देश के 7 सबसे प्रसिद्ध राष्ट्रीय उद्यान घूमने की पूरी जानकारी: National Parks
National Parks

हमारे देश में राष्ट्रीय उद्यानो की संख्या सौ से भी ज़्यादा है

भारत में मौजूद राष्ट्रीय उद्यानों और वन्यजीव अभयारण्यों में काफी भिन्नता पायी जाती है, जिसमें टाइगर रिज़र्व सेंटर, बर्ड सैंक्चुअरी, डेजर्ट सैंक्चुअरी, मरीन पार्क और एक फ़्लोटिंग नेशनल पार्क भी शामिल है।

National Parks: हमारे देश को वैसे ही नहीं विविधताओं का देश कहा गया है। इस जगह पर हर तरह की जगहें और हर तरह के लोग मौजूद हैं। इस जगह पर राष्ट्रीय उद्यानो की संख्या सौ से भी ज़्यादा है। यही वजह है कि सबसे ज्यादा राष्ट्रीय उद्यान वाले देशों में भारत का नाम चीन और थाईलैंड के बाद एशिया में तीसरे नंबर पर आता है। यह जगहें प्राकृतिक रूप से समृद्द होने के साथ-साथ अपनी जैव विविधता के लिए भी जानी जाती हैं। भारत में मौजूद राष्ट्रीय उद्यानों और वन्यजीव अभयारण्यों में काफी भिन्नता पायी जाती है, जिसमें टाइगर रिज़र्व सेंटर, बर्ड सैंक्चुअरी, डेजर्ट सैंक्चुअरी, मरीन पार्क और एक फ़्लोटिंग नेशनल पार्क भी शामिल है। जिसकी वजह से यह प्रकृति प्रेमियों और ऐनिमल लवर्ज़ को यह जगह काफ़ी रास आती है। 

भारत में मौजूद नेशनल पार्क घूमने के लिए सबसे अच्छा समय अक्टूबर से मार्च तक होता है। इस समय मौसम सर्द होते है बावजूद इसके इन जगहों पर नेचर वॉक और जीप सफ़ारी का भरपूर मज़ा लिया जा सकता है। गर्मियों के मौसम में इन जगहों पर जाने से बचना चाहिए, क्योंकि यहाँ के जंगल काफी गर्म होते हैं।

1- काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान, असम 

National Parks
Kanziranga National Parks

भारत के असम राज्य में स्थित काजीरंगा नेशनल पार्क देश के सबसे प्रमुख और लोकप्रिय राष्ट्रीय उद्यान में गिना जाता है। इस जगह को इसलिए भी दुनिया भर में प्रसिद्धि मिलती हैं क्योंकि यह एक ऐसा नेशनल पार्क है जिसमें दुनिया की एक सींग वाले गैंडों की आबादी का दो-तिहाई हिस्सा रहता है। काजीरंगा पार्क की बहुमुखी जैव विविधता है इसे देश दुनिया के बाकी राष्ट्रीय उद्यान से अलग एक बहुत ही महत्वपूर्ण और लोकप्रिय पर्यटन स्थल बनाती है। यही वजह है कि इस राष्ट्रीय उद्यान का नाम यूनेस्को की विश्व विरासत स्थल की सूचि में शामिल है। इस राष्ट्रीय उद्यान में आकर आप जंगली भैंस, हाथी, चीनी पैंगोलिन, हिरण, गिबन्स, सुस्त भालू, पालना, बंगाल लोमड़ियों, उड़ने वाली गिलहरी और तेंदुए को देख सकते हैं। इस पार्क को एक बाघ अभयारण्य के तौर पर देखा जाता है, इस जगह पर भारतीय बाघ पाए जाते हैं।

2- जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क, उत्तराखंड 

जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क

हिमालय की तलहटी में रामगंगा नदी के किनारे स्थित कॉर्बेट नेशनल पार्क को देखना आपको पूरी तरह से ख़ुशी और रोमांच से भर देता है। इस जगह पर आकर आप पाएँगे कि यह भारत में कम हो रहे बाघों जैसे दुर्लभ जानवरों सहित सैकड़ों वनस्पतियों और जीवों का एक अनोखा घर है। आप वन्यजीव प्रेमी अथवा फोटोग्राफर हैं तो आपके लिए यह जगह किसी स्वर्ग से कम नहीं। इस जगह पर आपको तरह तरह जे वन्यजीव और दृश्य देखने को मिलेंगे जिन्हें आप देखना और अपने कमेरे में क़ैद कर लेना चाहेंगे। इस उद्यान को हैली नेशनल पार्क के रूप में 1936 में स्थापित किया गया था। 500 से अधिक वर्ग किलोमीटर से ज्यादा के क्षेत्र में फैले इस जगह पर रॉयल बंगाल टाइगर की लुप्तप्राय प्रजाति के साथ आप 50 प्रजातियों के पेड़, 580 प्रजातियों के पक्षियों और 50 प्रजातियों के जानवरों को देख सकते हैं। 

3- गिर राष्ट्रीय उद्यान, गुजरात 

Gir National Park
Gir National Park

गिर राष्ट्रीय उद्यान गुजरात के सबसे प्रमुख और लोकप्रिय राष्ट्रीय उद्यान में गिना जाता है। इस पार्क की सबसे खास बात यह कि ये एशियाई शेरों के लिए एकमात्र बचा हुआ घर है। इस नेशनल पार्क में शेरों का संरक्षण सबसे पहले जूनागढ़ के नवाब के द्वारा उस समय शुरू किया गया था जब शिकार के कारण शेर बिलुप्त होने की कगार पर पहुंच गए थे। इस पार्क में शेर के अलावा जीवों की 2375 से भी कहीं ज़्यादा प्रजातियां पाई जाती हैं, जिनमें 300 से अधिक पक्षियों, 38 स्तनधारियों और 2000 से अधिक कीड़ों की हैं। इस नेशनल पार्क में पाए जाने वाले अन्य जानवरों में सांभर हिरण, लकड़बग्घा, तेंदुए, चित्तीदार हिरण, चौसिंगा और चिंकारा का नाम शामिल है।

4- बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान, मध्य प्रदेश 

बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान
Bandhavgarh National Park

मध्य प्रदेश में स्थित बांधवगढ़ नेशनल पार्क कभी रीवा के महाराजाओं के लिए शिकारगाह हुआ करता था। इस पार्क का नाम बांधवगढ़ पास में 800 मीटर ऊंची चट्टानों की ऊंचाई पर स्थित बांधवगढ़ किले से मिला है। वर्तमान में यह दुनिया भर में एक बाघ अभयारण्य के रूप में प्रसिद्ध है। मध्य प्रदेश राज्य के एक बहुत बड़े क्षेत्र में फैले हुए बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान में आकर आप यहाँ की प्राकृतिक छटा के साथ साथ जैव विविधता को भी अच्छी तरह से एंजोय कर सकते हैं। इस जगह पर घूमते हुए रॉयल बंगाल टाइगर्स दिख सकते हैं क्योंकि बांधवगढ़ उद्यान को दुनिया भर में रॉयल बंगाल टाइगर्स के उच्चतम घनत्व के भी जाना जाता है। बांधवगढ़ नेशनल पार्क में 2012 में लगभग 44-49 बाघ थे। 

