Ponytail Hairstyle
Ponytail Hairstyle

Ponytail Hairstyle: पोनीटेल एक ऐसा हेयरस्टाइल है, जो एक बेहद ही सिंपल हेयरस्टाइल है। अमूमन महिलाएं जब जल्दी में होती हैं या फिर बालों को अलग से स्टाइल करने का मन नहीं करता है तो ऐसे में महिलाएं पोनीटेल बनाती हैं। हो सकता है कि आपको पोनीटेल हेयरस्टाइल बोरिंग लगता हो। लेकिन वास्तव में ऐसा नहीं है। पोनीटेल एक ऐसा हेयरस्टाल है जो बेहद ही वर्सेटाइल है और इसलिए अगर आप चाहें तो ऐसे में पोनीटेल हेयरस्टाइल को कई तरीकों से बनाया जा सकता है।

इतना ही नहीं, पोनीटेल हेयरस्टाइल की मदद से हर दिन एक न्यू लुक क्रिएट किया जा सकता है। अगर आप पोनीटेल हेयरस्टाइल लुक को एक नेक्स्ट लेवल पर ले जाना चाहती हैं तो ऐसे में आप ट्विस्टेड पोनीटेल बनाएं। ट्विस्टेड पोनीटेल आपकी सिंपल व प्लेन पोनीटेल हेयरस्टाइल को खास व अलग बनाती है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको एक नहीं, बल्कि कई अलग-अलग तरीकों से ट्विस्टेड पोनीटेल बनाने के तरीकों के बारे में बता रहे हैं, जो यकीनन आपको भी पसंद आएंगे-

ट्विस्टेड लो पोनीटेल हेयरस्टाइल

Ponytail Hairstyle
Twisted Low Ponytail

यह एक ऐसा हेयरस्टाइल है, जो बेहद सिंपल है और इसे बनाना भी बेहद ही आसान है। इसके लिए आपको बस इतना करना है कि आप सबसे पहले बालों को कॉम्ब करें। इसके बाद आप चाहें तो बालों की पार्टिंग करें, अन्यथा आप हेयर पार्टिंग किए बिना भी पोनीटेल हेयरस्टाइल बना सकती हैं। आप लो पोनीटेल बनाएं। अब इसके बाद आप पोनीटेल हेयर के बीच में हल्का गैप करें। अब आप अपने पोनीटेल हेयर को फ्लिप करें। बस आपका ट्विस्टेड पोनीटेल हेयरस्टाइल बनकर रेडी है।

डबल ट्विस्टेड पोनीटेल हेयरस्टाइल

Ponytail Hairstyle
Double Twisted Ponytail

यह एक ऐसा हेयरस्टाइल है, जिसमें आप डबल पोनीटेल बनाती हैं और उसे डबल ट्विस्टेड लुक दे सकती हैं। इसके लिए आप बालों को कॉम्ब करें। इसके बाद बालो की ईयर टू ईयर पार्टिग करें। अब आप इन हेयर को रबर लगाकर पोनीटेल बनाएं। इसके बाद, आप पोनीटेल हेयर के बीच गैप करें और उसे फ्लिप करके ट्विस्टेड पोनीटेल लुक दें। इसके बाद, आप बचे हुए बालों से भी पोनीटेल बनाएं। इस पोनीटेल में आप पहले वाले पोनीटेल हेयर को भी शामिल करें। अब डबल ट्विस्टेड पोनीटेल बनाने के लिए एक बार फिर से पोनीटेल हेयर के बीच गैप करें और फिर उसे फ्लिप करें। बस आपका डबल ट्विस्टेड पोनीटेल लुक रेडी है।

साइड ट्विस्टेड पोनीटेल हेयरस्टाइल

Ponytail Hairstyle
Side Twisted Ponytail

यह एक डिफरेंट हेयरस्टाइल है और अगर आप अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंटल होना चाहती है तो साइड ट्विस्टेड पोनीटेल हेयरस्टाइल बना सकती हैं। इसके लिए आप पहले बालों को कॉम्ब करें। अब आप बालों के एक एंड्स से बालों को ट्विस्ट करती जाएं। इसके बाद, आप बालों को ट्विस्ट करते हुए दूसरे एंड तक लेती जाएं। अब आप दूसरे साइड पर बालों को रबर लगाएं और फिर पोनीटेल बनाएं। आपका हेयरस्टाइल रेडी है।

