Super Stylish Looks of Zaan Khan : क्यों उत्थे दिल छोड़ आया, नामकरण, प्यार हो गया जैसे मशहूर टीवी सीरियल्स में नजर आ चुके एक्टर ज़ान खान इन दिनों इंस्टाग्राम पर तहलका मचा रहे हैं। बेहद स्मार्ट दिखने वाले इस एक्टर ने जहां सोशल मीडिया पर अपने फैशन ब्लॉगिंग से आग लगा रखी है, वहीं आप भी इनके इस खास आउटफिट गैलरी से अपने लिए इंस्पिरेशन ले सकते हैं। अक्सर लड़के कैजुअल और फॉर्मल में ज्यादा चॉइस नहीं कर पाते, ऐसे में ज़ान के ये पांच आउटफिट्स आपको खास इंस्पो देंगे और इनको ट्राई करने से आप खुद को रोक नहीं पाएंगे। आइए जानते हैं मिस्टर खान के टॉप फाइव कैजुअल एंड फॉर्मल लुक्स।
Read More : संजय गगनानी के फंकी लुक्स सबको आ रहे बेहद पसंद, आप भी कर सकते हैं ट्राई: Sanjay Gagnani Funky Looks
सुपर स्टाइलिश जान खान से लें आउटफिट इंस्पिरेशन और हर जगह दिखें अट्रैक्टिव : Super Stylish Looks of Zaan Khan
फॉर्मल एक्स्ट्रावैगांजा
कोई ऑफिस मीटिंग हो, जॉब इंटरव्यू या फिर शादी का फंक्शन, अगर आप फॉर्मल लुक लेना चाहते हैं, तो जान का ये खास लुक आपको बेहद पसंद आने वाला है। इस सिंपल से थ्री पीस सूट लुक में ज़ान ने बादामी कलर का एक ब्लेजर स्ट्रेट पेंट के साथ कैरी किया, जबकि उनके इस आउटफिट का लुक एन्हांस करने के लिए उन्होंने व्हाइट शर्ट, मेहरूम टेक्सचर्ड टाई और ब्लू रेड कॉम्बो का वेस्ट जैकेट पेयर किया। ब्लैक लोफर स्टाइल फॉर्मल शूज ने जान के इस फॉर्मल आउटफिट में चार नहीं बल्कि अनगिनत चांद लगा दिए।
एलिगेंस इन फॉर्मल
फॉर्मल्स में हर कोई बेहद मैच्योर और एलिगेंट नजर आता है। ऐसे में अगर आप भी ऐसे खास फॉर्मल ट्राई करना चाहते हैं, जिनमे आप सिंपल और एलिगेंट नजर आएं तो ये फॉर्मल कॉम्बो आपको खास पसंद आएगा। शीतल पटेल द्वारा डिजाइन आउटफिट कॉम्बो में ज़ान ने एक वाईन शेड ब्लेजर और ट्राउजर को मेहरूम टाई और रेड टेक्सचर्ड वेस्ट कोट के साथ पेयर किया। ज़ान का ये ओवरऑल लुक टेन ऑन टेन है। आप इस खास लुक को अपनाकर फंक्शन में खास और एलिगेंट नजर आ सकते हैं।
फॉर्मुअल
फॉर्मल और कैजुअल का ये मिला जुला स्वरूप भी ज़ान खान पर खूब जचा। इस खास अटायर में आग लगाते हुए ज़ान ने एक ब्लैक कलर का फार्मों कैजुअल ब्लेजर कैरी किया। ब्लैक ट्राउजर और ब्लैक राउंड नेक टी के साथ पेयर किया गया ये आउटफिट ओवरऑल बेहद कूल, क्लासी और फंकी नजर आ रहा है। अगर आप फॉर्मल और कैजुअल के बीच कुछ खोज रहे हैं, तो फॉर्मल और कैजुअल का ये मिलाजुला स्वरूप फॉर्मुअल आप बेहद पसंद करने वाले हैं।
Read More :यह कोरियन ज्वेलरीज कर रही हैं मार्केट में खूब ट्रेंड, आप भी करें ट्राई: Trendy Korean Jewellery
व्हाइट की हाइट
व्हाइट कलर के आउटफिट्स दिखने में सोबर और पीसफुल लगते हैं। इन आउटफिट्स को ट्राई कर आप भी ज़ान की तरह आग लगा सकते हैं। व्हाइट ट्राउजर को हाफ स्लीव ब्लेजर कोलर्ड शर्ट के साथ पेयर करते हुए ज़ान ने अपनी तस्वीर इंस्टा पर साझा की थी, जिसमे वो काफी कूल नजर आ रहे थे। आप भी उनके इस आउटफिट से इंस्पिरेशन ले सकते हैं। इसके अलावा आप क्रोसिया या टेक्सचर्ड शर्ट भी ट्राई कर सकते हैं।
काओबॉय
जान का यह काओबॉय लुक दिखने में बेहद खास है। ब्लैक स्ट्रिप्ड शर्ट, व्हाइट ट्राउजर, ब्लैक हैट और गॉगल का ये बेहद खास कॉम्बो काफी कूल, कैजुअल और फंकी नजर आ रहा है। अगर आप चाहें तो ज़ान के इस खास काओबॉय अवतार से इंस्पायर होकर भी अपना आउटफिट चुन सकते हैं। इसमें न सिर्फ आप अलग और हटकर दिखेंगे, बल्कि साथ ही आपका यूनिक ड्रेसिंग स्टाइल हर किसी को बेहद पसंद आएगा। आप इस आउटफिट को जरूर ट्राई करें।