Overview:
भाई दूज भाई बहन के प्यार का त्योहार परंपरा के साथ ही प्यार का भी प्रतीक है। इस त्योहार पर सिर्फ भाई ही नहीं, बहनें भी अपने भाइयों को कुछ गिफ्ट देती हैं।
Bhai Dooj 2025: भाई दूज इस साल 23 अक्टूबर को मनाई जाएगी। भाई बहन के प्यार का त्योहार परंपरा के साथ ही प्यार का भी प्रतीक है। इस त्योहार पर सिर्फ भाई ही नहीं, बहनें भी अपने भाइयों को कुछ गिफ्ट देती हैं। लेकिन अगर आप भी इस बार अपने भाई को मिठाई-ड्राई फ्रूट की जगह कुछ यादगार देना चाहती हैं तो कुछ गिफ्ट आइडियाज बेस्ट हो सकते हैं।
पोर्टेबल स्पीकर है बेस्ट

अगर आपका भाई म्यूजिक का शौकीन है तो आप उसे पोर्टेबल स्पीकर गिफ्ट कर सकती हैं। ये स्पीकर कैरी करने में बहुत ही आसान होते हैं। ऐसे में आपका भाई ट्रेवल से लेकर पिकनिक तक इन्हें लेकर जा सकता है। खास बात यह है कि ये 1500 रुपए की रेंज से शुरू हो जाते हैं। ये 10 घंटे की बैटरी लाइफ के साथ आते हैं। ऐसे में यह एक परफेक्ट गिफ्ट हो सकता है।
एयरटैग्स आएगा काम
भाई अक्सर भुलक्कड़ होते हैं। वे कभी वे चाबियां भूलते हैं तो कभी पर्स। ऐसे में इस भाई दूज पर आप अपने भाई की बड़ी परेशानी को हल कर सकती हैं। आप उसे Apple AirTags दे सकती हैं। यह छोटा सा गैजेट बड़े कमाल का है। इसे यूज करना बहुत आसान है। इसके जरिए आपका भाई अपनी खोई हुए चीजों को बस एक क्लिक पर ढूंढ पाएगा।
कैफे वाला कॉफी मेकर
कॉफी पीना आखिर किसे पसंद नहीं होता। लेकिन अक्सर वो कैफे वाली बात घर की कॉफी में नहीं आ पाती। अगर आपका भाई भी कैफे जैसी कॉफी पीने का शौकीन है तो आप उसे एक छोटा सा कॉफी मेकर गिफ्ट कर सकती हैं। इस कॉफी मेकर को कहीं भी आसानी से रखा जा सकता है। खास बात यह है कि यह 2000 रुपए की रेंज से शुरू हो जाता है।
मसाज गन है अच्छा विकल्प
अगर आपका भाई फिटनेस फ्रीक है और अक्सर वर्कआउट करना पसंद करता है तो आप उसे मसाज गन गिफ्ट कर सकती हैं। आजकल डीप टिशू मसाज गन ले सकती हैं। इसमें कई मसाज हैड और स्पीड आती हैं। ये एक हैंडी टूल है, जो बहुत काम का हो सकता है। इसे यूज करके मिनटों में दर्द को दूर भगाया जा सकता है। यह एक ऐसा गिफ्ट है जो सालों साल आपके भाई के काम आएगा।
किंडल है अनोखा
आपका भाई अगर बुक्स पढ़ने का शौकीन है तो आप उसे किंडल गिफ्ट कर सकती हैं। यह एक ई-बुक है। इसमें आपके भाइयों को कई भाषाओं में बेहतरीन किताबें मिल जाएंगी। आपका भाई अपनी पसंद से बुक्स चुन सकता है। इसमें फ्री बुक्स के भी ढेरों विकल्प हैं। यह ई-बुक कई लाइट मोड आते हैं। जिसके कारण यह आंखों को नुकसान नहीं पहुंचाती है।
वायरलेस चार्जर है यूजफुल
युवकों को हमेशा से ही गैजेट्स से प्यार होता है। ऐसे में आप अपने भाई को एक वायरलेस चार्जर दे सकती हैं। आजकल इसमें आपको ढेरों विकल्प मिल जाएंगे। आपका भाई आसानी से इस चार्जर से मोबाइल के साथ अपनी स्मार्ट वॉच भी चार्ज कर सकते हैं। इसे काम में लेना बहुत ही आसान है। अगर आपका भाई बहुत ज्यादा मोबाइल यूज करता है तो यह वायरलेस चार्जर उनके बहुत ही काम आएगा।