स्लीक लो ट्विस्टेड पोनीटेल हेयरस्टाइल

Ponytail Hairstyle
Low Twisted Ponytail

आमतौर पर महिलाएं पोनीटेल को केजुअल्स में बनाना पसंद करती हैं। लेकिन अगर आप किसी पार्टी में पोनीटेल बना रही हैं तो ऐसे में आप इस तरह से स्लीक लो ट्विस्टेड पोनीटेल हेयरस्टाइल बना सकती हैं। इसके लिए आप पहले बालों को कॉम्ब करें। इसके बाद आप हेयरस्प्रे की मदद से बालो को सेट करें। अब आप दोनों एंड्स से बालों को छोड़ दें और अन्य हेयर की मदद से स्लीक लो पोनीटेल बनाएं। अब दोनों साइड से हेयर को रैप करते हुए पोनीटेल को ट्विस्टेड लुक दें। आपका हेयरस्टाइल रेडी है।

फ्रंट ट्विस्टेड पोनीटेल हेयरस्टाइल

Ponytail Hairstyle
Front Twisted Hairstyle

यह एक हेयरस्टाइल है, जो आपको पार्टी में एक स्मार्ट लुक देता है। इसके लिए, आप पहले बालों को कॉम्ब करें। इसके बाद, आप कर्लर की मदद से बालों को लाइट कर्ल लुक दें। अब आप फ्रंट से थोड़े-थोड़े बाल लेते हुए उसे ट्विस्ट करते जाएं। आप फ्रंट एरिया के सभी हेयर को इस तरह ट्विस्टेड लुक दें। अब आप अंत में सारे बालों को एक साथ लेकर पोनीटेल बनाएं। आप रबर की मदद से इसे सिक्योर करें। अंत में, आप रबर को हाइड करने के लिए उसे बालों की मदद से रैप कर सकती हैं।

ट्विस्टेड बबल पोनीटेल हेयरस्टाइल

Ponytail Hairstyle
Twisted Bubble Hairstyle

यह एक क्विक हेयरस्टाइल है, लेकिन आपके बालों को एकदम डिफरेंट लुक देता है। इसके लिए आप पहले बालों को कॉम्ब करें और उन्हें हल्का मैसी लुक देते हुए साइड पोनीटेल बनाएं। हालांकि, हेयरस्टाइल को एक बबल लुक देने के लिए आप एक साइड से बालों को पोनीटेल में शामिल ना करें। अब आप बचे हुए हेयर की मदद से पोनीटेल को बबल लुक दें। यह हेयरस्टाइल मैसी लुक में अच्छा लगता है।

साइड ब्रेड ट्विस्टेड पोनीटेल हेयरस्टाइल

Ponytail Hairstyle
Side Braid Twisted Hairstyle

अगर आप ब्रेड के साथ पोनीटेल हेयरस्टाइल को मिक्स एंड मैच करके बनाना चाहती हैं तो इस हेयरस्टाइल को बनाया जा सकता है। इस हेयरस्टाइल को बनाने के लिए आप पहले बालों को कॉम्ब करें और फिर साइड पार्टिंग करें। अब आप अपने साइड हेयर से बालों की फ्रंट ट्विस्टिंग करें। इसे पीछे ले जाकर आप पिन की मदद से सिक्योर करें। अब आप इन बालों में रबर लगाएं और पोनीटेल बनाएं। लेकिन अभी दूसरी साइड के हेयर ओपन हैं। इन्हीं बालों की मदद से हम पोनीटेल को ट्विस्टेड लुक देंगे। इसके लिए आप रबर लगाए हुए पोनीटेल हेयर के उपर इन्हें ट्विस्ट करते हुए रैप लुक दें। बालों को सिक्योर करने के लिए आप पिन की मदद लें। बस आपका साइड ब्रेड ट्विस्टेड पोनीटेल हेयरस्टाइल बनकर रेडी है। जब आप अपने बालों के साथ कुछ अलग करना चाहें तो ऐसे में यह साइड ब्रेड ट्विस्टेड पोनीटेल हेयरस्टाइल बना सकती हैं।

तो अब आप ट्विस्टेड पोनीटेल हेयरस्टाइल को किस तरह बनाना पसंद करेंगी? यह हमें फेसबुक पेज के कमेंट सेक्शन में अवश्य बताइएगा।

मैं मिताली जैन, स्वतंत्र लेखिका हूं और मुझे 16 वर्षों से लेखन में सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया में 9 साल से अधिक का एक्सपीरियंस है। मैं हेल्थ,फिटनेस, ब्यूटी स्किन केयर, किचन, लाइफस्टाइल आदि विषयों पर लिखती हूं। मेरे लेख कई प्रतिष्ठित...

Leave a comment