जाने हाउस वाइफ कैसे शुरू कर सकती हैं अपनी स्किल से नया स्टार्टअप: Business Idea for Housewife
Business Idea for Housewife

Grehlakshmi : खुश रहने का अलग से कोई फंडा नहीं होता है। अगर आपने सोच लिया कि आपको खुश रहना है तो आप खुश रह सकते हैं। खुश रहने के लिए हमेशा वही काम करें जिसे करने में आपको आनंद मिले।

‘जी हाउस वाइफ अपनो के लिए बिना सैलरी पाए दिन-रात सच्ची मेहनत और लगन से अपनी जॉब करती हैं। न बीमारी का बहाना न संडे की डिमांड बस अपने घर को हमेशा स्वर्ग बनाए रखने वालीं हाउस वाइफ को यूं ही गृहलक्ष्मी नहीं कहा जाता है। वह हर वक्त अपने घर गृहस्थी और घर वालो की चिंता में ही डूबी रहती है। बच्चों के टिफिन से लेकर बड़ों की दवाइयों तक सबका ख्याल रखती है।
मकान को घर बनाने वाली हाउस वाइफ सारा दिन घर पर ही रहती है। वह अपने परिवार में ही अपनी खुशी ढूंढती है। लेकिन उसकी खुशी का शायद ही किसी को खयाल रहता हो। क्या आप भी एक हाउस वाइफ हैं और आप भी घर पर रह कर बोर हो जाती हैं? आप भी सोचती होंगी की आखिर एक हाउसवाइफ घर पर रहकर खुद को कैसे खुश रख सकती है तो आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके सुझाएंगे कि आपकी बेस्वाद जिंदगी की फीकी दाल में चटपटा तड़का लग जाएगा।

घर को सजाकर पाएं खुशी

गृहस्वामिनी मकान को अपने प्यार और सजावट से ही उसे घर बनाती है। आप अपने घर के ही कुछ वेस्ट मैटेरियल्स में से होम डेकोरेट्स का सामान बनाकर घर को सजा सकती हैं, जैसे- प्लास्टिक बॉटल से गुलदस्ते या फिर फ्लावर पॉट, खराब कपड़े, चूड़ी, मोती से झालर इत्यादि जिनसे आपका घर और भी खूबसूरत हो जाएगा। घर को और भी कई तरीकों से सुंदर बनाया जा सकता है जो इस तरह से हैं-

  • घर के बाहर दरवाजे पर नेचुरली पत्तों का तोरण और झालर नुमा पर्दा लगाकर।फैमिली वॉल पेंटिंग्स और फैमिली फोटो ट्री लगाकर आप अपने घर को क्रिएटिविटी से सजा सकती हैं।
  • घर को मॉडर्न लुक देना चाहती हैं तो ग्लास, लेदर, मेटल के स्लीक फर्नीचर का चुनाव करें।
  • आप अपने आशियाने को फ्लोर लुक भी दे सकती हैं। पर्दे फ्लोर प्रिंट या फिर सोफा कुशन फ्लोरल हो। ध्यान रहे कि अगर कुशन फ्लोरल हो तो सोफाकवर प्लेन हो। आप आर्टिफिशियल फ्लावर से भी घर सजा सकती हैं।

बोरिंग खाने में क्रिएटिविटी का तड़का

खाना बनाना आपको भी बेहद पसंद है तो क्यों न खाना बनाने में कुछ नया ट्राई किया जाए या फिर यूं कह लें कि खाने में कुछ क्रिएटिविटी की जाए। यू-ट्यूब पर खाने की नई-नई रेसिपी मौजूद हैं, जिन्हें आप आजमा कर खाने को और बेहतर और कुछ नया बनाकर खुद को ही नहीं बल्कि अपने परिवार को भी खुश कर सकती हैं। क्या-क्या नए क्रिएटिव आइडियाज हैं, आइए जानते हैं-

  • आप अपने बच्चों को खाने में इमोजी और उनका नाम लिखकर खाने के लिए प्रेरित कर सकती हैं इससे वे खाने को मना नहीं करेंगे।
  • आप खाना कितना स्वादिष्ट बनाती हैं ये आपको लोग खाने के बाद बताएंगे लेकिन अगर आप खाने को प्रेजेंट बिल्कुल नए अंदाज में करेंगे तो लोग आपकी तारीफ करेंगे। आप सलाद को और चावल, रोटी को नए अंदाज में डेकोरेट करके अपनी डाइनिंग सजा सकती हैं।
  • घर में रखे हुए सामान में से क्रिएटिव फूड बनाकर अपने बच्चों को खुश करके आप भी खुश रह सकती हैं।

खुद की पर्सनैलिटी पर ध्यान से बेहद खुशी

सारा दिन घर पर बोर होने से अच्छा है कि क्यों न खुद की पर्सनैलिटी पर थोड़ा वर्क किया जाए। अपनी कम्युनिकेशन स्किल को सुधारें, ड्रेसिंग सेंस पर ध्यान दें, इतना ही नहीं अपने लुक्स को भी मेंटेन रखें। यकीनन इस सब से आप काफी आत्मविश्वास से भरपूर व प्रसन्न नजर आएंगी।

खुद के पैशन को करें फॉलो

अगर आप मेकअप या फिर मेंहदी, हेयरस्टाइल के शौकीन हैं तो घर पर ही मेकअप ट्यूटोरियल यू-ट्यूब पर डालकर अपलोड कर सकती हैं। आपका बचा हुआ समय आपके पैशन के काम आ जाए तो इसमें क्या बुराई है, इसीलिए आपका जो भी पैशन है उसे पूरा जरूर करें।

