पारिवारिक समारोह में खुद को ऐसे रखें पॉजिटिव: Positivity During Family Function
Positivity During Family Function

पारिवारिक समारोह में रहना है खुश, तो अपनाएं ये तरीके

अगर आपको भी पारिवारिक समारोह में खुद को खुश रखने में परेशानी होती है तो आप इन टिप्स की मदद ले सकती हैंI

Positivity During Family Function: परिवार का साथ खुशियों भरा होता है, लेकिन जब हम पारिवारिक समारोह में अपनों से मिलते हैं तो किसी ना किसी बात को लेकर परेशान रहते हैंI कभी हमें किसी की कोई बात बुरी लग जाती है या कभी कोई हमें अपनी हरकतों से नीचा दिखाने की कोशिश करता हैI कभी हम खुद से दूसरों की अच्छी चीजों को देख कर अपने मन में जलन की भावना ले आते हैं और सबके साथ चिड़चिड़ा व्यवहार करने लगते हैं, जिसकी वजह से समारोह में ना तो एन्जॉय कर पाते हैं और ना ही खुश रह पाते हैंI

अगर आपको भी पारिवारिक समारोह में इसी तरह की परेशानी होती है तो आप इन टिप्स की मदद ले सकती हैं-

Also read : ‘बात करते हुए’ कहीं आप भी तो नहीं करते बॉडी लैंग्वेज से संबंधित यह 5 गलतियां: Body Language Mistake

Positivity During Family Function
Avoid feelings of jealousy

पारिवारिक समारोह में अक्सर महिलाएं ये गलती करती हैं कि वो अपने रिश्तेदारों की अच्छी चीजों को देख कर मन ही मन उनसे जलने लगती हैं और सोचने लगती हैं कि वो उन्हें इन चीजों के कारण नीचा दिखाने की कोशिश कर रही हैंI इन्हीं बातों को सोच-सोच कर वो अन्दर ही अन्दर परेशान होती हैंI आप अब से किसी भी पारिवारिक समारोह में जाएँ तो दूसरों की अच्छी चीजों को देख कर अपने मन में ईष्या की भावना ना लाएं और ना ही अपनी चीजों का घमंड दिखाने की कोशिश करेंI ऐसा आप एक बार जरूर करें फिर देखिए आपके रिश्ते कैसे अच्छे बनते हैं और आप अपनों के साथ कैसे खुशनुमा समय बिताती हैंI 

talk to relatives
talk to relatives

जब आप पारिवारिक समारोह में जाएँ तो अकेले एक कोने में जाकर ना बैठ जाएँ, बल्कि आप अपनों के साथ बात करें, उनके साथ हंसें और अच्छी-अच्छी चीजें शेयर करेंI अगर आप एक जगह पर मुंह बना कर बैठ जाएंगी तो आपको कभी भी पारिवारिक समारोह में अच्छा नहीं लगेगाI

take initiative and help
take initiative and help

महिलाएं जब किसी पारिवारिक समारोह में जाती हैं तो वह काम करना बिलकुल भी पसंद नहीं करती हैंI अगर कोई उन्हें कुछ काम करने के लिए भी कहता है तो वो बिना मन से काम करती हैं और यही नहीं काम करते-करते उनकी हजारों बुराइयाँ भी करती हैंI ऐसा करके आप अपने व्यवहार से पूरा माहौल ख़राब करती हैंI ऐसा करने से बचें और खुद से पहल करके काम में हाथ बटाने की कोशिश करेंI  

जब चार लोग मिलते हैं तो छोटी-छोटी बातें हो ही जाती हैं, इन बातों को लेकर बार-बार नाराजगी ना दिखाएँ और बात का बतंगड़ भी ना बनाएंI कुछ महिलाएं ऐसा भी करती हैं कि वे जब पारिवारिक समारोह में मिलती हैं तो पिछले कई साल पुरानी बातों को उठा कर लड़ाई करती हैंI अगर आप भी ऐसा करती हैं तो ऐसा करने से बचें, क्योंकि पुरानी बातों पर चर्चा करके कोई फायदा नहीं है, जो बीत गया उसे याद करने से कुछ नहीं मिलेगाI आज जो समय आपको मिला है, उसे अपने परिवार के साथ बेहतर बनाने की कोशिश करेंI

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...