सफर को मजेदार बनाने के लिए इन स्मार्ट गैजेट्स को रखें अपने साथ: Smart Gadgets for Travelling
Smart Gadgets for Travelling

सफर को मजेदार बनाने के लिए इन स्मार्ट गैजेट्स को रखें अपने साथ

Smart Gadgets for Travelling : सफर को मजेदार बनाने के लिए आप अपने साथ इन स्मार्ट गैजेट्स को रखें। इससे आपका सफर काफी आसान हो जाता है। आइए जानते हैं इन स्मार्ट गैजेट्स के बारे में-

Smart Gadgets for Travelling: क्या आप इन दिनों कहीं बाहर जाने की प्लानिंग कर रहे हैं? क्या आपको ट्रैवलिंग करना पसंद है? अगर हां, तो अपने साथ कुछ स्मार्ट गैजेट्स रखना बिल्कुल भी न भूलें। सफर को मजेदार बनाने के लिए स्मार्ट्स गैजेट्स भी आपकी मदद कर सकते हैं। आज हम आपको इस लेख में कुछ ऐसे स्मार्ट गैजेट्स के बारे में बताएंगे, जिससे सफर को बेहद ही आसान बनाया जा सकता है। साथ ही इससे आप बेफिक्र और मौज-मस्ती के साथ अपना ट्रैवल पूरा कर सकते हैं। आइए जानते हैं सफर को मजेदार बनाने के लिए किन स्माट गैजेट्स की होती है जरूरत?

Also read : कम बजट में करना है सोलो ट्रेवलिंग, तो इन बातों का रखें ध्यान

Smart Gadgets for Travelling
luggage scale

यदि आप एयरलाइन्स में ट्रैवल करते हैं, तो आपके पास लगेज स्केल होना बहुत ही जरूरी है। दरअसल, एयरलाइन्स में ट्रैवलिंग के दौरान समानों की वेट लिमिट होती है। अगर आप अधिक सामान ले जाते हैं, तो आपको एक्स्ट्रा चार्ज देने पड़ सकते हैं या फिर आपको सामान छोड़ना पड़ सकता है। ऐसी स्थिति से बचने के लिए यात्रा से पहले लगेज स्केल से अपने सामान का भार चेक जरूर कर लें।

e reader
e reader

यदि आप किताबें पढ़ने के शौकीन हैं, तो अपने साथ ई-रीडर्स साथ में रखें। ट्रैवलिंग के दौरान किताबों को साथ ले जाना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में अगर आप ई-रीडर को साथ रखते हैं, तो सफर के दौरान आराम से अपनी पसंदीदा स्टोरी या फिर टोपिक्स को रीड रख सकते हैं। बता दें कि ई-रीडर्स एक इलेक्ट्रॉनिक इक्विपमेंट होता है, जिसकी मदद से आप डिजिटल पुस्तकें पढ़ सकती हैं।

अगर आप अक्सर ट्रैवलिंग करते हैं, तो अपने साथ इलेक्ट्रॉनिक ऑर्गेनाइजर बैग रखें। यह आपके पासपोर्ट, क्रेडिट कार्ड, टिकट इत्यादि डॉक्यूमेंट्स को ऑर्गनाइज करके रख सकते हैं, जिससे आपको ट्रैवलिंग के दौरान किसी भी तरह की परेशानी नहीं होती है।

पोर्टेबल स्पीकर आपके सफर को काफी खुशनुमा बनाता है। इससे आप यात्रा के दौरान अपनी पसंदीदा म्यूजिक को सुन सकते हैं। यह काफी छोटा, हल्का और वाटरप्रूफ गैजेट है, जिसके बैटरी की कैपिसिटी भी काफी अच्छी होती है। इस गैजेट की मदद से आप काफी लंबे समय तक अपना पसंदीदा गाना सुन सकते हैं।

portable speaker
portable speaker

ट्रैवलिंग के दौरान अगर आप अपने साथ स्मार्टवॉच रखते हैं, तो इससे फिटनेस को ट्रैक करना काफी आसान हो जाता है। इसके अलावा आपके पर्सनल काम जैसे- ईमेल, मैसेज और कॉलिंग भी आसान हो जाती है। इसलिए अपने साथ में ट्रैवलिंग के दौरान स्मार्टवॉच जरूर रखें।

smart watch
smart watch

ट्रैवल एडेप्टर की मदद से अगर आपको किसी कारण से लाइट की सुविधा नहीं मिलती है, तो आप अपने इलेक्ट्रॉनिक इक्विपमेंट को काफी आसानी से चार्ज कर सकते हैं। इसलिए जब भी लंबी यात्रा के लिए जाएं, तो अपने साथ ट्रैवल एडेप्टर जरूर रखें। इससे आपकी यात्रा काफी आसान हो सकती है।

ट्रैवलिंग के दौरान अगर आप इन स्मार्ट गैजेट्स को अपने साथ रखते हैं, तो इससे आपकी यात्रा काफी आसान और मजेदार हो सकती है। लेकिन ध्यान रखें कि अपने साथ ज्यादा सामान न ले जाएं, इससे ट्रैवलिंग के दौरान परेशानी हो सकती है।

निक्की मिश्रा पिछले 8 सालों से हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े मुद्दों पर लिख रही हैं। उन्होंने ग्वालियर के जीवाजी यूनिवर्सिटी से इकनॉमिक्स में एमए और भारतीय विद्या भवन से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। लिखना उनके लिए सिर्फ एक प्रोफेशन...