भारत के इन 5 वाइल्डलाइफ सैंक्चुरी में मिलेगा नेचर का अद्भुत नजारा
पूरी दुनिया में भारत जैसा सौंदर्य किसी देश के पास नहीं है। यहां हर राज्य में प्राकृतिक का बेहतरीन नजारा है, हर मौसम में प्रकृति खुबसूरती बिखेरती है। वहीं यहां का वन्य जीवन के भी कई रंग हैं। अगर आप घुमने के सौकिन हैं
Wildlife Sanctuary: पूरी दुनिया में भारत जैसा सौंदर्य किसी देश के पास नहीं है। यहां हर राज्य में प्राकृतिक का बेहतरीन नजारा है, हर मौसम में प्रकृति खुबसूरती बिखेरती है। वहीं यहां का वन्य जीवन के भी कई रंग हैं। अगर आप घुमने के सौकिन हैं और आपको वन्य जीवन से प्यार है, तो आप किसी भी समय बैग पैक करीय और निकल जाइए, लेकिन वाइल्ड लाइफ सेंचुरी की सैर मॉनसून के मौसम में आपकों बेस्ट एक्सप्रीयंस देगा।
वैसे तो भारत में 200 से अधिक राष्ट्रीय उद्यान हैं लेकिन इनमें कुछ ऐसे हैं जहां आपको जरूर जाना चाहिए। अगर वन्य जीवों को देखने का प्लान बना रहे हैं, तो
हम आपको देश के टॉप वाइल्ड लाइफ सेंचुरी के बारे में बताने जा रहे हैं।
जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क- उत्तराखंड

उत्तराखंड में स्थित जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क का नाम हर किसी के जुवान पर रहता है। क्योंकि यह एक ऐसी जगह है जहां पर्यटक भारी संख्या में आते हैं और भारत का सबसे पुराना उद्यान है। यहां आपको विभिन्न प्रकार के वनस्पति और जीव के साथ बाघ मिलेंगे। वर्ष 1936 में स्थापित जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान में कुल 300 जंगली हांथी, 200 बाघ और कई प्रकार के जानवर के साथ पक्षी भी आपको मिलेगा।
बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान- मध्य प्रदेश
बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान विश्व प्रसिद्ध है, बांधवगढ़ को दुनिया में रॉयल बंगाल टाइगर्स की सबसे अधिक संख्या है, जंगल सफारी के दौरान यहां आपको सबसे ज्यादा रॉयल टाइगर देखने को मिलेगा। यहां आपको वन्य जीवन और वनस्पतियों से भरपूर सुंदर जंगल देखने को मिलेगा। मॉनसून का मौसम यहां घुमने के लिए सबसे अच्छा है इसके अलावा आप अक्टूबर से जून के बीच भी यहां आ सकते हैं।
नंदा देवी राष्ट्रीय उद्यान- उत्तराखंड

उत्तराखंड के नंदा देवी पर्वत पर स्थित नंदा देवी राष्ट्रीय उद्यान 1982 में बना था। यहां आपको फूलों की घाटी राष्ट्रीय उद्यान फूलों की घाटी मिलेगा। दोनों को 1988 में विश्व धरोहर स्थल घोषित किया गया। यहां आपको पक्षियों के कई प्रजातियों के साथ ही खूबसूरत तितलियां और सुंदर फूल देखने के लिए मिलेगा।
गिर नेशनल पार्क- गुजरात

देश में गिर नेशनल पार्क एक ऐसा उद्यान है, जहां शेरों को खुले में घूमते हुए देखा जा सकता है। गुजरात का गिर नेशनल पार्क में 37 प्रकार के सरीसृप, तीन सौ एविफुना प्रजातियां, 38 स्तनधारियों की प्रजातियां और 2000 से अधिक कीट प्रजातियां हैं। अगर आप छुट्टियों का प्लान कर रहे हैं तो यहां के गिर नेशनल पार्क के लिए पैकिंग कर सकते हैं।
कान्हा नेशनल पार्क- मध्य प्रदेश
बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान के अलावा मध्य प्रदेश के मध्य क्षेत्र में कान्हा नेशनल पार्क मध्य भारत का सबसे बड़ा राष्ट्रीय उद्यान है 1955 में बना कान्हा नेशनल पार्क एशिया के सर्वश्रेष्ठ पार्कों में स्थान दिया गया है। वन्य जीवन को देखने के लिए यह सबसे परफेक्ट जगह है। 940 किलोमीटर वर्ग में फैले इस पार्क में आपको बड़े स्तनधारियों की 22 प्रजातियां मिलेगी। इसके अलावा यहां आपको बंगाल टाइगर मिलेंगे।
इन सभी जगहों पर आपको वन्य जीवन की विभिन्न दृश्य मिलेगी। यहां आप वन्यजीवों और प्राकृतिक माहौल को देखकर रोमांचित हो उठेंगे, और यहा बिताए हुए हर पल आपके लिए यादगार बन जाएगा।
