आपके लुक को पूरी तरह चेंज कर देंगी ये हेयर स्टाइल, आप दिखेंगी ब्यूटिफुल: Celebrity Hairstyle
Celebrity Hairstyle

Celebrity Hairstyle: किसी शादी, पार्टी, फंक्शन, हाॅलिडे, आउटिंग, डिनर डेट या फिर ड्राइव पर जाने के दौरान आप कौनसा आउटफिट चुनती हैं यह बहुत ही इंपॉर्टेंट है। लेकिन आउटफिट के साथ सही हेयर स्टाइल चुनना भी बेहद जरूरी है। हेयर स्टाइल को बनाते समय आप न सिर्फ अपने आउटफिट का ध्यान रखें, बल्कि अपने फेस कट के अनुसार भी इसका चयन करें। साथ में ट्रेंड को फॉलो करना भी जरूरी है, क्योंकि सही हेयरस्टाइल आपका पूरा लुक चेंज कर सकती है। 

सोनम की तरह स्लीक बन करें ट्राई  

सोनम कपूर बॉलीवुड की उन एक्ट्रेसेज में से हैं जो हमेशा कुछ न कुछ नया ट्राई करने में विश्वास रखती हैं। सोनम अकसर अपनी हेयर स्टाइल में भी बदलाव करती रहती हैं, लेकिन उनकी सबसे फेवरेट स्टाइल है बन। बन के कारण सोनम का चेहरा और सभी एक्सेसरीज साफ नजर आती हैं। स्टाइलिंग जेल और हेयर स्प्रे से बालों को सेंटर पार्ट में डिवाइड किया गया है। और पीछे टाइट बन बनाया गया है। कुल मिलाकर यह एक ऐसी हेयर स्टाइल है, जो पार्टी, शादी और फंक्शन के लिए बेस्ट है।

आपके लिए टिपः अगर आपका चेहरा पतला और लंबा है, तब ही आप ऐसी हेयर स्टाइल चुनें। अगर आपका फेस ओवल या गोल है या फिर हैवी है तो ये हेयरस्टाइल आपके लुक को खराब कर सकती है। इसके कारण आपका फेस भारी नजर आएगा।  

माधुरी दीक्षित का टेक्सचर्ड बन

बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेसेज में से एक माधुरी दीक्षित जो भी हेयर स्टाइल चुनती हैं, वो उन पर सूट करती है। हालांकि दो हेयर स्टाइल ऐसे हैं जो यह ब्यूटिफुल एक्ट्रेस सबसे ज्यादा पसंद करती है। एक ओपन कर्ल हेयर और दूसरा टेक्सचर्ड बन। आप माधुरी को अक्सर इस हेयरस्टाइल में देखेंगी। यह एक ऐसा बन है जो आपके फेस को न्यू लुक देगा। यह हेयर स्टाइल बनाना आसान है। सबसे पहले आप हेयर  टेक्सचराइजिंग प्रोडक्ट लगाकर अंगुलियों से बालों में वॉल्यूम दें। लेयर्स बनाने के लिए अपने बालों को ऊपर से  बैंक कॉम्ब  करें और लो बन बनाएं।

आपके लिए टिपः किसी भी हैवी लहंगे, ड्रेस और साड़ी के साथ टेक्सचर्ड बन हमेशा अच्छा लगेगा। अगर आपका फेस हैवी भी है तो भी यह बन आप पर अच्छा लगेगा। क्योकि इससे आपके फेस के साइड हैवी कव्र्स छिप जाएंगे।

अनन्या की तरह बनाएं मेसी पोनीटेल

अनन्या पांडे को फैशन का दूसरा पर्याय कहा जाता है। वो जो भी ड्रेस वियर करती हैं, जो भी एक्सेसरीज चुनती हैं और जो भी हेयर स्टाइल बनाती हैं नया ट्रेंड बन जाता है। जैसा कि अनन्या की यह मेसी पोनीटेल स्टाइल। इससे बालों को न सिर्फ वॉल्यूम मिलती है, बल्कि यह नया ट्रेंड भी है। इसे बनाना भी बहुत ही आसान है।  

आपके लिए टिपः मेसी पोनीटेल लुक समर सीजन में आपको कूल दिखाने के काम आएगी। अगर आप लंच ब्रंच या फिर आउटिंग के लिए जा रही हैं तो यह आपको स्टाइलिश लुक देगा। इसे बनाने के लिए हेयर सीरम लगाना न भूलें।  

प्रियंका चोपड़ा की तरह बनाएं स्पेस बन

बाॅलीवुड ही नहीं हाॅलीवुड में भी अपनी स्टाइल के लिए मशहूर प्रियंका चोपड़ा हमेशा ही एक ट्रेंड सेटर रही हैं। अगर कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं तो आप भी प्रियंका की तरह स्पेस बन ट्राई करें। चंकी गोल्ड ज्वैलरी और ओवरसाइज्ड सनग्लासेस के साथ प्रियंका के ये बन आपको अलग लुक देंगे। इसके लिए आप दो हाई पोनीटेल बनाएं और फिर उन्हें बन का रूप दें। ये काफी सिंपल हेयर स्टाइल है।  

