Outfit for New Bride: शादियों का सीजन आजकल जोरो शोरो से शुरू हो चुका है। ऐसे में सभी ब्राइड्स अपनी ब्राइडल शॉपिंग में लगी हुई हैं। अक्सर लड़कियां शादी के सभी इवेंट्स और फंक्शन की तैयारियां पहले से ही शुरू कर देती हैं। अगर आप भी जल्द ही शादी करने वाली हैं, और शादी की शॉपिंग खत्म कर चुकी हैं। तो अब शादी के बाद स्टाइल करने के लिए कुछ अच्छी स्टाइलिंग टिप्स ले सकती हैं। आज हम आपके लिए नई नवेली दुल्हन रकुल प्रीत सिंह के वार्डरोब से बेहतरीन आउटफिट ऑप्शंस लेकर आए हैं। आइए रकुल के कुछ खूबसूरत ट्रेडिशनल लुक्स पर नजर डालते हैं।
Also read : “गुम है किसी के प्यार में” की रीवा दिखती हैं रियल लाइफ में भी बेहद खूबसूरत: Sumit Singh Looks
राकुलप्रीत सिंह के ये आउटफिट्स हैं, नई ब्राइड्स के लिए परफेक्ट : Outfit Ideas For New Bride’s
साड़ी के साथ डिजाइनर मिरर ब्लाउज
रकुल प्रीत सिंह का ये बेहद सरल और खूबसूरत साड़ी लुक नई ब्राइड्स के लिए एकदम परफेक्ट है। पीले रंग की साड़ी पर ऑरेंज कलर कंट्रास्ट का डिजाइन साड़ी को यूनिक और खास लुक दे रहा है। आप भी रकुल की तरह डिजाइनर मिरर ब्लाउज और मैचिंग इयरिंग्स कैरी कर लुक को कंप्लीट कर सकती हैं। इस लुक को रकुल का खास हैंडबैग एकदम ब्राइडल परफेक्ट लुक दे रहा है।
कॉटन अनारकली और हैवी लुक
शादी के सभी इवेंट्स पर अक्सर भारी बनारसी कपड़े पहनकर ब्राइड्स थक जाती हैं। ऐसे में कुछ सिंपल और खूबसूरत स्टाइल करने के लिए शादी के बाद आप रकुल का ये बेहद कंफर्टेबल अनारकली लुक कैरी कर सकती हैं। इस लुक में रकुल ने कॉटन अनारकली सूट को हैवी दुपट्टे के साथ कैरी किया है। जो उनके पूरे लुक को बैलेंस कर खूबसूरत फिट दे रहा है। आप भी रकुल के अनारकली लुक को मनचाहे हेयर स्टाइल और सिंदूर के साथ कैरी कर सकती हैं।
मॉडर्न लुक देसी वाइब
शादी के बाद अपने आप को स्टाइलिश लुक देना चाहती हैं, तो रकुल प्रीत का यह सिंपल साड़ी लुक कैरी कर सकती हैं। इस लुक में रकुल ने प्लेन गुलाबी साड़ी को कैरी किया है, जिसके साथ उन्होंने कट स्लीव ब्लाउज और गोल्डन हैवी चोकर नेकपीस को स्टाइल किया है। आप भी रकुल का यह लुक आसानी से रीक्रिएट कर सकती हैं। इस लुक के साथ आप गोल्ड ज्वेलरी और चूड़ा भी स्टाइल कर सकती हैं।
ब्राइड्स वाला शरारा लुक
रकुल प्रीत सिंह का यह हैवी शरारा लुक ब्राइड्स के लिए एकदम परफेक्ट आउटफिट इंस्पिरेशन हो सकता है। इस लुक में रकुल ने फुल स्लीव्स कुर्ते को मैचिंग शरारे और दुपट्टे के साथ कैरी किया है। इस फिट में रकुल काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं, जिसे उनकी मैचिंग गोल्डन जूतियां, हाथों में मैचिंग कंगन और इयररिंग्स खूब कंप्लीमेंट कर रहे हैं। आप भी इस लुक को रीक्रिएट करना चाहती हैं, तो रकुल की तरह गोल्डन ज्वेलरी और मैसी हेयर स्टाइल से कंप्लीट कर सकती हैं।
स्पेशल ब्राइडल ऑफ व्हाइट अनारकली
शादी के सभी फंक्शन और इवेंट्स पर चटक रंगों को स्टाइल करने के बाद कुछ अलग और हटकर स्टाइल करना चाहती हैं। तो रकुल का ये अनारकली सूट एकदम परफेक्ट हो सकता है। आप भी ऑफ व्हाइट अनारकली सूट को सिंपल क्लीन बन हेयरस्टाइल गोल्डन ज्वेलरी, चूड़ा और सिंदूर के साथ स्टाइल कर सकती हैं।
