तरह इलेक्ट्रिक गाड़ी है, यह हॉर्सपावर वाली ये सुपरट्रक इलेक्ट्रिक गाड़ी सिर्फ 3 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है और 15,591 Nm टॉर्क देती है।इसके अलावा GMC Hummer EV क्रैबवॉक मोड जैसी एडवांस टेक्नोलॉजी से लैस है, जो इसे ऑफरोडिंग के लिए परफेक्ट बनाती है।इसमें क्रैबवॉक मोड जैसी एडवांस तकनीक भी है जो इसे ऑफ-रोडिंग के लिए परफेक्ट बनाती है।भारत में इसकी कीमत करीब ₹3.8 करोड़ तक पहुंच सकती है, जो इसे बेहद एक्सक्लूसिव बनाती है। ऐसे में जब यह गाड़ी खान मार्केट में नजर आई तो लोगों ने इसे एक दुर्लभ दृश्य बताया।

मेरा नाम नमिता दीक्षित है। मैं एक पत्रकार हूँ और मुझे कंटेंट राइटिंग में 3 साल का अनुभव है। मुझे एंकरिंग का भी कुछ अनुभव है। वैसे तो मैं हर विषय पर कंटेंट लिख सकती हूँ लेकिन मुझे बॉलीवुड और लाइफ़स्टाइल के बारे में लिखना ज़्यादा पसंद...