लैक्मे फैशन वीक में तरुण ताहिलियानी का शानदार कलेक्शन
Lakme Fashion Week : कोहलर इंडिया ने एफडीसीआई के साथ मिलकर लैक्मे फैशन वीक 2023 का आयोजन किया है। इस फैशन वीक के दूसरे दिन तरुण ताहिलियानी ने बेहतरीन क्लासिक कलेक्शन पेश किया है।
Lakme Fashion Week 2023: कोहलर इंडिया ने एफडीसीआई के साथ मिलकर लैक्मे फैशन वीक 2023 का आयोजन किया है। यह देश के सबसे बड़े फैशन ईवेंट्स में से एक है। बीते बुधवार को इसका दूसरा दिन था, जिसमें बॉलीवुड की कई हस्तियों ने हिस्सा लिया है। इस शानदार ईवेंट में जाह्नवी कपूर से लेकर अथिया शेट्टी ने रैम्प वॉक किया। वहीं, फैशन की दुनिया के किंग ऑफ ड्रेप्स के नाम से मशहूर तरुण ताहिलियानी ने रनवे पर अपना बेहतरीन कलेक्शन शेयर किया। आइए जानते हैं तरुण ताहिलियानी के कुछ शानदार कलेक्शन की लिस्ट-

सेल्फ-एक्सप्रेशन थीम का है कलेक्शन
कॉट्यूरियर, तरुण ताहिलियानी ने ‘ए सेलिब्रेशन ऑफ सेल्फ-एक्सप्रेशन’ नाम से अपना सिग्नेचर कलेक्शन प्रदर्शित किया, जो पहनने के लिए तैयार प्रीट कॉउचर के साथ उत्सव का मौसम और एक तरह का भावना उत्सव था। इसमें क्लासिक कारीगर शिल्प कौशल के साथ नए युग के डिजाइन्स का कॉम्बिनेशन है। यह उनके डिजाइन का एक रचनात्मक और अनूठा प्रदर्शन था।

शाम की पार्टी में लगा सकता है चार-चांद
फैशन डिजाइनर तरुण का यह कलेक्शन आपके शाम की पार्टी में चार चांद लगा सकता है। इस डिजाइनर ड्रेस में कॉन्फिडेंट नजर आ सकते हैं। साथ ही यह कॉकटेल रातों, उत्सवों को रंगीन बना सकता है।

ये कलेक्शन है कई कलात्मक शैलियों का मिश्रण
डिजाइनर तरुण ताहिलियानी का यह कलेक्शन आर्ट डेको, गारा, बीजान्टिन और अन्य कई तरह की कला शैलियों का मिश्रण हैं, जो मॉडल के लुक को शानदार बना रहा है। अगर आप किसी शानदार पार्टी का हिस्सा बनने जा रहे हैं, तो इस तरह के डिजाइन को शामिल कर सकते हैं।

पुरुषों के लुक के लिए है परफेक्ट
तरुण का ये खास कलेक्शन पुरुषों के लिए है, जिसमें कई तरह के कलात्मक प्रभाव नजर आ रहे हैं। इस डिजाइनर कलेक्शन में नवीनतम सेक्विन और समृद्ध रंगों के पैलेट का इस्तेमाल हुआ है, जो पुरुषों के लुक को खास बना सकता है।

ये डिजाइन है कई रंगों का है मिश्रण
इंद्रधनुषी गुलाबी गोल्डन कलर से लेकर डस्की मेटल, मोर चैती, रॉयल इंडिगो, मैट ग्रे और काले रंग का यह कॉम्बिनेशन ड्रेस के लुक को काफी शानदार बना रहा है। यह पार्टी वियर डिजाइन है, जिसे आप अपनी खास पार्टी के लिए चुन सकते हैं।

कॉकटेल ग्लैमर का ये कलेक्शन है खास
कॉकटेल ग्लैमर और शाम की पार्टी की सुंदरता को बढ़ाने के लिए अगर आप तैयार हो रहे हैं, तो यह कलेक्शन देख सकते हैं। यह कलेक्शन काफी खूबसूरत और अलग है।

तरुण तहिलियानी के डिजाइनर कलेक्शन में क्लासिक्स का मिश्रण देखा गया, जिसने दर्शकों को एक साथ फैशन और प्रेरणा का शो दिया। उनके कलेक्शन में उत्कृष्ट मधुबनी पेंटिंग शैली की वनस्पतियों और जीवों के रूपांकनों, अमूर्त ज्यामितीय प्रिंटों, कला सजावट शैली के टुकड़ों और उत्कृष्ट बोल्ड डिजाइनों की उपस्थिति ने दर्शकों को पुरानी पारंपरिक दुनिया से मिलने का मौका दिया।

उनके कलेक्शन में इंडो-वेस्टर्न फ़्यूज़न पीस सहित कई तरह की शैलियां थीं जो आधुनिक भारतीय महिला के लिए बिल्कुल उपयुक्त थीं। बहुत सारी ड्रेप्ड साड़ियां, भव्य लहंगे, को-ऑर्ड सेट, कॉर्सेट स्टाइल ब्लाउज़, जंपसूट, शरारा सेट, हैंडवर्क से भरपूर दुपट्टे, लार्जर दैन-लाइफ गाउन, गिललेट्स थे, जिसमें लोगों को इस त्यैहारी सीज़न में एक शानदार कलेक्शन देखने का मौका मिला।
