Rakul Preet Hairstyle: बॉलीवुड की ब्यूटीफुल एक्ट्रेस रकुल प्रीत पार्टी लवर हैं। अक्सर अपने लुक्स के कारण सुर्खियों में रहने वाली रकुल प्रीत अच्छे से जानती हैं कि उन्हें कैसे खुद को अलग दिखाना है। वह अवसर और जगह के अनुसार अपने हेयर डू बहुत ही खूबसूरती से चेंज कर लेती हैं। इस फेस्टिव सीजन पर अगर आप भी हर दिन एक नया लुक चाहती हैं रकुल के हेयरस्टाइल आप फॉलो कर सकती हैं।
सेंटर पार्ट डिवाइड
सेंटर पार्ट डिवाइड हेयरस्टाइल नई नहीं है, लेकिन फिर भी यह आपका पूरा लुक चेंज कर देती है। सेंटर पार्ट में बाल डिवाइड करने के साथ ही अगर आप बालों को स्ट्रेट कर लेंगी तो यह और भी अच्छा लगेगा। यह हेयरस्टाइल हर फेसकट और हर आउटफिट के साथ अच्छा लगता है।
लाइट कर्ल
लाइट कर्ल हेयर स्टाइल विद सेंटर पार्ट डिवाइड रकुल की फेवरेट हेयर स्टाइल्स में से एक है। ये हेयर स्टाइल भी हर एक फेसकट और हर एक ऐज की महिला पर अच्छी लगती है। अगर आपका फेस भारी है तो इस हेयर डू से आपका फेस छोटा नजर आएगा। वहीं अगर फेस लंबा है तो भी यह हेयर स्टाइल आपके चेहरे को खूबसूरत दिखाएगी।
टाइट हाई हेयर बन
ग्लैमर गर्ल रकुल अपनी हेयर स्टाइल में एक्सपेरिमेंट करने में पीछे नहीं रहतीं। उनका ये टाइट हेयर बन स्टाइल्स गल्र्स के लिए परफेक्ट है। अगर आपका फेस छोटा है तो यह हेयर डू आप पर बहुत अच्छा लगेगा। अगर फेस हैवी है तो इसे न चुनें। नहीं तो यह स्टाइल आपका लुक खराब कर सकता है। खास बात ये है कि यह हेयर डू हर आउटफिट पर अच्छा लगेगा।
टाइट लो हेयर बन
अगर आप टाइट हाई बन बनाने में कंफर्टेबल नहीं हैं तो आप टाइट लो हेयर बन चुकें। ये भी काफी अच्छा स्टाइल है। ये सिर्फ फेस्टिवल के दौरान ही नहीं, ऑफिस पार्टी में भी आपको एलिगेंट लुक देगी। आप इसे दिवाली पार्टी में गजरा लगाकर ट्राई कर सकती हैं।
मैसी कर्ल हेयर डू
कई बार बिखरी जुल्फें खूबसूरती को बढ़ा देती हैं। अगर आप भी इस फेस्टिव सीजन में डिफरेंट लुक चाहती हैं तो रकुल प्रीत की तरह आप मैसी कर्ल हेयर डू लुक चुनें। यह काफी इनफॉर्मल और फेस्टिव लुक आपको देगी। बालों में हल्के से कर्ल बनाएं और उन्हें अपनी स्टाइल में खुद आने दें। अगर आपके बाल हल्के हैं तो यह हेयर स्टाइल उसे वॉल्यूम देगी।
हाफ क्लच हेयर डू
हाफ क्लच हेयर डू एक ऐसी स्टाइल है जो हमेशा ट्रेंड में रहती है और यह स्टाइल हर उम्र की महिलाओं और युवतियों पर अच्छी लगती है। ये साड़ी के साथ ही लहंगे पर भी अच्छी लगेगी। ध्यान रखें बालों को आगे से बहुत ज्यादा पफी न बनाएं, न ही उन्हें बहुत ज्यादा ढीला छोड़ें। क्योंकि अब ये दोनों ही ओल्ड स्टाइल हो चुका है।
साइड पार्ट कर्ल
सेंटर पार्ट हेयर अगर आप रूटीन में बनाती हैं और इस फेस्टिव सीजन में लुक चेंज करना चाहती हैं तो साइड पार्ट कर्ल चुन सकती हैं। यह हेयर स्टाइल कभी भी ओल्ड फैशन नहीं होती। अगर त्योहार के कामों में बिजी रहने के कारण आपको हेयर स्टाइल बनाने का समय नहीं मिल पाया है और आप अच्छा भी दिखना चाहती हैं तो फिर इस विकल्प को चुनें।
