नाइट लाइफ इन शहरों की है बेहद खास
ये है बेस्ट नाइटलाइफ प्लेस जहां आप अपने जिंदगी के कुछ खूबसूरत पलों को एंजॉय कर सकते है।
Cities with the Best Nightlife: बॉलीवुड फिल्म का एक गीत है ‘मतलबी हो जा जरा मतलबी दुनिया की सुनता है क्यों अपनी भी सुन ले कभी’ तो अगर आप भी जिंदगी के लेना चाहते है मजे बिना किसी फिक्र के तो हम आपको बताएंगे कुछ ऐसी जगहों के नाम जहां आप बेफिक्र होकर रात में मस्ती कर सकते है। यहां की रात बेहद सुहानी होती है और आप दिन की तरह रात को भी खूब एंजॉय कर सकती है। चलिए जानते है कौन से है वो बेस्ट नाइटलाइफ प्लेस, जहां आप अपने जिंदगी के कुछ खूबसूरत पलों को एंजॉय कर सकते है।
गोवा

नाइटलाइफ की बात हो और गोवा का जिक्र ना हो ऐसा तो हो नहीं सकता क्योंकी गोवा की नाइटलाइफ के तो क्या कहने यहां बीच पर खूबसूरत शैक्स पर बजता लाउड म्यूजिक और डीजे पर थिरकते लोग और समुद्र से उठती लहरों का शोर वाकई में बड़ा ही शानदार लगता है। यहां कि टीटोज लैन में शॉपिंग और फिश स्पा का भी मजा ले सकते है, तो गोवा एक अच्छा ऑप्शन है।
मुंबई

मुंबई तो वैसे भी माया नगरी के नाम से पहचानी जाती है और यह एक ऐसी जगह है जो कभी भी नहीं रुकती है। सुबह, दोपहर, शाम या फिर रात इस शहर की जिंदगी कभी भी नहीं रुकती है। यहां पर कई सारे बार, पब और रेस्टोरेंट है जहां बेहतरीन जिंदगी का आनंद लिया जा सकता है। यहां मरीन ड्राइव और नरीमन प्वाइंट हमेशा ही गुलजार रहते हैं। इस शहर में आपको रात भर कुछ ना कुछ करने के लिए मिल ही जाएगा। तो आप इसे भी अपने ऑप्शन में रख सकती है।
दिल्ली

दिल्ली के लोग तो वैसे भी अपनी जिंदादिली के लिए पहचाने जाते हैं और उन्हें लाइफ खुल कर जीना बहुत पसंद होता है। यहां पर रात के समय सबसे ज्यादा लॉन्ग ड्राइव पसंद की जाती है। आप चाहे तो रात के समय इंडिया गेट जा सकते हैं। इसके अलावा आप चांदनी चौक की गलियों में लजीज पकवानों का मजा भी ले सकते है।
चेन्नई
चेन्नई में जैसे ही सूरज डूबता है, यहां के नाइटक्लब ओपन हो जाते हैं और यहां रात भर चहल-पहल बनी रहती है। लोग यहां पर मौज मस्ती करने से लेकर पार्टी करने के लिए पहुंचते हैं, यहां जाकर आप भी बेहतरीन समय बिता सकते हैं। नाइट आउट के लिए भी यह जगह बेहतरीन है।
हैदराबाद
घूमने फिरने के लिहाज से हैदराबाद भी एक बहुत ही शानदार जगह है, जहां साल भर पर्यटकों का आना जाना लगा रहता है। यहां पर बहुत से रेस्ट्रो, क्लब, पब, बार और लाउंज है, जहां आप अपने दोस्तों के साथ मौज मस्ती कर सकते हैं। युवाओं के बीच यह शहर काफी फेमस है।
चंडीगढ़

देश के खूबसूरत शहरों की फेहरिस्त में शुमार चंडीगढ़ नाइट आउट करने के लिए भी बेस्ट जगहों में से एक है। चंडीगढ़ में लेट नाइट पार्टी के साथ-साथ लाउड पंजाबी म्यूजिक पर ठुमके लगाने का मजा ही अलग है। ऐसे में अगर आप नाइट आउट के शौकीन हैं, तो चंडीगढ़ की सैर आपके लिए यादगार ट्रिप साबित हो सकती है।