Trendy Korean Jewellery: ज्वेलरी सदा से ही महिलाओं की पहली पसंद रही है। और रहे भी क्यों ना, ज्वेलरी के बिना श्रृंगार अधूरा जो रहता है। पहले जमाने में गोल्ड, सिल्वर आदि मैटल्स से बनी ज्वेलरीज का ट्रेंड था लेकिन आज इस बदलते युग में सोने, चांदी आदि से बने गहने बस शादी-विवाह जैसे फंक्शंस तक ही सीमित रह गए हैं। खास तौर पर आजकल की न्यू जैनरेशन का रुझान इस सबसे अलग हटकर आर्टिफिशियल ज्वेलरी की तरफ आया है।
इसका एक मेन रीजन है इनका ट्रेंडी लुक और पॉकेट फ्रेंडली प्राइस। आजकल हमारे देश में जैसे जैसे कोरियन गानों और कोरियन सीरियलस का क्रेज बढ़ रहा है, वैसे वैसे कोरियन ज्वेलरीज भी खूब ट्रेंडिंग में हैं। तो आज हम आपको बताने वाले हैं कुछ ऐसी ही पॉकेट फ्रेंडली कोरियन ज्वेलरी के बारे में जो आपको बेहद पसंद आएंगी।
यह भी देखे-आपके लुक को पूरी तरह चेंज कर देंगी ये हेयर स्टाइल, आप दिखेंगी ब्यूटिफुल: Celebrity Hairstyle
स्टाइलिश लुक के लिए करें सुपर ट्रेंडी और कूल कोरियन ज्वेलरीज ट्राई : Trendy Korean Jewellery
पर्ल-टैसल्ड चेन
पर्ल ज्वेलरीज सदाबहार होती हैं, कभी आउट ऑफ फैशन ना होने वाली यह ज्वेलरी पहनने वाले को बेहद ही क्लासी बनाती हैं, अगर आप भी कुछ सिंपल-सोबर लेकिन सुंदर सा नेक पीस कैरी करना चाहती हैं तो यह पर्ल-टैसल्ड चेन आपके लिए एक उम्दा ऑप्शन है। लाइट मेकअप के साथ यह चेन आपको बहुत ही क्लासी लुक देने वाली है। आप इसे मीशो ऐप से परचेज़ कर सकते हैं जहाँ इसका प्राइस केवल 169 रुपये है। इसके साथ आपको दो सिम्पल पर्ल इयररिंग्स भी मिलते हैं जो आपके लूक को और इन्हांस करदेंगे।
मरमेड इयररिंग्स
बरेली वाला झुमका तो पुराना हो गया अब उस झुमके को टक्कर देने आ गये हैं, कोरियन झुमके। लाइट कलर और स्टाइलिश डिज़ाइन से लैस यह झुमके देखने वाले का दिल पहली ही नज़र में जीत लेंगे और इनका लाइट वेट होना बनाता है इनको और भी खास। मीशो ऐप पर यह मिलेंगे आपको केवल रूपीज़ 250 में, तो इस एक्साइटिंग डील का फायदा उठाना ना भूलें।
डेजी चेन
रोज़ गोल्ड शेड और डेज़ी फ्लावर के पेंडेंट वाली यह बेहतरीन चेन एक परफेक्ट ज्वेलरी है। डबल चेन होने के साथ साथ इसकी क्वालिटी और शाइन आपके लुक्स में चार चाँद लगा देगी। वैसे भी आजकल रोज़ गोल्ड काफी ट्रेंडिंग में है। इस चेन का बजट में होना भी इसको लेने की एक मुख्य वजह बन जाती है। मीशो ऐप पर आपको यह चेन केवल 160 रूपीज़ में मिल जाएगी।
यह भी देखे-इन खूबसूरत गोल्डन चूड़ियों का इस्तेमाल करके बढ़ा सकते हैं अपने हाथों की खूबसूरती: Golden Bangles
लेसी पर्ल इयररिंग्स
बहुत हैवी इयररिंग्स पहनने का ज़माना गया, आजकल मिनिमल और क्लासी दिखने वाले इयररिंग्स ही ट्रेंड में हैं, लाइट से पेंडेंट या चेन के साथ कैरी करने पर यह लेसी पर्ल इयररिंग्स आपके लुक को और एन्हांस कर देंगे। आप इसे प्लेन व्हाइट शर्ट और डेनिम स्कर्ट के साथ कैरी करेंगी तो बेहद ही सुंदर लगेंगी। मीशो ऐप पर यह आपको मिलेंगे मात्र रूपीज़ 200 में।
पिंक इयररिंग्स
क्यूट से दिखने वाले यह हार्ट-शेपड इयररिंग्स एक ‘मस्ट हैव’ एक्सेसरी है, आप इसे टॉप्स, टीशर्ट्स आदि किसी भी केसुअल वियर के साथ कैरी कर सकती हैं। इसका प्राइस है केवल 200 रुपये। मीशो ऐप पर आपको यह इजीली मिल जाएगा।