स्पीकर को साफ करने का सही तरीका जान लीजिए: Speaker Cleaning Hacks
Speaker Cleaning Hacks

स्पीकर को साफ करने का सही तरीका जान लीजिए: Speaker cleaning hacks

आपको कुछ ऐसे ही तरीके बताने जा रहे हैं जिसके जरिए आप अपने स्पीकर को बेहतर तरीके से साफ कर सकते हैं।

Speaker Cleaning Hacks: सभी के घर में बहुत सारा इलेक्ट्रॉनिक सामान होता है। डेकोरेशन आइटम भी पाई जाती है। ऐसे में देखा जाए तो म्यूजिक सिस्टम सभी लोगों के घर में मिलना आम बात होती है, क्योंकि म्यूजिक सभी लोगों को पसंद होता है इसीलिए म्यूजिक सिस्टम सब रखते हैं। ऐसे में म्यूजिक स्पीकर को साफ करने की भी जरूरत होती है। समय-समय पर अगर सफाई नहीं होती है तो वह खराब भी हो सकता है।

जब हमें कुछ सेलिब्रेट करना होता है तब सबसे ज्यादा स्पीकर का इस्तेमाल किया जाता है। इसके बाद हम उसे बंद करके रख देते हैं। ऐसे में आपको बता दे कि उसकी सफाई करना भी उतना ही ज्यादा जरूरत है। आज के आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे ही तरीके बताने जा रहे हैं जिसके जरिए आप अपने स्पीकर को बेहतर तरीके से साफ कर सकते हैं और आपको साफ करने में आसानी भी होगी।

Also read : घर के बड़े बर्तनों की सफाई के लिए अपनाएं ये हैक्स

सबसे पहले करें कैबिनेट की सफाई

स्पीकर के अगर आप कैबिनेट को साफ करना चाहते हैं तो इसके लिए माइक्रोफाइबर कपड़ा और गुनगुना पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं। सबसे पहले कपड़े को गुनगुने पानी में डुबोकर गिला कर ले, परंतु इस बात का ध्यान रखें कि कपड़े में ज्यादा पानी नहीं होना चाहिए। इसीलिए पानी को निचोड़ ले। अब इस कपड़े की मदद से कैबिनेट को पोछते हुए साफ कर ले। जब यह साफ हो जाए तो पूरे तरीके से साफ करने के लिए आप दूसरे कपड़े की मदद ले सकते हैं और उसके जरिए अच्छे तरीके से साफ कर सकते हैं।

इस तरह करें स्पीकर ग्रिल की सफाई

Speaker Cleaning Hacks
speaker Grill cleaning

स्पीकर ग्रिल की सफाई करना भी उतना ही ज्यादा जरूरी होता है। स्पीकर ग्रिल की सफाई करने के लिए आप स्टिकी स्वीट रोलर ब्रश का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके जरिए ब्रश को एक से दो बार रोल करें तो साफ सफाई अपने आप अच्छे तरीके से हो जाती है। इसकी मदद से ग्रिल में जितनी भी गंदगी मौजूद होती है उन सभी को आसानी से निकाल सकते हैं।

इस तरह करें वूफर की सफाई

Woofer Cleaning
Woofer Cleaning

स्पीकर में लगे हुए वूफर वुड सिलिकॉन पेपर और पॉलीमर जैसे पदार्थ के साथ बनाए जाते हैं इसीलिए इनका साफ करना बहुत ही ज्यादा जरूरी होता है। अगर आप उनकी बेहतर तरीके से साफ सफाई करना चाहते हैं तो एक सॉफ्ट ब्रश का इस्तेमाल कर सकते हैं, क्योंकि अगर आप किसी हार्ड ब्रश का इस्तेमाल करेंगे तो यह खराब होने का डर रहता है इसीलिए आप सॉफ्ट ब्रश का इस्तेमाल करें। अगर हार्ड सर्फेस वाले हिस्से को साफ करना है तो इसके लिए माइक्रोफाइबर क्लॉथ का इस्तेमाल कर सकते हैं।

इस तरह करें द्विटर की सफाई

dwiter cleaning
dwiter cleaning

द्विटर की सफाई करने के लिए आप ब्रश या फिर कपड़े की मदद ले सकते हैं। इसके जरिए आसानी से साफ सफाई हो जाती है। द्विटर बहुत ही ज्यादा सॉफ्ट होते हैं इसीलिए इन्हें साफ करने के लिए कंप्रेस्ड एयर कैन का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

Remove stains on the speaker
Remove stains on the speaker like this

कई बार ऐसा होता है कि हम स्पीकर के ऊपर सामान रख देते हैं। चाय का गिलास या कोई भी सामान रखते हैं तो उसकी वजह से दाग पड़ जाता है। ऐसे में अगर आप दाग हटाना चाहते हैं तो इसके लिए विनेगर, बेकिंग सोडा, नींबू का रस इस्तेमाल कर सकते हैं इसके जरिए दाग पूरी तरह से हट जाते हैं।

अगर आपके घर में भी स्पीकर है और आप उसे अच्छे तरीके से साफ करना चाहते हैं तो इन ट्रिक की मदद ले सकते हैं। इसके जरिए आपके स्पीकर पूरी तरीके से साफ हो जाते हैं।

अंजली मृणाल एक अनुभवी हिंदी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास ब्लॉग, आर्टिकल्स और समाचार लेखन में 7 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने एमिटी यूनिवर्सिटी, राजस्थान से जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई की है। बीते 7 वर्षों में उन्होंने कई...