आपके लिए टिपः प्रियंका का यह हेयर स्टाइल आपको अलग और फंकी लुक देगा। अगर आपका फेस ओवल है तो यह हेयर स्टाइल आपके लिए बेस्ट है। लंच ब्रंच और हाॅलीडे के कुछ स्टाइलिश करने के लिए यह हेयर स्टाइल परफेक्ट है। ये समर सीजन में आपको कंफर्ट भी देगी।

शिल्पा शेट्टी का गॉर्जियस हेयर स्टाइल

शिल्पा शेट्टी न सिर्फ बॉलीवुड की सबसे फिट एक्ट्रेस में से एक हैं, बल्कि वे बेहद स्टाइलिश भी हैं। वैसे तो शिल्पा हमेशा ही कुछ न कुछ नया हेयर स्टाइल ट्राई करती रहती हैं। लेकिन उनका फेवरेट है ओपन कर्ल स्टाइल। बालों को हाईलाइट करने के लिए शिल्पा ने गोल्डन हाईलाइट करवा रखे हैं। खास बात ये है कि शिल्पा का यह हेयर स्टाइल हर शेप के फेस पर अच्छा लगता है। वहीं इंडियन आउटफिट्स हो या फिर वेस्टर्न ड्रेसेज ये हेयर स्टाइल सब पर अच्छा लगता है।

आपके लिए टिपः मिडिल पार्ट हेयर विद कर्ल हमेशा ही हर फेस पर अच्छा लगता है। अगर आपका फेस हैवी है तो यह आपके चेहरे को पतला दिखाएगा। वहीं यह स्क्वायर और लॉन्ग फेस को भी सही आकार में दिखाता है। अगर आपके बाल स्टेप या लेयर कट हैं तो भी ये स्टाइल आपके लिए बेस्ट है।  

सारा अली का रॉयल लुक

सारा अली खान न सिर्फ रॉयल फैमिली से आती हैं, बल्कि यह अंदाज उनके ड्रेसिंग सेंस में भी साफ नजर आता है। मिडिल सेक्शन हेयर स्टाइल हमेशा से ही राॅयल्टी की निशानी रही है। सारा का यह सेंटर सेक्शन के साथ हाफ-अप और हाफ-डाउन हेयरडू इंडियन वियर के साथ अपनाना बेस्ट है। इस हेयर स्टाइल के साथ लगाया गया मांग टीका हमेशा से ही खूबसूरत लगता है।

आपके लिए टिपः वैसे तो सेंटर सेक्शन के साथ हाफ अप-हाफ डाउन हेयर स्टाइल सभी पर अच्छा लगता है, लेकिन अगर आपका फेस भी सारा की तरह लाॅन्ग शेप है तो फिर आप इसे जरूर ट्राई करें। इसके साथ आप चाहें तो माथापट्टी भी ट्राई कर सकती हैं।  

कियारा की मेसी पोनीटेल

मेसी पोनीटेल को एक्ट्रेस कियारा आडवाणी का सिग्नेचर हेयर स्टाइल कहा जा सकता है। यह खूबसूरत एक्ट्रेस आपको अक्सर इस हेयर स्टाइल में नजर आएगी। सेंटर पार्टिंग के साथ एक ढीली मेसी पोनीटेल आपको कूल लुक देती है। इसे बनाना भी बेहद आसान है। यह वही पोनीटेल है जो सालों से हमारी मम्मियां बनाती आई हैं, लेकिन एक ट्विस्ट के साथ।

आपके लिए टिपः समर सीजन में मेसी पोनीटेल आपको डिफरेंट लुक देगी। यह किसी भी हाॅलीडे या फिर समर लंच ब्रंच के लिए परफेक्ट है। इसके लिए आपको बालों को हल्का सा बैंक कॉम्ब करना होगा। अगर आप इस हेयर स्टाइल को चुनती हैं तो आपके हेयर को वॉल्यूम भी मिलेगी।

फिशटेल का है ट्रेंड

फिशटेल इन दिनों नया फैशन स्टाइल है। अगर आप भी अपने लुक को डिफरेंट अंदाज में प्रजेंट करना चाहती हैं तो यह बेस्ट है।  पीच टोन्ड मैक्सी के साथ लूज फिशटेल लुक को एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने अपनाया। यह लुक समर सीजन के लिए बहुत ही खास है, क्योंकि ये हर आउटफिट पर अच्छा भी लगेगा।

आपके लिए टिपः इन दिनों लूज फिशटेल और टाइट फिशटेल दोनों ही ट्रेंडिंग है। दोनों में से आपको कौनसी चुननी है ये आपके फेस कट पर निर्भर करता है। अगर आपका फेस लंबा है तो आप पर दोनों ही हेयर स्टाइल्स अच्छी लगेंगी। ध्यान रखें अगर फेस ओवल या राउंड है तो लूज फिशटेल बेहतर है। 

Leave a comment