आप भी कर सकते हैं इन कोरियन हेयर स्टाइल का इस्तेमाल और पा सकते हैं ट्रेंडी लुक : korean hairstyle
अगर आप भी किसी शादी या पार्टी में जा रहे हैं या फिर रोज कि जिंदगी में कोरियन हेयर स्टाइल का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इस तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं।
Korean Hairstyle: आज के समय में कोरियन का क्रेज बहुत ही ज्यादा बढ़ गया है। चाहे फिर वह स्किन केयर रूटीन में हो या फिर हेयर स्टाइल में या फिर आउटफिट में बॉलीवुड हो या हॉलीवुड सभी लोग कोरिया के सीरियल या फिर सीरीज देखना बहुत ही ज्यादा पसंद करते हैं।
अगर आप भी किसी शादी या पार्टी में जा रहे हैं या फिर रोज कि जिंदगी में कोरियन हेयर स्टाइल का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इस तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे बनाने में बहुत ही कम मेहनत और समय लगता है इसके जरिए आप ट्रेंडी लुक पा सकते हैं।
Also read: Ponytail Hairstyle: पोनीटेल नहीं, अब बनाएं ट्विस्टेड पोनीटेल हेयरस्टाइल
ट्राई करें लो पोनीटेल हेयरस्टाइल

यह कोरियन का फेमस हेयर स्टाइल है जिसे आप इस्तेमाल कर सकते हैं अगर आपके बालों में तेल लगा हुआ है तब भी आप इसे आसानी से बना सकते हैं। इसे बनाने के लिए बालों को अच्छी तरह सुलझा ले। फिर बालों को कॉम्ब करके मिडिल पार्टिंग में बांट दे। अब सारे बालों को पीछे ले जाकर पोनीटेल बना ले। इस पोनीटेल में आप स्लीक से लेकर वेव्स लुक्स क्रिएट कर सकते हैं। इस तरह से आपका हेयर स्टाइल बन जाता है और यह बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लगता है।
इस्तेमाल करें रिबन हेयर स्टाइल

बन हेयरस्टाइल बहुत ही ज्यादा बड़ा और पारंपरिक हेयर स्टाइल होता है इसका इस्तेमाल भारत के साथ कोरिया में भी बहुत ज्यादा किया जाता है जिसे रिबन लगाकर बनाया जाता है। इस हेयर स्टाइल को बनाने के लिए लो बन बनाने के लिए बालों की ऑफ सेंटर पार्टिंग कर लें। आप अपने फेस के हिसाब से भी पार्टीशन कर सकते हैं। आप बीच या फिर साइड की पार्टीशन भी कर सकते हैं। अब अपने बालों को स्ट्रेट भी कर लें। अब सभी बालों को पीछे की तरफ ले जाए और रोल करें और स्कैल्प के सेन्टर में जाकर पिन से टक कर लें। इस रोल पर अच्छी तरह से हेयर स्प्रे का इस्तेमाल करें और रिबन भी लगाएं। इससे बाल सेट हो जाते हैं। बन एक्सटेंशन का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
मेसी टॉप नोट हेयरस्टाइल का करें इस्तेमाल

अगर आपके हेयर शॉर्ट है या फिर छोटे बाल पसंद है तो आप इस तरह का हेयर स्टाइल बना सकते हैं। यह दुनिया भर में बहुत ही ज्यादा फेमस है। इस ट्रेंड को कई इंडियन सिलेबस ने भी फॉलो किया है और यह हर तरह के आउटफिट के साथ बनाया जा सकता है। इसे बनाने के लिए बालों को सुलझा लें और पीछे की तरफ हाफ पोनीटेल बनाएं। पोनीटेल के दो पार्ट कर लें। अब पोनीटेल को बराबर हिस्सों में बांटने के बाद दोनों साइड के बालों को ट्विस्ट करके ब्रेड्स बना ले। इससे आपका रोज बन हेयर स्टाइल और भी ज्यादा खूबसूरत लगता है। दोनों साइड के ब्रीड्स बनाने के बाद उन्हें गोल घुमा घुमा कर जुड़ा जैसा बना लें। जुड़े को बॉबी पिन से सेट कर ले। आप चाहे तो बालों को कर्ल भी कर सकते हैं। यह हेयर स्टाइल लंबे समय तक रखने के लिए आप हेयर स्प्रे का इस्तेमाल करें।
इस तरह से आप कोरियन हेयर स्टाइल बना सकते हैं और ट्रेंडी लुक पा सकते हैं। आज के समय में कोरियन हेयर स्टाइल बहुत ही ज्यादा ट्रेंड में है और फेमस भी है।
