बप्पा का है त्योहार, अंकिता लोखंडे से सीखें ट्रेडिशनल लुक्स में ग्लैमर का तड़का लगाना
Traditional Look for Ganpati

Traditional Look for Ganpati: टीवी के साथ ही फिल्मों में भी अपना जलवा दिखाने वालीं अंकिता लोखंडे वेस्टर्न के साथ ही ट्रेडिशनल आउटफिट्स में बहुत ही खूबसूरत लगती हैं। अंकिता वो एक्ट्रेस हैं जो अपनी एक्टिंग स्किल्स के साथ ही अपने शानदार और दमदार ड्रेसिंग स्टाइल के लिए हमेशा लाइम लाइट में रहती हैं। 19 सितंबर को बप्पा का सबसे बड़ा उत्सव गणेश चतुर्थी है। इस गणेश चतुर्थी पर अगर आप भी सबसे अलग और खूबसूरत दिखना चाहती हैं तो अंकिता लोखंडे को फॉलो करना न भूलें।

बनारसी साड़ी में दिखें क्लासिक

38 साल की अंकिता ने साल 2021 में बिजनेसमैन विक्की जैन से शादी की और उनके बाद से वे अक्सर पारंपरिक स्टाइल में नजर आती हैं। हाल ही में अंकिता रॉयल ब्लू कलर की बनारसी साड़ी में नजर आईं। साड़ी का रॉयल कलर और अंकिता के क्लासिक स्टाइल ने उन्हें शानदार लुक दिया। हैवी बॉर्डर वाली इस साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने कुंदन का हैवी नेकलेस और लॉन्ग ईयररिंग्स वियर किए। हाथों में ढेर सारे कुंदन के कड़े पहने। ये आजकल नया ट्रेंड भी है। अंकिता ने अपने हेयर को सेंटर पार्ट से डिवाइड करके वेवी ​लुक दिया और जूड़े को गुलाब के फूलों से सजाया। लाल बिंदी और मांग में सिंदूर से उन्होंने अपना लुक पूरा किया। गणेश चतुर्थी पर आप भी यह लुक अपना सकती हैं।

चुनें इंग्लिश कलर

अंकिता की फैमिली ट्रेडिशनल जैन है। ऐसे में वे अक्सर पूजा आदि धार्मिक कार्यों में हिस्सा लेती हैं। अगर कुछ डिफरेंट लुक चाहती हैं तो आप अंकिता की तरह इंग्लिश कलर की बनारसी साड़ी चुन सकती हैं। इंग्लिश कलर ​इन दिनों ट्रेंड में हैं। ये बहुत हैवी नहीं लगते लेकिन आपको क्लासिक लुक देते हैं। इसके साथ अंकिता ने मल्टी कलर स्टोन का डायमंड नेकलेस वियर किया।  हाथों में ढेर सारी गोल्डन चूड़ियां वियर कीं। इसके साथ अंकिता ने हाई पफ स्टाइल की हेयर स्टाइल बनाई। हमेशा की तरह उन्होंने लाल​ बिंदी से लुक कंप्लीट किया।

सूट करेगा आप पर सूट

गणेश चतुर्थी पर कुछ डिफरेंट दिखने का मन है तो आप अनारकली सूट चुन सकती हैं। कोई भी डार्क कलर का सूट आपको क्लासिक लुक देगा। अंकिता की तरह आप रेड कलर का सूट भी पसंद कर सकती हैं। इसके साथ हैवी नेकलेस वियर करके और डेवी मेकअप करके आप फेस्टिव लुक पा सकती हैं।

चुनें लाइट कलर का लहंगा

Traditional Look for Ganpati
If you want a glamorous and simple look, then you can choose any light colored lehenga for this special festival.

ग्लैमरस और सिंपल लुक चाहती हैं तो कोई भी लाइट कलर का लहंगा आप इस खास उत्सव के लिए चुन सकती हैं। इसके लिए अंकिता का यह व्हाइट एंड इंडिगो कलर का लहंगा परफेक्ट उदाहरण है। इस तरह के लहंगे आपको बेहद खूबसूरत लुक देंगे। खास बात यह है कि ये ज्यादा हैवी नहीं होते, जिसके कारण आप इन्हें आसानी से कैरी कर पाएंगी।

प्रिंटेड साड़ी में भी दिखें गॉर्जियस

जरूरी नहीं है कि फेस्टिव लुक पाने के लिए आप हमेशा हैवी साड़ी ही वियर करें। कभी कभी आप सिंपल साड़ी पहनकर भी गॉर्जियस दिख सकती हैं, जैसे कि अंकिता। अंकिता ने रेड कलर की प्रिटेंड साड़ी को ग्लैमरस लुक देने के लिए हैवी नेकलेस और मेकअप का यूज किया है। साथ ही ब्लाउज का डीप नेक और पफ स्लीव्स इसे शानदार लुक दे रही हैं।

साउथ कॉटन साड़ी करें ट्राई

आप साउथ कॉटन की साड़ी ट्राई कर सकती हैं।
You can try South cotton saree.

