Home Decor Ideas: हाऊस वाइफ घर को अपने प्यार और संस्कारों से सजाती है। दुनिया की सबसे मुश्किल जॉब में से एक है एक हाउस वाइफ बनना क्योंकि यह 8,9 घंटे की जॉब न होकर 24 घंटे की ही होती है ऐसे मे भी कुछ हाउस वाइफ अपने लिए थोड़ा बहुत वक्त निकाल लेती हैं। घर गृहस्थी से अगर फुरसत मिल जाए तो हाउस वाइफ खाली समय में घर को सवारने में बड़ी भूमिका निभा सकती हैं। आज हम आपको बताएंगे कि की कैसे समय का सदुपयोग करके घर को स्वर्ग बनाएं।
पुराने फर्नीचर से सजाएं
अगर आप पुराना फर्नीचर बदलने की सोच रही हैं तो आप इन पुरानी कुर्सियों और टेबल को दूसरी तरह से भी इस्तेमाल में ला सकती हैं। पुरानी कुर्सी को बेडसाइड टेबल की तरह यूज कर सकती हैं। इतना ही नहीं केन स्टूल जिसमें छेद हो गया हो उसे ट्रे से ढककर उस पर फ्लावर वास रीडिंग लैंप या अलार्म घड़ी रख सकती हैं।
यह भी देखे-लिविंग रूम को इन 5 स्मार्ट तरीकों से ऑर्गजाइज़ करें
मोमबत्तियों से करें रोशन

मोमबत्तियां घर रौशन करने मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। कई घर में ढेर सारी मोमबत्ती बच जाती हैं जो घर मे इधर उधर पड़ी रहती है तो ऐसे मे फेकने से पहले इनके रियूज का भी ख्याल कर लें। बची हुई मोमबत्ती को कलर मिलाकार किसी स्माल कप में डेकोरेट कर सकतें हैं।
फूलों से सजाएं अपने घरों को
घर की सजावट में फूल काफी मदद करते हैं। घर के ही निकले समान से आप फूल बनकर डेकोर कर सकते हैं। पिस्ता के छिलके या कागज से फूल बनाकर घर को सजा सकती हैं। अगर आपके पास काफी रंग बिरंगे कपड़े के टुकड़े पड़े हैं तो उससे भी फूल बनाकर घर सजा सकती हैं।
मेन गेट डेकोरेशन
किसी के घर की रौनक उसके मेन गेट से ही समझ आ जाती है। दरवाजे के उपर लगे बंदवार ही घर की खुशियां बयां कर देते हैं। बंदनवार को बनाने के लिए घर पर पड़ें पुराने हरे कपड़े और ऊन से एक झालर बना सकती हैं, जो न तो जल्दी खराब होती है न ही ज्यादा खर्चे वाली है। बता दें यह दरवाजे की शोभा बढ़ा देती हैं।
टेरा कोटा क्ले से सजावट

अगर आपको थोड़ा बहुत क्राफ्टिग करना पसन्द है तो आप टेरा कोटा क्ले से घर पर सजावट का सामान बना सकती हैं। इस क्ले से दरवाजे का बंदनवार से लेकर घर की दीवारों तक की सजावट की शो पीस बना सकती हैं। अगर ज्वैलरी का शौक रखती हैं तो यह मिट्टी काफी काम आ सकती हैं।