शिलॉन्ग के इन खूबसूरत जगहों को लाइफ में एक बार जरूर करें एक्सप्लोर: Travel Places in Shillong
Travel Places in Shillong

कम बजट में करना है सोलो ट्रेवलिंग, तो इन बातों का रखें ध्यान

Solo Travelling : सस्ते में सोलो ट्रेवलिंग करने के लिए आपको कुछ बातों पर फोकस करने की जरूरत होती है। आइए जानते हैं सस्ते में ट्रेवलिंग करने के लिए किन बातों पर दें ध्यान?

Solo Travelling : आज के समय में हर चीजों में बदलाव देखने को मिल रहा है। खानपान से लेकर फैशन में बदलाव देखना काफी कॉमन है, लेकिन इन दिनों ट्रैवलिंग करने के तरीकों में भी कई तरह के बदलाव देखे जा रहे हैं। एक समय ऐसा था, जब लोग अपनी पूरी फैमिली के साथ ट्रिप प्लान करते थे, लेकिन आज के समय में कई लोग सोलो ट्रेवलिंग करना पसंद करते हैं। अगर आप सोलो ट्रेवलिंग पहली बार करने जा रहे हैं और सस्ते में ही ट्रेवलिंग चाहते हैं, तो इसके लिए आपको कुछ जरूरी बातों पर ध्यान देने की जरूरत होती है। ताकि आपको ट्रेवलिंग के दौरान किसी तरह की परेशानी न हो। आइए जानते हैं कम बजट में ट्रेवलिंग किस तरह से करें?

Also read : क्या आपने देखा है देशभर में फैले ये बेहद खूबसूरत वर्ल्ड हेरिटेज साइट्स

Solo Travelling
Solo Travelling Planning

कई लोग बिना प्लान के ट्रिप पर चले जाते हैं, जिसकी वजह से उन्हें ट्रिप के दौरान काफी तरह की परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में आपको थोड़ा सतर्क होने की जरूरत होती है। सबसे पहले ट्रिप पर जाने से पहले प्लानिंग करें और इस बात का ध्यान दें कि आपको क्या करना है, कहां जाना है, सस्ते में कमरे कहां मिलेंगे, कितना खर्च होगा, किन साधनों से जाना है, कितना किराया लगेगा, इत्यादि।

Day Travelling
Day Travelling

यदि आप सोलो ट्रिप पर जा रहे हैं, तो हमेशा दिन के समय ट्रेवलिंग करें। रात के समय ट्रेवलिंग करने से परेशानी हो सकती है। खासतौर पर अगर आप सस्ते में ट्रेवलिंग करना चाहते हैं, तो कोशिश करें कि पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करें। दिन के समय पब्लिक ट्रांसपोर्ट का किराया कम होता है। साथ ही कई तरह के विकल्प आसानी से मिल जाते हैं। इसलिए दिन में ही ट्रेवलिंग करें। ताकि आपको ट्रांसपोर्ट चार्ज महंगा न पड़े।

friend
friend

कई बार ढगी के डर से हम ट्रेवलिंग के दौरान दोस्त नहीं बनाते हैं, लेकिन कोशिश करें कि जब आप ट्रेवलिंग कर रहे हैं, तो वहां के रहने वाले लोकल लोगों से बातचीज करें। ताकि आपको वो सही आइडिया दे सके और आप सस्ते में अपनी यात्रा को बेहतर कर सकें।

नए शहर में जाने के दौरान हमें छोटे-छोटे रास्तों का ज्ञान नहीं होता है, जिसकी वजह से हम कम दूरी में भी ऑटो, रिक्शा पकड़ लेते हैं जो हमें महंगा पड़ जाता है। लेकिन अगर आपको सस्ते में ट्रिप करना है, तो पैदल घूमें। सही रास्ता जानने के लिए आप मैप का इस्तेमाल कर सकते हैं। मैप के प्रयोग से रास्ता सही से पता चल सकता है।

Walking
Walking

सस्से में सोलो ट्रेवलिंग करने के लिए आप इन जरूरी बातों पर ध्यान दे सकते हैं। इससे आपको ट्रेवलिंग करना आसान हो सकता है। हालांकि, अगर आप किसी शहर में नए हैं, तो उस शहर के बारे में सही से जानकारी प्राप्त करें और अगर आपको किसी तरह की परेशानी है, तो इस स्थिति में अकेले ट्रेवल करने से बचें।