चूहों और चुहियों को घर से भगाने के कुछ आसान और घरेलू उपाय: Get Rid of Rats
Get Rid of Rats and Mice

Get Rid of Rats: चूहों से सभी बहुत परेशान रहते हैं l उन्हें मारना कोई नही चाहता पर अपने घरों से भगाना सभी लोग चाहते हैं l चूहे घरों का सामान तो खराब करते ही है साथ ही बीमारियों की वजह भी बनते हैं l आज हम चूहों को घर से भगाने के लिए कुछ नेचुरल रेमेडीज़ लेकर आए हैं I नीचे दिए गए किसी भी तरीके को चुने और अपने घरों से चूहों को भगाएं l

तेज गंध वाली चीज़े

Get Rid of Rats
Get Rid of Rats-Rats do not like strong smells like that of Onion,Garlic,Peppermint,Camphor etc

कपूर, फिटकरी ,पेपरमेन्ट ,प्याज, लहसुन आदि चीज़े जिसके अंदर से स्ट्रांग स्मैल आती है यह चूहे को बिलकुल पसंद नहीं आतीI कपूर की स्मैल से तो उनकी सांस फूलने लगती है l अगर आप अपने घर में रहने वाले चूहों से छुटकारा पाना चाहते हैं तो घर के कोनों खास तौर से जहां ज्यादा चूहे आते हैं वहां इन चीजों को रखें जैसे कपूर के टुकड़े करके घर के कोनों पर रखने से चूहे परेशान होकर आपके घर से भाग जाएंगे l इसकी जगह आप फिटकरी के पाउडर का घोल भी उनके बिल के पास छिड़क सकते हैं l चूहों को भगाने के लिए पेपरमिंट स्प्रे करना भी कारगर साबित होता है l

सर्फ़ और फिनाइल का मिश्रण

आटा, घी और चीनी की खुशबू चूहों को बहुत आकर्षित करती है इसलिए हमें इन्हीं तीनों चीजों का डो बनाना है l एक बाउल में दो बड़े चम्मच आटा,एक छोटा चम्मच घी और थोड़ी सी चीनी लेकर सॉफ्ट आटा गूथना है और इसकी छोटी-छोटी बॉल्स बनानी है l अब थोड़ा सा सूखा सर्फ लेकर उसमें एक फिनाइल की गोली को कूटकर डालना है l इन बॉल्स में इस सर्फ़ के मिश्रण को भर दें और इन गोलियों को अपने घर के कोनों में डाल दें l आटे और घी की खुशबू से आकर्षित होकर चूहे इनको खाएंगे लेकिन जब उन्हें सर्फ और फिनायल का स्वाद आएगा वह आपके घर से भाग जाएंगे l

लाल मिर्च

Sprinkle Red Chilli Powder in the corners of your House
Get Rid of Rats-Red Chilly Powder helps to get rid of Rats

घर के जिन कोनों में चूहों ने अपना ठिकाना बना रखा है वहां आप लाल मिर्च का पाउडर छिड़क सकते हैं I यह चूहों को भगाने का एक दमदार तरीका है जो घरों में काफी समय से इस्तेमाल किया जा रहा है l

तम्बाकू की गोलियां

Mix tobacco with flour and Sugar and make your house free from Rats
Tobacco

चूहों को भगाने के लिए इस नैचुरल मैथड में आपको लेना है तीन चम्मच आटा,11/2 चम्मच चीनी और पांच रुपये का तम्बाकू l आटा, चीनी और तम्बाकू में थोड़ा सा पानी डालकर गूथ लें और छोटी छोटी बॉल्स बना लें l अब इन बॉल्स को सूखे आटे और तम्बाकू से लपेट लें l जब चूहे इन गोलियों को खाएंगे तो वहां से भाग जाएंगे l

तेजपात के पत्ते

Bay Leaves can help us to get rid of Rats
Get Rid of Rats-Bay Leaves

जब भी चूहे तेजपात के पत्ते देखते हैं तो वह उनकी तरफ आकर्षित होते हैं और उन्हें खाने की कोशिश करते हैं लेकिन इन्हें निगलने पर वह मर जाते हैं l अपने घर के कोनों में तेजपात के पत्ते रखें और देखें कैसे चूहे आपके घर में नजर नहीं आएंगे I

अन्य कुछ बातों का भी रखें ध्यान

यह भी पढ़ें: सकारात्मक ऊर्जा बनाए रखने के लिए अपनाएं ये वास्तु टिप्स, घर में बनी रहेगी सुख-शांति: Vastu Shastra Remedies

जिन जगहों पर खाने का सामान आसानी से उपलब्ध होता है, चूहे भी वहीं पर डेरा जमाते हैं l सुनिश्चित करें कि आप अपने घरों में खाने-पीने का सामान ठीक से स्टोर करके रखें l खिड़की दरवाजों को खुला ना छोड़े जहां से चूहे अंदर आ सकें l इसके अलावा घर में सफाई का भी ध्यान रखेंI

मेरा नाम दिव्या गोयल है। मैंने अर्थशास्त्र (Economics) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है और उत्तर प्रदेश के आगरा शहर से हूं। लेखन मेरे लिए सिर्फ एक अभिव्यक्ति का माध्यम नहीं, बल्कि समाज से संवाद का एक ज़रिया है।मुझे महिला सशक्तिकरण, पारिवारिक...