खुद का शुरू करें होम बिजनेस

अपने घर के हर खर्चे को सही से निभाने वाली आप बेशक अपने लिए कुछ पैसे बचा ही लेती होंगी। लेकिन अगर आपकी दिलचस्पी क्राफ्ट कार्ड मेकिंग, तो आप कार्ड बनाने का होम बिजनेस स्टार्ट कर सकती हैं।

इतना ही नहीं आपको अगर सिलाई-कढ़ाई आती है तो आप बिना बाहर जाए घर पर ही अपना बुटीक खोल सकती हैं, जो आपकी अच्छी-खासी आमदनी का साधन होगा। अब भला अपनी कमाई से किसको खुशी नहीं होगी। आप और क्या-क्या होम रिलेटिड बिजनेस कर सकती हैं गृहलक्ष्मी आपके लिए कमाल के आइडिया लाया है गौर कीजिए-

  • अगर आप किचन क्वीन हैं तो ये आपके लिए बेहद ही आसान बिजनेस हैं। आप अपने घर पर रहकर बिना ज्यादा लोगों की सहायता से ही अचार और पापड़ बनाकर अच्छी-खासी आमदनी कर सकती हैं।
  • आजकल गिफ्ट देने का फैशन तो आप जानती ही होंगी। आप मार्केट से सामान खरीदकर गिफ्ट टोकरियां तैयार करके घर से ही डिलिवरी का बिजनेस शुरू कर सकती हैं।
  • ज्वेलरी पहनना भला किसे आकर्षित नहीं करता है तो हैंडमेड ज्वेलरी का बिजनेस शुरू करना भी आपके लिए अच्छा विकल्प है। कागज, चावल और ऊन के पॉमपॉन ज्वेलरी आजकल लोगों को बेहद आकर्षित कर रहे हैं।
  • कप केक, टी केक, बेकरी का बिजनेस भी बुरा नहीं है। आप घर के काम के साथ-साथ आराम से इस बिजनेस को चला सकती हैं।
  • अगर आपके पास भी स्किल्स हैं तो सोशल मीडिया मैनेजमेंट, कॉन्टेंट क्रिएटर एंड मार्केटिंग बिजनेस भी आपके लिए खुला है।
  • डांस और योगा क्लासेज आप घर से ही प्रोवाइड कर सकती हैं।
  • कैटरिंग और टिफिन सर्विस भी आपकी आमदनी के लिए अच्छा बिजनेस है।

किटी पार्टी की खास खुशी

रोज-रोज वही घर के छोटे-बड़े काम मानो जिंदगी में कुछ खास है ही नहीं करने को तो आप अपनी कुछ सोसाइटी की सहेलियों के साथ महीने में एक बार किटी पार्टी रख सकती हैं। डांस, फूड, गेम और फिर किटी विनर की रकम यकीनन आपको बहुत ज्यादा खुशी देगी। आप अपनी किटी पार्टी को और भी कई तरीकों से इंटरेस्टिंग बना सकती हैं, जैसे- नए गेम और थीम डिसाइड करके।

दिल को तसल्ली देगी शॉपिंग

घर-गृहस्थी को संभालने वाली आपको तो अच्छे से पता होगा कि आए दिन गृहस्थी में कुछ-न-कुछ घटता-बढ़ता ही रहता है, इसीलिए आप एक लिस्ट बनाने की आदत डालें। उसमें रोज जो चीज खत्म होने वाली हो उसको लिखते जाएं और फिर तैयार हो जाएं शॉपिंग के लिए। यकीन मानिए शॉपिंग से आपको एक अच्छा रिफ्रेशमेंट मिलेगा।

प्लांटिंग से पाएं सुकून

अगर आप नेचर लवर नहीं भी हैं तो भी आपको अपने खाली समय में घर में पौधे लगाना शुरू कर देना चाहिए। ऐसा करना आपको निश्चित ही नेचर लवर बना देगा। आप अपनी छत पर गमलों के साथ-साथ कई टूटे-फूटे टब या फिर बाल्टी में मिट्टी भर कर सब्जी या फूलों के पौधे लगा सकती हैं।

स्किन केयर

खूबसूरत दिखना और हमेशा खूबसूरत बने रहना हर गृहिणी को बेहद पसंद आता है, लेकिन समय न मिलने के चलते आप अपनी स्कीन की केयर नहीं कर पाते हैं जिसके चलते आपकी स्किन डल, ड्राई और टैनिंग से खराब हो जाती हैं। रात को सोने से पहले कुछ स्किन केयर रूटीन को फॉलो करके अपनी स्किन को ग्लोइंग बना सकती हैं।

फ्रेंड्स के साथ आउट ट्रैवलिंग

भागदौड़ भरी जिंदगी में आपको तो खुद की खुशी का समय ही नहीं मिलता है तो आपको अपनी जिंदगी में एक शॉर्ट ब्रेक जरूर लेना चाहिए। अगर आप घूमने-फिरने की काफी शौकिन हैं, आपको नई-नई जगहों पर जाना बेहद ही लुभाता है तो फिर सोचना क्या, आप अपने कुछ फ्रेंड्स के साथ अपने आस-पास के टूरिस्ट स्पॉट पर जरूर जाएं। इससे आप कम समय में काफी तरोताजा महसूस करेंगी।

Leave a comment