हाई पोनी टेल
लहंगा वियर कर रही हैं, साड़ी या फिर कोई वेस्टर्न आउटफिट हाई पोनी टेल हमेशा काफी सटल लुक आपको देगी। यह बनती भी जल्दी है और आपका लुक भी डिफरेंट करती हैं। हालांकि अगर फेस गोल या हैवी है तो आप इस हेयर स्टाइल को चुनने से बचें। फेस छोटा है तो यह आप पर बहुत अच्छी लगेगी।
मैसी पोनीटेल
सिंपल हाई पोनी टेल नहीं बनाना चाहती हैं तो मैसी पोनीटेल हेयर डू अपनाएं। ये आपको फेस्टिव लुक देगी। आप भी रकुल की तरह इस हेयर स्टाइल में काफी खूबसूरत लगेंगी। ये हर फेस कट पर अच्छा लगेगा। फेस हैवी या गोल होने पर भी आप इसे जरूर ट्राई कर सकती हैं।
स्ट्रेट हेयर
स्ट्रेट हेयर लंबे समय से ट्रेंडिंग हैं और आज भी यह चलन में है। आप भी फेस्टिव सीजन में किसी एक दिन इसे बनाएं और पाएं एलिगेंट लुक। ऑफिस की दिवाली पार्टी के दौरान आप इसे जरूर चुनें। यह हर आउटफिट पर अच्छी लगेगी।
फ्रंट ब्रेड हेयर डू
हर मां चाहती है कि न सिर्फ वो खूबसूरत दिखे, बल्कि उनकी बच्चियां भी स्टाइलिश दिखें। ऐसे में रकुल की यह हेयर स्टाइल काफी शानदार लुक देगी। इसमें रकुल ने मैसी पोनी टेल के साथ फ्रंट ब्रेड बनाई है। वेस्टर्न आउटफिट के साथ ही यह हेयर स्टाइल इंडो वेस्टर्न ड्रेसेज पर भी बहुत अच्छा लगेगा।
मैसी नॉट हेयर बन
मैसी हेयर स्टाइल्स काफी स्टाइलिश लगती हैं। वहीं क्लासी लुक चाहिए तो फिर आप रकुल प्रीत की तरह मैसी नॉट हेयर बन ट्राई का सकती हैं। यह हेयर स्टाइल गाउन और इंडो वेस्टर्न आउटफिट्स के साथ शानदार लगेगा। इसे बनाकर आप काफी डिफरेंट लगेंगी।
सेंटर पार्ट हाफ क्लच
बालों को पीछे करके हाफ क्लच लगाकर बोर हो गई हैं तो फिर आजमाकर देखें ये पैटर्न। रकुल ने अपने ट्रेडिशनल लुक के लिए सेंटर पार्ट हाफ क्लच हेयर स्टाइल अपनाई है। इसी के साथ बालों को थोड़ा सा कर्ल किया है। यह हेयर स्टाइल हर उम्र की युवती और महिला पर अच्छी लगेगी। लहंगे और सूट्स वियर कर रही हैं तो आप इसे ट्राई कर सकती हैं।
कोरियन स्टाइल करें ट्राई
अगर आपके बाल छोटे हैं और इस फेस्टिव सीजन में आप एक नया लुक तलाश रही हैं तो रकुल की तरह कोरियन स्टाइल हेयर स्टाइल ट्राई कर सकती हैं। आजकल कोरियन मेकअप के साथ ही हेयर स्टाइल्स भी ट्रेंड में हैं। इससे आपको बहुत ही सोबर और सटल लुक मिलेगा। बालों को नीचे से अंदर की तरह मोड़ा गया है, जो फेस को काफी सलीके उसे उभार देता है।
वेवी हेयर स्टाइल
वेवी हेयर स्टाइल यूथ में इन दिनों काफी चलन में है। यह आप लंबे और छोटे दोनों तरह के बालों में ट्राई कर सकती हैं, इससे बाल काफी हैवी नजर आते हैं। यह हेयर स्टाइल इंडियन, वेस्टर्न और इंडो वेस्टर्न सभी आउटफिट्स पर अच्छा लगता है।
