“गुम है किसी के प्यार में” की रीवा दिखती हैं रियल लाइफ में भी बेहद खूबसूरत: Sumit Singh Looks
Sumit Singh Looks

Sumit Singh Looks: गुम है किसी के प्यार में” की रीवा के किरदार से सभी का दिल जीतने वाली सुमित सिंह इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। वो आए दिन अपने नए और कई क्लासिक और खूबसूरत आउटफिट्स की तस्वीरें साझा कर हर किसी का मन मोह लेती हैं। इस खास लेख में आप जानेंगे अभिनेत्री सुमित सिंह के ऐसे ही कुछ खास लुक्स के बारे में जिनको ट्राई कर आप भी धमाल मचा सकती हैं। दरअसल इन लुक्स में वे बेहद सिंपल और काफी खूबसूरत लग रही हैं।

Also read : आलिया भट्ट के लेटेस्ट लुक्स देख फैंस बोले, वाह आलिया: Alia Bhatt Latest Looks

सुमित सिंह के खूबसूरत लुक्स देख आप भी आउटफिट आइडियाज ले सकती हैं : Sumit Singh Beautiful Looks

लाल परी

लाल रंग प्यार का रंग कहलाता है, ऐसे में इस खास लाल रंग के एक बेहद शानदार आउटफिट से सुमित ने सभी को हैरान कर दिया है। रेड कलर की एक शानदार साड़ी में सुमित बेहद खूबसूरत लग रही हैं। माथे पर बिंदी और हाथ में कंगन वाला सुमित का ये भारतीय नारी लुक देखने में बेहद गजब है।

दि ब्यूटीफुल

सुमित सिंह एक बेहद खूबसूरत अभिनेत्री हैं जिनकी ब्यूटी के लाखों दीवाने हैं। सिंपल लुक्स में भी वो बेहद एलिगेंट दिखती हैं, ऐसे में हर कोई उनको सिंपलिसिटी से बेहद हैरान हो जाता है। सुमित के इन शानदार लुक्स को ट्राई कर के आप भी तहलका मचा सकती हैं। आपको शॉपिंग आउटिंग पर जाना हो या मूवी डेट पर ये कॉम्फी येलो आउटफिट आपके दिल को जीत लेगा।

क्या खूब दिखती हो

सुमित सिंह का वैसे तो हर आउटफिट बेहद खास है, लेकिन उनके इस शानदार आउटफिट को देखकर हर कोई कह उठा “क्या खूब दिखती हो!” दरअसल एक ग्रीन कलर की साड़ी में सुमित ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें साझा की थी, जिनमे वे बेहद खूबसूरत दिख रही हैं। सिंपल होने के बावजूद उनका ये मिनिमल लुक काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। अगर किसी खास मौके पर आप भी इसी तरह शानदार दिखना चाहती हैं, तो इस लुक को ट्राई करना ना भूलें।

बदन पे सितारे लपेटे हुए

वो दौर और हुआ करता था, जब बदन पे सितारे लपेटे हुए की गूंज हर दिल से गूंजा करती थी। लेकिन आज सुमित सिंह के शानदार लुक को देखकर फिर से हर दिल यही कह रहा है “कि बदन पे सितारे लपेटे हुए, ओ जाने तमन्ना किधर जा रही हो।” क्योंकि उनका ये लहंगा लुक काफी एलिगेंट और ग्रेसफुल लग रहा है। माथे पर शीशफूल ने इनके इस लुक में चार नहीं बल्कि पूरे दस चांद लगा दिए हैं।

खूबसूरत वक्त और खूबसूरत तुम

पाकिस्तानी सीरियल्स के साथ साथ इन दिनों पाकिस्तानी आउटफिट्स भी बेहद पसंद किए जा रहे हैं। दरअसल सुमित ने भी एक काफी कूल पाकिस्तानी आउटफिट ट्राई किया है, जिसमे उनकी खूबसूरती देखते ही बन रही है। वेलवेट कुर्ते वाले इस लुक को आप भी शादी के किसी फंक्शन में ट्राई कर सकती हैं।

कुड़ी पटाखा

सुमित ट्रेडिशनल से लेकर वेस्टर्न तक, हर लुक में काफी खास दिखती हैं। इस लुक में उन्होंने एक बेहद सुंदर ब्लैक वनपीस को कैरी किया है। इस खास वन पीस में सुमित बेहद क्लासी लग रही हैं। ये डेट नाइट के लिए एक दम परफेक्ट लुक है। आप चाहें तो अपने पार्टनर के साथ डेट पर जाने के लिए ये आउटफिट और ये लुक चूज कर सकती हैं।

मैं रेनुका गोस्वामी, विगत पांच वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। डिजिटल पत्रकारिता में एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और हेल्थ पर लेखन का अनुभव और रुचि है, वर्तमान में गृहलक्ष्मी टीम का हिस्सा हूं। पत्रकारिता में स्नातक...