अपने घर को साफ करने के कुछ टिप्स: KonMari Method for Home
KonMari Method for Home

अपने घर को साफ करने के कुछ टिप्स 'KonMari' method

कई बार हमारा घर सामान से इतना भर जाता है कि पता ही नहीं चलता कि कौन सी जरूरत की चीज है और कौन सी अनुपयोगी l अपनी इस दुविधा को दूर करने का एक ही तरीका है कि हम अपने घर को डी क्लटर करें यानि आवश्यक समान को व्यवस्थित करना और गैर जरूरी चीजों को बाहर निकालना l

कौनमैरी मेथड
Marie Kondo's tip to organize your home
'Tidying up with Marie Kondo'

जापानी लेखिका मैरी कॉन्डो अपने नए शो “ टाइडिंग अप विद मैरी कॉन्डो “ से पूरी दुनिया को इंस्पायर कर रही हैँ l उन्होंने अपने व्यवस्थित रहने के तरीकों को कौन मैरी मेथड नाम दिया है l उनके इस तरीके को अपनाकर हमें यह समझ मिलती है कि घर को व्यवस्थित कैसे किया जाए, क्या रखा जाए और क्या हटा दिया जाए l अव्यवस्था मुक्त रहने के लिए समझना जरूरी है कि हमारे पास क्या है और हमें क्या चाहिए l एक बार साफ करना आसान है लेकिन घर को साफ रखना असली चुनौती है l आइए जानते हैं घर को साफ करने के कुछ आसान टिप्स |

डीप क्लीनिंग
deep cleanse your house weekly or quaterly
Deep Cleaning is very important

डेली क्लीनिंग यानि नियमित रूप से हम जो सफाई करते हैं उसमें कई जगह ऐसी रह जाती हैं जो हम साफ नहीं कर पाते क्योंकि वह हमारी पहुंच के अंदर नहीं होती हैं l गहरी सफाई के लिए वैक्यूम आपके घर के आसपास के अलग-अलग जगहों को साफ करने के लिए एकदम परफेक्ट उपकरण है जो फर्नीचर के पीछे छिपी गंदी हो या कारपेट के नीचे फंसी गंदगी सभी को पूरी तरह से साफ कर देते हैं क्योंकि यहां पर हो सकते हैं बीमारी फैलाने वाले खतरनाक जर्म्स l

स्वीपिंग और डस्टिंग
use vaccum cleaner to get rid of dust
Sweeping is not sufficient

झाड़ू लगाने और झाड़ने से सतह तो साफ दिखती है लेकिन इससे घर की धूल नहीं हटती है इन सब से धूल हवा के साथ उड़ कर कमरे में दूसरी जगह चली जाती है lइसके लिए सही वैक्यूम और टूल्स का होना जरूरी है | वैक्यूम क्लीनर अलग-अलग जगहों को साफ करने के लिए अलग अलग तरीके के उपकरणों के साथ आता है तो जगह के हिसाब से इन्हें लाकर उससे साफ करें l

दीवारों की सफाई
dust accomodates on walls
Walls of the house should also be regularly cleaned

दीवारों को साफ करने पर हमारा ध्यान शायद ही कभी जाता है पर अगर हम इन्हें समय-समय पर साफ ना करें तो इन पर धूल की परत और जाले जम जाते हैँ l इनकी सफाई के लिए वैक्यूम करना उन्हें साफ करने का सबसे आसान और बेहतर तरीका होता है क्युकी यह वायु पम्प का इस्तमाल करके सक्शन के जरिए धूल मिट्टी को अपने अंदर ले जाता है |

मैटरैस की सफाई
Dust Mites can breed in such places
Mattresses of the house should be cleaned with the help of vaccum cleaner

अपने गद्दो को दोनों तरफ से समय समय पर साफ अवश्य करें और इनको साफ करने के लिए वैक्यूम क्लीनर का इस्तमाल करें l डस्ट माइट्स ज्यादातर इन्ही जगहों पर ब्रीड करते हैँ l

परदे और ब्लाइंडस
These places gets filled with dust in some days
Clean the curtains and blinds of the house regularly

परदे और ब्लाइंड पर धूल जमा हो जाती है और डस्ट माइट्स हो जाते हैं l
यह डस्ट माइट नमी और गर्मी वाली जगहों पर ज्यादा पनपते हैं l मैट्रेस ,चादर ,तकिए ,कारपेट, पर्दे ,फर्नीचर आंदि पर यह मौजूद होते हैं और एलर्जी का कारण बनते हैं l

रसोई
Clean the kitchen on regular basis
Kitchen is the place which needs regular cleaning on daily basis

रसोई के काउंटर और कबर्ड आदि नियमित रूप से साफ करते रहना चाहिए l साथ की इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स जैसे रेफ्रिजरेटर, माइक्रोवेव ओटीजी आदि की सफाई भी बेहद जरूरी है l सिंक में एक परत चढ़ जाती है उसकी सफाई भी जरूर करें l

एयर प्यूरीफायर्स का इस्तेमाल करें
Air purifyers catch the impurities from air
Air purifyers purifies the air and circulates it
यह भी देखें-लोहे की कड़ाही में भूल से भी ना बनाएं ये चीजें, हो सकता है भारी नुकसान: Iron Kadai Effects