इन दिनों काफी गर्मी पड़ रही है। ऐसे में गणेश चतुर्थी पर अगर आप कुछ ऐसा वियर करना चाहती हैं, जो ट्रेडिशनल लुक भी दे और कंफर्टेबल भी लगे तो आप साउथ कॉटन की साड़ी ट्राई कर सकती हैं। अंकिता ने पर्पल एंड पिंक शेड की साड़ी चुनी है। इसे हैवी लुक देने के लिए उन्होंने हैवी नवरत्न नेकलेस और स्टर्ड ईयररिंग्स वियर किए। साथ में ढेर सारी पिंक चूड़ियां वियर कीं। ट्रेडिशनल स्टाइल में डेयर डू कर फूल लगाए और हैवी मेकअप से लुक कंप्लीट किया।

चिकनकारी साड़ी में दिखें एलिगेंट

अगर आप ट्रेडिशनल के साथ ही मॉर्डन भी नजर आना चाहती हैं तो आप अंकिता का यह लुक अपना सकती हैं। चि​कनकारी वर्क ​इन दिनों काफी ट्रेंड में है। ऐसे में आप भी चिकनकारी साड़ी चुन सकती हैं। हालांकि सफेद कलर के अलावा कोई अन्य रंग चुनने की कोशिश करें। साथ में पहने हैवी नेकलेस पहने और आप ग्लैमर दिखने को तैयार हैं।

अपनाएं महाराष्ट्रीयन लुक

वैसे तो गणेशोत्सव पूरे भारत में ही जोरशोर से मनाया जाता है। लेकिन महाराष्ट्र में इसे बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। ऐसे में आप गणेश चतुर्थी पर महाराष्ट्रीयन लुक भी अपना सकती हैं। इसके लिए आपको महाराष्ट्रीयन स्टाइल में नौवारी साड़ी पहननी होगी। साथ में महाराष्ट्रीयन स्टाइल की नथ और गले के हार भी वियर करने होंगे। हाथों में ढेर सारी चूड़िया पहनकर आप बिलकुल अलग लुक पा सकती हैं।

हैंडलूम साड़ी है अच्छा ऑप्शन

हैंडलूम साड़ियां दिखने में भले ही सिंपल हों, लेकिन ये आपको हमेशा क्लासिक और रॉयल लुक देती हैं। ऐसे में आप भी अंकिता की तरह हैंडलूम साड़ी को इस खास त्योहार के लिए चुन सकती हैं। इसके साथ थोड़ा सा मेकअप, लॉन्ग ईयररिंग्स और बिंदी लगाकर आप सिंपल और सोबर लुक पा सकती हैं, वो भी ट्रेडिशनल अंदाज में।

चंद्रहार साड़ी में दिखें चांद सी खूबसूरत

अंकिता लोखंडे का साड़ियों का कलेक्शन शानदार है। गर्मियों में कंफर्टेबल लुक चाहती हैं तो आप भी अंकिता की तरह बनारसी साड़ी चंद्रहार चुन सकती हैं। वार्प एन वेफ्ट की ओर से डिजाइन की गई इस बनारसी कॉटन सिल्क साड़ी में आपको गर्मी भी नहीं लगेगी और रॉयल भी ​नजर आएंगी। इसे शहतूत के रेशम से बनाया गया है। हर बार की तरह इस बार भी अंकिता ने अपनी ज्वैलरी पर खास ध्यान दिया है। आप भी यह ट्रिक अपनाकर शानदार लुक पा सकती हैं।

बन जाएं गोल्डन गर्ल  

गोल्डन कलर एक ऐसा रंग है जो हर​ स्किन टोन पर सूट होता है। अगर आप इस गणेश चतुर्थी पर हैवी लुक चाहती हैं तो फिर आपको गोल्डन साड़ी चुननी चाहिए। जरूरी नहीं है कि आप बनारसी साड़ी ही चुनें। आजकल आपको कॉटन चंदेरी से लेकर साटन और क्रेप में भी गोल्डन साड़ी के ढेर सारे विकल्प मिल जाएंगे। इसके साथ आप भी अंकिता की तरह क्लासिक ब्लाउज सिलवाएं और हैवी ज्वेलरी वियर करें। यकीन मानिए आपका यह लुक सबके दिल को छू जाएगा।

मैं अंकिता शर्मा। मुझे मीडिया के तीनों माध्यम प्रिंट, डिजिटल और टीवी का करीब 18 साल का लंबा अनुभव है। मैंने राजस्थान के प्रतिष्ठित पत्रकारिता संस्थानों के साथ काम किया है। इसी के साथ मैं कई प्रतियोगी परीक्षाओं की किताबों की एडिटर भी...