5- कान्हा राष्ट्रीय उद्यान मंडला, मध्य प्रदेश 

कान्हा राष्ट्रीय उद्यान मंडला

मध्य प्रदेश राज्य के मंडला जनपद में स्थित कान्हा नेशनल पार्क बाघ सहित कई अन्य प्रकार के जंगली जानवरों का घर है। राज्य के बीचोंबीच स्थित इस पार्क को मध्य भारत का सबसे बड़ा राष्ट्रीय उद्यान होने का दर्जा प्राप्त है। यह इतना ख़ूबसूरत है कि इस पार्क को एशिया के सर्वश्रेष्ठ पार्कों में जगह दी गई है। इस जगह पर आकर आप प्राकृतिक वातावरण को एंजॉय करने के साथ-साथ यहाँ की जैव विविधता को भी देख और समझ सकते हैं। यह पार्क काफ़ी बड़ा है और 940 किलोमीटर वर्ग क्षेत्र में फैला हुआ है। इस जगह पर स्तनधारियों की 22 प्रजातियां पाई जाती हैं, जिसमें शाही बंगाल के बाघ का आकर्षण सबसे ज़्यादा है। इस पार्क की स्थापना 1955 में की गई थी। राष्ट्रीय उद्यान के तौर पर 1974 में इसको मान्यता मिली और प्रोजेक्ट टाइगर रिजर्व बनाया गया था। 

6- रणथंभौर नेशनल पार्क, राजस्थान 

Ranthambore National Park
Ranthambore National Park

राजस्थान में स्थित रणथंभौर नेशनल पार्क देश के सर्वश्रेष्ठ राष्ट्रीय उद्यानों में से एक है। इस पार्क का नाम 10 वीं शताब्दी में बने रणथंभौर के ऐतिहासिक किले के नाम पर रखा गया है। यह देश के सबसे अच्छे बाघ अभ्यारण्यों में गिना जाता है। इस नेशनल पार्क में बाघ देखने की संभावना अन्य बाघ अभ्यारण्यों से कहीं ज्यादा रहती है। इस जगह पर आकर आप राजस्थान की अद्भुत प्राकृतिक छटा को एंजोय करने के साथ साथ इस जगह पर पाए जाने वाले तरह-तरह के जानवरों को भी देख सकते हैं। यह जगह दक्षिणी राजस्थान में आती है जो प्राकृतिक रूप से काफ़ी समृद्ध है और इस जगह पर आपको जंगल, झरने, नदियों के बहुत ही सुंदर दीदार होते हैं। पार्क के अंदर की जैव विविधता को देखने के अलवा आप जीप सफ़ारी आदि का भी मज़ा ले सकते हैं। 392 किमी वर्ग के क्षेत्र में फैले इस नेशनल पार्क में देशी के साथ साथ कई तरह की विदेशी प्रजातियों को भी रखा गया है। 

7- सुंदरबन राष्ट्रीय उद्यान, पश्चिम बंगाल 

पश्चिम बंगाल राज्य में स्थित सुंदरबन नेशनल पार्क को अपनी जैव विविधता और प्राकृतिक सुंदरता के साथ साथ दुनिया में अपने सबसे बड़े मैंग्रोव जंगलों के लिए जाना जाता है। जिसकी वजह से इस जगह का महत्व बहुत ज़्यादा बढ़ जाता है और दुनिया भर से लोग इस अनोखे जंगल को देखने के लिए आते हैं। सुंदरबन राष्ट्रीय उद्यान, एक उद्यान के साथ साथ एक टाइगर रिज़र्व और एक बायोस्फीयर रिज़र्व भी है। इस पार्क में आप रॉयल ​​बंगाल टाइगर्स के दहाड़ने की आवाज़ से लेकर नदियों के बहने की कल कल की ध्वनि तक को सुन सकते हैं। बड़ी संख्या में पक्षियों और सरीसृपों की प्रजातियों के साथ यह पार्क यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल में आता है।

संजय शेफर्ड एक लेखक और घुमक्कड़ हैं, जिनका जन्म उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में हुआ। पढ़ाई-लिखाई दिल्ली और मुंबई में हुई। 2016 से परस्पर घूम और लिख रहे हैं। वर्तमान में स्वतंत्र रूप से लेखन एवं टोयटा, महेन्द्रा एडवेंचर और पर्यटन मंत्रालय...

Leave a comment