कूनो नेशनल पार्क की सैर
Kuno National Park Credit: Canva

भारत अपने टूरिज्म को बढ़ाने के लिए लगातार कई बड़े कदम उठा रहा है। अतिथि देवो भवः की मानसिकता वाले देश में अपनी विदेशी तथा देशी पर्यटकों को लुभाने के लिए टूरिज्म के नए आयाम गाढ़े जा रहे हैं। ऐसे में भारत अपनी टूरिज्म पोटेंशियल को हर तरीके से एक्सप्लोर कर रहा है। मध्य प्रदेश में स्थित कूनो नेशनल पार्क भी अब देश विदेश के लोगों को अपनी ओर बेहद रोचक ढंग से खींच रहा है। अगर आप भी भारत के इस अनोखे पार्क को घूमने का मन बना रहे हैं तो इस आर्टिकल में आपको पूरी जानकारी प्राप्त होगी।

क्यों है कूनो नेशनल पार्क खास

Kuno National Park
Kuno National Park

कूनो नेशनल पार्क पहले से ही काफी पर्यटकों को अपनी ओर खींचता था, लेकिन इसकी लोकप्रियता तब और भी ज्यादा बढ़ गई जब 17 सितंबर, 2022 को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने जन्मदिवस के दिन कूनो नेशनल पार्क में नामीबिया से लाए गए चीते छोड़े थे। इस पार्क में आने वाले टूरिस्ट्स के लिए ये चीते ही सबसे बड़े आकर्षण का केंद्र बन रहे हैं। चीतों के भारत में आने के बाद ये बाद विवाद का हॉट टॉपिक बनकर भी उभरे थे, जिसके बाद से चीतों को देखने के लिए इस पार्क में घूमने वालों की तादाद भी लगातार तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में कई पर्यटक यह जानना चाहते हैं कि कूनो नेशनल पार्क में किस तरह से घूमा जा सकता है, आइए इस विषय में जान लेते हैं।

1981 से है ये पार्क

कूनो पार्क मध्य प्रदेश के शियोपुर और मुरैना जिलों में है जिसको वाइल्डलाइफ सैंक्चुरी के तौर पर सन 1981 में स्थापित किया गया था। बता दें कूनो नेशनल पार्क को 2009, में विशेष रूप से चीतों के पुनर्वास स्थल के रूप में विकसित किया गया था, जिसके बाद साल 2018 में इसे नेशनल पार्क घोषित किया गया। अब यह पार्क इसलिए ट्रेंडिंग है क्योंकि अब यहां नामीबिया से नर-मादा चीते लाए गए हैं, जिसके बाद यह देश का पहला चीता रिजर्व पार्क बन चुका है।

कूनो नेशनल पार्क में यह है आकर्षण केंद्र

 Leopard
 Leopard

कूनो नेशनल पार्क सिर्फ अपने चीतों के लिए ही फेमस नहीं है, बल्कि इस पार्क में और भी बहुत से पशु पक्षी हैं जो सैलानियों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं। प्रकृति के पावन वातावरण के बीच में आप कई जानवरों को देख सकते हैं। इस पार्क में तेंदुआ, जंगली सूअर, नील गाय, भेड़िया, सियार, हिरण, सांभर, चिंकारा और कई किस्म के विलुप्त पेड़-पौधे और जड़ी-बूटियां भी मौजूद हैं। बता दें, इस पार्क का विशेष फ्लोरा और फौना काफी खास है।

वर्टिकल गार्डन या ग्रीन वॉल के बारे में सोच रहे हैं, तो ये 6 आइडियाज़ काम के हो सकते हैं

यह है घूमने का सही समय

Attractive Nature
Attractive Nature

कूनो नेशनल पार्क में ज्यादा से ज्यादा टूरिस्ट्स को अट्रैक्ट करने के लिए इसमें घूमने के तरीके को बेहद सरल और सहज बनाया गया है। बता दें कि कूनो नेशनल पार्क में दिन में दो बार जंगल सफारी कराई जाती है। जिसमे से पहली सफारी का समय सुबह यानी 6 बजे से लगभग 9 बजे तक है जबकि दिन की दूसरी जंगल सफारी का समय शाम के 4 बजे से लेकर 6 बजे तक है। इस जंगल सफारी के दौरान आप कई प्रकार के पशु पक्षी और पेड़ पौधे देख सकते हैं।

टिकट ऐसे लें

कूनो नेशनल पार्क में घूमने के लिए टिकट की सुविधा को भी बेहद आसान बनाया गया है। अगर आप कूनो नेशनल पार्क घूमना चाहते हैं तो आप कूनो नेशनल पार्क की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी टिकट ले सकते हैं।
डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने के लिए ऑनलाइन टिकट की सुविधा का प्रावधान किया गया है। इसके अलावा आप पार्क में पहुंचकर भी अपनी जंगल सफारी के लिए टिकट बुक कर सकते हैं। जंगली सफारी का आनंद उठाने के लिए लगभग 840 रुपये पर्सन लगता है, जिसमे टिकट और सर्विस फी इंक्लूड हैं।

मैं रेनुका गोस्वामी, विगत पांच वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। डिजिटल पत्रकारिता में एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और हेल्थ पर लेखन का अनुभव और रुचि है, वर्तमान में गृहलक्ष्मी टीम का हिस्सा हूं। पत्रकारिता में स्नातक...

Leave a comment