Parental Love: कई बार हम अपने बच्चों को उतना प्रेम नहीं कर पाते हैं जितने की उन्हें ज़रूरत होती है। कई बार बच्चा अपने आप को पूरी तरह से व्यक्त नहीं कर पाता है और मां बाप भी इतने ज्यादा काम में व्यस्त हो जाते हैं कि उन्हें अपने बच्चे के बारे में ख्याल ही नहीं रहता है। बच्चों के शरीर या उनकी हरकतों को देख कर आप यह बता सकते हैं कि उन्हें किसी ऐसी चीज की जरूरत है जिसे आप उन्हें नहीं दे पा रहे हैं। यह चीज प्यार ही होती है। इस स्थिति में बच्चे के दिमाग पर काफी असर पड़ सकता है। इसलिए आपको बच्चे को प्यार मिल पा रहा है या नहीं यह जानने के लिए इन संकेतों को जानना चाहिए।
उनके बात करने के ढंग को जानें

आपको बच्चे के बात करने के ढंग को सही से नोटिस करना होगा क्योंकि अगर बच्चे को किसी चीज की कमी महसूस हो रही है या फिर उन्हें जीवन में कुछ अधूरापन लग रहा है तो वह बात करने के ढंग से ही व्यक्त करते हैं। अगर वह हर समय आपसे कुछ न कुछ शिकायतें करते रहते हैं तो समझ जाएं कि आप उन्हे पर्याप्त मात्रा में प्यार नहीं कर पा रहे हैं।
वह हमेशा शिकायत करते रहते हैं

अगर आपका बच्चा हमेशा इस तरह की शिकायतें करता रहता है कि आप उनके साथ समय नहीं बिताते हैं तो वह आपके प्यार को मिस कर रहे हैं। अगर आपका बच्चा यह कहता है कि आप काम से देर से घर आते हो और उनके स्कूल फंक्शन भी नहीं अटेंड करते हो तो आपको इस बात को गंभीरता से लेना चाहिए।
वह काफी नखरे करते हैं

हर बार ही बच्चे मजे मजे से नखरे नहीं करते हैं और आपको हर बार ही उनके नखरों को इग्नोर नहीं करना चाहिए। कभी कभार वह आपके प्यार के लिए पुकार रहे होते हैं और आप उनकी इस ख्वाइश को अनदेखी कर रहे होते हैं। अपने प्यार को बच्चों के सामने जताना सीखें।
वह वे काम करते हैं जो मना किए गए हैं
कई बार जब आप बच्चों की बात नहीं मान रहे होते हैं तब वह आपको अपना गुस्सा दिखाते के लिए विरोध भी कर सकते हैं। यह विरोध ऐसी चीजों को करके दिखाया जाता है जो उन्हें मना की गई हों जैसे वह आपसे उल्टे जवाब देकर बात करेंगे।
Filmfare Awards 2023: एक्टर्स ने पुरुषों के लिए खोली फैशन की नई राह
वह आपसे बात करनी बंद कर देते हैं
कई बार बच्चे आपसे बात करनी बंद कर देते हैं क्योंकि वह आपसे इस बात को लेकर नाराज हो जाते है कि आप उन्हें प्यार नहीं करते हैं या फिर आप उन्हें अपनी पूरी अटेंशन नहीं दे पा रहे हैं। इसलिए बच्चे की ऐसी नाराजगी को हल्के में न लें।
वह अजीब व्यवहार करते हैं
अगर आपका बच्चा पहले से अजीब व्यवहार करता है जैसे वह अपने कमरे को गंदा रखता है या फिर अपने आप को कमरे में बंद करके रखता है तो इस बारे में आपको उनसे बात करनी चाहिए और पता लगाना चाहिए कि वह आपसे क्या चाहते हैं।
वह हमेशा अपने कमरे में रहते हैं

जब आप उनको समय नहीं दे पाते हैं तो वह खुद को कमरे में बंद कर लेते हैं और इससे यह दर्शाते हैं कि वह आपसे बात नहीं करना चाहते है या फिर आपसे काफी नाराज हैं।
निष्कर्ष
आपको बच्चे को इन हरकतों को बिलकुल भी इग्नोर नहीं करना चाहिए और उनसे इस बारे में बात करनी चाहिए कि वह क्या चाहते हैं।
