कहीं आपका बच्चा आपसे ज्यादा प्यार की अपेक्षा तो नहीं करता: Parental Love
Summer Vacation for Children

समर वेकेशन में बच्चे कहीं जाएं, तो उन्हें सिखाएं ये बातें

गर्मियों की छुट्टियों में बच्चों को कहीं न कहीं तो जाना ही होता है। अगर आप भी अपने बच्चों को कही रुकने भेज रही हैं तो उन्हें ये टिप्स देना नहीं भूलें-

Summer Vacation: गर्मी की छुट्टियों में बच्चों को कहीं न कहीं तो जाना ही होता है। इन दिनों में बच्चे को बहुत कुछ सीखने को भी मिलता है, लेकिन इसके साथ ही एक पैरेंट के रूप में आपकी भी जिम्मेदारी है कि बच्चों को कहीं रुकने भेजें, तो कुछ ख़ास बातें ज़रूर बताएं जिससे वो दूसरों के लिए परेशानी नहीं बनें और उनकी और आपकी सभी तारीफ़ करें। अगर आप भी अपने बच्चों को कही रुकने भेज रही हैं तो उन्हें ये टिप्स देना नहीं भूलें-

यह भी देखे-डिफॉल्ट पेरेंट् होना क्यों सही नहीं है और कितना थकान वाला है?: Default Parent

किसी भी सामान को छूने से पहले पूछें

Summer Vacation
Summer Vacation For Kids

जिस तरह घर में बच्चे किसी भी सामान को छूने से पहले पूछते नहीं हैं, अगर वो इसी तरह का व्यवहार दूसरी जगह करेंगे, तो हो सकता है दूसरों को यह बात पसंद नहीं आए। इसलिए जब भी आप अपने बच्चे को किसी दूसरे के घर में भेज रहे हैं, तो सबसे पहले उसे यह समझाएं कि किसी भी चीज को छूने से पहले बड़ों से पूछना जरूरी है और बिना पूछे किसी भी चीज को छूना नुकसानदायक हो सकता है।

धीरे बात करें

Parenting Tips

बच्चों का घर यानी शोरगुल आम बात है। वो घर में तेज-तेज बात करते हैं । लेकिन, अगर वो इसी तरह से दूसरे के घर जाकर तेज़ बात या हल्ला करेंगे तो यह बात ठीक नहीं है। इसलिए पहले ही  बच्चों को समझाएं कि किसी के भी घर में जाकर तेज-तेज बात ना करें। जितना हो सके उतना सुनने की कोशिश करें। साथ ही जब दो लोग बात कर रहे हों तो बीच-बीच में नहीं बोलें।

खाने में नखरे नहीं दिखाएं

Vaccation

आजकल बच्चे पहले की तरह दाल-चावल, रोटी-सब्जी खाकर संतुष्ट नहीं होते। उनकी हर दिन कुछ अच्छा और ख़ास खाने की फरमाइश रहती है और माँ अक्सर उनकी ज़िद पूरी करके उन्हें उनकी पसंद का खाना बनाकर देती रहती है। लेकिन, उनकी यह आदत दूसरी जगह नहीं चल सकती है। ऐसे में पेरेंट्स की जिम्मेदारी है कि वह अपने बच्चे को समझाएं कि वहां जो मिले उसे चुपचाप खा लें। 

जिद न करना

Vacation for kids

बचपन में ज़िद करना बहुत ही सामान्य बात है। बच्चे अपने घर पर पेरेंट्स से किसी ना किसी चीज के लिए जिद करते रहते हैं। पेरेंट्स भी जितना हो सकता है बच्चे की ज़िद को पूरा करने की कोशिश करते हैं। लेकिन, ये आदत बाद में उनके और आपके दोनों के लिए परेशानी का कारण बन सकती है। आपकी जिम्मेदारी है कि अपने बच्चों को सिखाएं कि किसी के घर में जाकर ऐसा ना करें और बड़ों की बात चुपचाप मानें।

कहीं भी जाएं तो बताकर जाएं

Parenting Tips

बच्चों को समझाकर भेजें कि जब भी वो दूसरों के घर रुकने जाएं और आसपास जाना हो तो घर में किसी बड़े को बताकर और उनसे पूछकर ही जाएं। क्योंकि दूसरीं जगहों पर हो सकता है कि उन्हें रास्ते ठीक से याद नहीं हो ऐसे में उनके खोने का डर हो सकता है।

आप भी अपने बच्चों को किसी के घर रुकने जाने से पहले ये टिप्स जरूर दें।

अभिलाषा सक्सेना चक्रवर्ती पिछले 15 वर्षों से प्रिंट और डिजिटल मीडिया में सक्रिय हैं। हिंदी और अंग्रेज़ी दोनों भाषाओं में दक्षता रखने वाली अभिलाषा ने करियर की शुरुआत हिंदुस्तान टाइम्स, भोपाल से की थी। डीएनए, नईदुनिया, फर्स्ट इंडिया,...