Bags Care Tips: किसी भी महिला का पहला इंप्रेशन सिर्फ कपड़ों से ही नहीं उसके हैंडबैग से भी सामने वाले पर पड़ता हैै। आपका हैंडबैग और उसका रखरखाव आपके पर्सनालिटी को दिखाता है। ऐसे में बेहद जरूरी है कि हम अपने हैंडबैग्स की केयर करें। वैसे भी इन दिनों हैंडबैग काफी महंगे आते हैं। वहीं किसी बड़े लग्जरी ब्रांड का हैंडबैग लेना मानो ज्वेलरी लेने जैसा महंगा हो गया है। चलिए जानते हैं कि कैसे हम अपने हैंडबैग्स की केयर करें कि वे सालों साल तक हमारे साथ रहें।
हैंडबैग को स्टोर करते समय दें ध्यान

अपने हैंडबैग्स को हमेशा बहुत सावधानी से स्टोर करें। हैंडबैग को एसिड मुक्त टिश्यू पेपर या फिर बैग के बॉक्स में ही रखें। अगर आपके पास एसिड मुक्त टिश्यू या बॉक्स नहीं है तो किसी पुरानी मुलायम टी-शर्ट में बैग को रखें। अक्सर महिलाएं हैंडबैग्स में पेपर भरकर रखती हैं, लेकिन यह उनकी गलती है। क्योंकि पेपर इंक छोड़ सकते हैं। इसलिए इनमें पुराने मुलायम कपड़े या स्वेटर भर दें। बैग की चेन लिंक भी इसी के अंदर रखें, जिससे लेदर खराब न हो। बैग को हमेशा ऐसी जगह रखें जहां सूरज की रोशनी और धूल सीधे नहीं आती हो। बैग को हमेशा समतल सतह पर रखें।
हैंडबैग को नमी से बचाना जरूरी

आपने गौर किया होगा कि नए हैंडबैग के साथ हमेशा सिलिका जेल का एक छोटा सा पाउच आता है। यह पाउच बैग को अतिरिक्त नमी से बचाता है। इसलिए आप इस पाउच को कभी भी न फेंके। जब भी आप बैग को यूज करने के बाद वापस रखें तो उसमें पाउच को रखें। अपने बैग्स ही नहीं कपड़ों को भी अगर आप नमी से बचाना चाहते हैं तो डीह्यूमिडिफ़ायर का घर में उपयोग करें। यह कपड़ों और बैग्स को नमी से बचाने का शानदार तरीका है। अगर फिर भी आपके बैग में फफूंदी लग गई है तो आप उसे एक मुलायम कपड़े से साफ करें और फिर उसे 24 घंटे के लिए हवा में रहने दें।
कलर ट्रांसफर से बचें

रंगीन लेदर हैंडबैग को स्टोर करते समय अतिरिक्त सावधानी बरतें। इन्हें गीले कपड़े या गीली सतह के संपर्क में ना लाएं, इससे इसकी डाई निकल सकती है। ये आपके कपड़ों पर भी दाग लगा सकता है। इसलिए इन्हें ड्राई जगह पर स्टोर करें।
नियमित रूप से करते हैं बैग्स का उपयोग
कई बार ऐसा होता है कि कोई एक हैंडबैग हमें इतना पसंद होता है कि हम दूसरे बैग्स को यूज करना ही भूल जाते हैं। लेकिन ऐसा करना गलत है। हम चाहे बैग्स को कितना भी संभाल लें, लेकिन अगर हमने उन्हें यूज करना बंद कर दिया है तो ऐसे में उनका लेदर सूखना शुरू हो जाएगा। इसलिए नियमित रूप से अपने सभी बैग्स को यूज करें। ध्यान रखें हैंडबैग में कभी भी बहुत ज्यादा सामान न भरें, इससे उनकी शेप खराब हो सकती हैं। साथ ही उनके लेदर को भी नुकसान होता है।