क्या भूखे रहने से घट सकता है आपका वजन?: Weight Loss
Hungry Weight Loss

वेट लॉस से जुड़े ये टिप्स हैं काम के

कुछ लोगों को लगता है कि भूखे रहने से वजन कम किया जा सकता है, लेकिन क्या इस बात में सच्चाई है? आइए जानते हैं इस विषय के बारे में विस्तार से-

Weight Loss: वजन कम करना आज के समय में काफी मुश्किल भरा टास्क हो चुका है। इसका कारण लोगों का बदलता हुआ लाइफस्टाइल और खानपान है। वहीं, कुछ ऐसे लोग हैं जो वजन को कम करने के लिए गलत तरीका अपनाते हैं। कुछ ऐसे भी लोग हैं, जिन्हें लगता है कि कुछ दिनों तक भूख रह जाएंगे, तो वजन अपने आप कम हो जाएगा, लेकिन ऐसा जरूरी नहीं है, शरीर के वजन को हेल्दी तरीके से कम करने के लिए भूखा रहना नहीं, बल्कि हेल्दी और पोषक तत्वों से भरपूर आहार खाने की जरूरत होती है।

इसलिए वजन को कम करने के लिए स्मार्ट चुनाव करें। अगर आप वजन कम करने के लिए भूखे रहते हैं, तो इससे आपकी वजन कम करने की प्रक्रिया धीमी हो सकती है। इसकी वजह से कई तरह की समस्याएं पैदा हो सकती हैं। ऐसे में आपको वजन कम करने के लिए बैलेंस डाइट और एक्सरसाइज़ की जरूरत होती है।

भूखा रहना और इंटरमिटेंटे फास्टिंग है एक-दूसरे से काफी अलग

Weight Loss

कुछ लोग वजन को कम करने के लिए गलत धारणा अपनाते हैं। इस धारणा में कुछ लोग भूखे रहने को इंटरमिटेंट फास्टिंग के बराबर समझ लेते हैं। लेकिन आपको बता दें कि यह दोनों प्रक्रिया अलग हैं और इसके परिणाम भी काफी अलग होतेहैं। इंटरमिटेंट फास्टिंग भूखा रहना नहीं होता है, बल्कि यह खाने का एक पैटर्न है जिसमें आपको खाने का सही समय निर्धारित करना होता है। साथ ही इसमें सही समय पर सभी कैलोरी लेने की सलाह दी जाती है। इससे आपके शरीर में पोषक तत्वों की कमी नहीं होती है। वहीं, जो लोग भूखे रहते हैं उनके खाने का कोई पैटर्न नहीं होता है। साथ ही भूखे रहने की वजह से शरीर में कई तरह की परेशानियां उत्पन्न होने लगती हैं। भूखे रहने से शरीर पर काफी विपरीत असर पड़ता है।

मेटाबॉल्जिम हो सकता है धीमा

Metabolism
Metabolism

अगर आप वजन को कम करने के लिए खाना-पीना छोड़ते हैं, तो इससे आपका मेटाबॉलिज्म काफी ज्यादा धीमा हो सकता है। दरअसल, खाना पीना कम कर देने से आपका शरीर जमा फैट से एनर्जी बनना शुरू कर देता है। साथ ही वजह शरीर के सेल्स और मसल्स से एनर्जी लेना शुरू कर देता है। ऐसे में रेस्टिंग मेटाबॉल्कि रेट से कैलोरी की कमी होने लगती है। इससे वजन घटाना मुश्किल हो जाता है।

थकान और कमजोरी

Stress
Stress

वजन घटाने के लिए खाना पीना छोड़ने से आपके शरीर में पोषक तत्वों की कमी होने लगती है, जिसकी वजह से आप काफी कमजोर महसूस करते हैं। इसकी वजह से आपकी शारीरिक प्रक्रिया काफी ज्यादा धीमी हो सकती है। वहीं, एक्सरसाइज करने में भी परेशानी हो सकती है। इसलिए वजन को कम करने के लिए भूखे रहने से बचें।

शरीर के कई हिस्सों को करता है प्रभावित

 Hungry Weight loss
Side Effects of Hungry Weight loss

भूखा रहने से आपके शरीर को कई तरह की परेशानियां हो सकती हैं, जिसमें बाल सफेद होना, नाखून टूटना, इम्यूनिटी कमजोर होना, शरीर का पीलापन बढ़ना इत्यादि हो सकता है। साथ ही सांस लेने की परेशानी और हार्ट अटैक की समस्या भी हो सकती है।

शरीर के बढ़ते वजन को कंट्रोल करने के लिए आप भूखे रह रहे हैं तो इसका बुरा प्रभाव पड़ता है। इसलिए लंबे समय तक भूखे न रहें। वहीं, अगर आप वजन घटाना चाहते हैं, तो इस स्थिति में डॉक्टर या फिर हेल्थ एक्सपर्ट से सलाह लेकर अपने डाइट को निर्धारित करें।

निक्की मिश्रा पिछले 8 सालों से हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े मुद्दों पर लिख रही हैं। उन्होंने ग्वालियर के जीवाजी यूनिवर्सिटी से इकनॉमिक्स में एमए और भारतीय विद्या भवन से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। लिखना उनके लिए सिर्फ एक प्रोफेशन...

Leave a comment