Ananya Panday Bag
Ananya Panday Bag

Ananya Panday Bag: जेन जी बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे बॉलीवुड में अपनी अपकमिंग फिल्म “केसरी चैप्टर 2” को लेकर लगातार चर्चा में बनी हुई हैं। जहां वे बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार के साथ एक वकील की भूमिका में नजर आने वाली हैं। आपको बता दें केसरी चैप्टर 2 का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है। जिसके बाद फैंस के लगातार सोशल मीडिया पर अनन्या की एक्टिंग की तारीफें करते नजर आ रहे हैं। लेकिन आज हम आपके लिए कुछ अलग और हटकर लेकर आए हैं। जिसमें हम आपके साथ अनन्या पांडे के डेली बैग एसेंशियल्स शेयर करने वाले हैं। ऐसे में अगर आपके मन में भी यह जानने की उत्सुकता होती है कि बॉलीवुड स्टार्स अपने महंगे लग्जरी बैग्स में क्या कैरी करते हैं। तो आपको ये बहुत पसंद आने वाला है। आइए अनन्या पांडे के डेली बैग एसेंशियल्स पर नजर डालते हैं।

अपने स्टाइलिश लग्जरी बैग में सभी जरूरी एसेंशियल्स कैरी करती हैं, अनन्या पांडे

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे कहती हैं, एक्ट्रेस होने का मतलब है। कि आपको हमेशा बस चलते रहना है। इसीलिए एक जगह से दूसरी जगह ट्रैवल करते समय मैं हमेशा अपने साथ जरूरत का सारा सामान कैरी करना पसंद करती हूं। आपको बता दें अनन्या पांडे का बैग उनकी पर्सनालिटी को पूरी तरह मैच करता है। अनन्या अपने बैग में एक पाउच रखती हैं, जिसमें रबर बैंड्स के साथ कई छोटे-छोटे सामान मौजूद होते हैं। जिसमें तुरंत स्टाइल चेंज करने के लिए एक स्कार्फ, कुछ डिफरेंट लिपस्टिक आदि मौजूद होते हैं। इससे अनन्या की पर्सनैलिटी के बारे में पता चलता है। कि वे हमेशा किसी भी सिचुएशन के लिए खुद को तैयार रखती हैं।

ट्रैवल करते समय अपनी खास यादों को रखती हैं, साथ

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे अपने साथ अपनी सबसे खास यादों को रखना कभी नहीं भूलती हैं। जिसमें अनन्या अपनी दादी की चूड़ियां हमेशा अपने साथ रखती हैं। जो किसी फैशन नहीं बल्कि उनका अपने परिवार के प्रति जुड़ाव को दर्शाता है। इन खास चूड़ियों के साथ-साथ अनन्या अपने बैग में अपने दोनों डॉग्स एस्ट्रो और रॉयट के खिलौने भी कैरी करती हैं। जिससे वे हमेशा अपने करीबी लोगों की यादों को अपने पास महसूस कर सकती हैं। अनन्या कहती हैं, इन चीजों से में कभी भी अपने घर को महसूस कर सकती हूं।

बैग में बहन राइसा को कैरी करना चाहती हैं, अनन्या

एक्ट्रेस अनन्या पांडे अपने बैग में किस एक इंसान को समेटना चाहेंगी…? पूछे जाने पर अपनी बहन राइसा को अपने साथ कैरी करने की इच्छा जताती हैं। एक्ट्रेस अनन्या पांडे कहती हैं, राइसा मेरे लिए दुनिया में सबसे ज्यादा पसंदीदा है। दोनों बहने असल में एक दूसरे से अलग रहती हैं। लेकिन फिर भी उनका रिश्ता बहुत गहरा है। अनन्या पांडे कहती हैं, लेकिन में अपने बैग में राइसा का म्यूट वर्जन कैरी करना चाहती हूं। अनन्या पांडे के इस सेगमेंट में पता चलता है कि वे भले ही ग्लैमर और स्टारडम से घिरी रहती हैं। लेकिन असल में वे आम लड़की की तरह ही फैमिली को सबसे ऊपर रखती हैं।

आर्ट एंड कल्चर भी रखती हैं, साथ

अनन्या पांडे एक जेन जी स्टार हैं, ऐसे में वे अपने एंटरटेनमेंट सोर्स को भी साथ कैरी करना पसंद करती हैं। ऐसे में अनन्या आजकल “कॉल हर डैडी” सुन रही हैं। और इसके साथ साथ वे खाली समय में बुक्स पढ़ना भी पसंद करती हैं। जिसमें सैली रूनी उनकी पसंदीदा ऑथर हैं। आपको बता दें सैली रूनी आजकल की जेनरेशन के बीच काफी पॉपुलर हैं। और अनन्या पांडे उन्हीं का खास नोवल “Intermezzo” पढ़ रही हैं।

मैं रेनुका गोस्वामी, विगत पांच वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। डिजिटल पत्रकारिता में एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और हेल्थ पर लेखन का अनुभव और रुचि है, वर्तमान में गृहलक्ष्मी टीम का हिस्सा हूं। पत्रकारिता में स्नातक...