KonMari Method for Home: कई बार हमारा घर सामान से इतना भर जाता है कि पता ही नहीं चलता कि कौन सी जरूरत की चीज है और कौन सी अनुपयोगी l अपनी इस दुविधा को दूर करने का एक ही तरीका है कि हम अपने घर को डी क्लटर करें यानि आवश्यक सामान को व्यवस्थित करना और गैर जरूरी चीजों को बाहर निकालना l

कौनमैरी मेथड

KonMari Method
‘Tidying up with Marie Kondo’

जापानी लेखिका मैरी कॉन्डो अपने नए शो “ टाइडिंग अप विद मैरी कॉन्डो “ से पूरी दुनिया को इंस्पायर कर रही हैँ l उन्होंने अपने व्यवस्थित रहने के तरीकों को कौन मैरी मेथड नाम दिया है l उनके इस तरीके को अपनाकर हमें यह समझ मिलती है कि घर को व्यवस्थित कैसे किया जाए, क्या रखा जाए और क्या हटा दिया जाए l अव्यवस्था मुक्त रहने के लिए समझना जरूरी है कि हमारे पास क्या है और हमें क्या चाहिए l एक बार साफ करना आसान है लेकिन घर को साफ रखना असली चुनौती है l आइए जानते हैं घर को साफ करने के कुछ आसान टिप्स |

डीप क्लीनिंग

deep cleanse your house weekly or quaterly
Deep Cleaning is very important

डेली क्लीनिंग यानि नियमित रूप से हम जो सफाई करते हैं उसमें कई जगह ऐसी रह जाती हैं जो हम साफ नहीं कर पाते क्योंकि वह हमारी पहुंच के अंदर नहीं होती हैं l गहरी सफाई के लिए वैक्यूम आपके घर के आसपास के अलग-अलग जगहों को साफ करने के लिए एकदम परफेक्ट उपकरण है जो फर्नीचर के पीछे छिपी गंदी हो या कारपेट के नीचे फंसी गंदगी सभी को पूरी तरह से साफ कर देते हैं क्योंकि यहां पर हो सकते हैं बीमारी फैलाने वाले खतरनाक जर्म्स l

स्वीपिंग और डस्टिंग

use vaccum cleaner to get rid of dust
Sweeping is not sufficient

झाड़ू लगाने और झाड़ने से सतह तो साफ दिखती है लेकिन इससे घर की धूल नहीं हटती है इन सब से धूल हवा के साथ उड़ कर कमरे में दूसरी जगह चली जाती हैl इसके लिए सही वैक्यूम और टूल्स का होना जरूरी है | वैक्यूम क्लीनर अलग-अलग जगहों को साफ करने के लिए अलग अलग तरीके के उपकरणों के साथ आता है तो जगह के हिसाब से इन्हें लाकर उससे साफ करें l

दीवारों की सफाई

dust accomodates on walls
Walls of the house should also be regularly cleaned

दीवारों को साफ करने पर हमारा ध्यान शायद ही कभी जाता है पर अगर हम इन्हें समय-समय पर साफ ना करें तो इन पर धूल की परत और जाले जम जाते हैँ l इनकी सफाई के लिए वैक्यूम करना उन्हें साफ करने का सबसे आसान और बेहतर तरीका होता है क्युकी यह वायु पम्प का इस्तमाल करके सक्शन के जरिए धूल मिट्टी को अपने अंदर ले जाता है |

मैटरैस की सफाई

Dust Mites can breed in such places
Mattresses of the house should be cleaned with the help of vaccum cleaner

अपने गद्दो को दोनों तरफ से समय समय पर साफ अवश्य करें और इनको साफ करने के लिए वैक्यूम क्लीनर का इस्तमाल करें l डस्ट माइट्स ज्यादातर इन्ही जगहों पर ब्रीड करते हैँ l

परदे और ब्लाइंडस

These places gets filled with dust in some days
Clean the curtains and blinds of the house regularly

परदे और ब्लाइंड पर धूल जमा हो जाती है और डस्ट माइट्स हो जाते हैं l
यह डस्ट माइट नमी और गर्मी वाली जगहों पर ज्यादा पनपते हैं l मैट्रेस ,चादर ,तकिए ,कारपेट, पर्दे ,फर्नीचर आंदि पर यह मौजूद होते हैं और एलर्जी का कारण बनते हैं l

रसोई

Clean the kitchen on regular basis
Kitchen is the place which needs regular cleaning on daily basis

रसोई के काउंटर और कबर्ड आदि नियमित रूप से साफ करते रहना चाहिए l साथ की इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स जैसे रेफ्रिजरेटर, माइक्रोवेव ओटीजी आदि की सफाई भी बेहद जरूरी है l सिंक में एक परत चढ़ जाती है उसकी सफाई भी जरूर करें l

एयर प्यूरीफायर्स का इस्तेमाल करें

Air purifyers catch the impurities from air
Air purifyers purifies the air and circulates it

यह भी देखें-लोहे की कड़ाही में भूल से भी ना बनाएं ये चीजें, हो सकता है भारी नुकसान: Iron Kadai Effects
जब आप क्लीनिंग कर रहे होते हैं तो हवा को प्यूरिफाई करने के लिए प्यूरीफायर का इस्तेमाल करें l घर में मौजूद धूल के कणो को हवा से हटाना जरूरी है l एयर प्युरीफायर हवा से धूल के कणों को खीचकर शुद्ध हवा को फिर से कमरे में परिचालित कर देता है |