ट्यूब टॉप को इन तरीकों से करें स्टाइल, मिलेगा परफेक्ट बोल्ड लुक: Tube Top Styling Tips
हर महिला स्टाइलिश दिखना चाहती हैं और इसके लिए वो आए दिन नए से नए फैशन ट्रेंड को फॉलो भी करना काफी पसंद करती हैं।
Tube Top Styling Tips: हर महिला स्टाइलिश दिखना चाहती हैं और इसके लिए वो आए दिन नए से नए फैशन ट्रेंड को फॉलो भी करना काफी पसंद करती हैं। आजकल मार्केट में आपको काफी तरह के टॉप्स मिल जाएंगे, जो दिखने में काफी सुंदर होते हैं और उन्हें अगर सही तरीके से स्टाइल किया जाए, तो आप भी काफी खूबसूरत लग सकती हैं। खास तौर पर कॉलेज गोइंग गर्ल्स के बीच ट्यूब टॉप को लेकर क्रेज हमेशा बना रहता है। आप चाहें तो इससे वेस्टर्न से लेकर इंडियन लुक बेहद आसानी तरीके से क्रिएट कर सकती हैं। आज हम आपकों बताने वाले हैं कि ट्यूब टॉप को किन तरीकों से स्टाइल किया जा सकता है।
Also read : महिलाएं बूटकट जींस के साथ पहनें ये 6 टॉप
ट्यूब टॉप विद जैकेट

ट्यूब टॉप देखने में काफी बोल्ड लगता है। लेकिन, उसे बैलेंस करने के लिए आप इसके साथ कोई फंकी जैकेट कैरी कर सकती है। यह एक स्टाइलिश नया तरीका है,जिसमें आप खुद को आसानी से फ्लॉन्ट कर सकती हैं और इससे आपको इंडो वेस्टर्न लुक भी मिलेगा।
ट्यूब टॉप विद शॉर्ट्स

ट्यूब टॉप और शॉट्स आपके लुक को एक्स्ट्रा ग्लैम बना देता है। इनका कॉम्बिनेशन भी काफी अच्छा है, जिसे कई सिलेब्रिटीज अपना स्टाइल स्टेटमेंट बना चुकी है। कई अभिनेत्रियां तो अपने किसी भी शॉर्ट्स के साथ ट्यूब टॉप को पहन लेती है, जो देखने में काफी अच्छा लगता है। आप भी यह लुक्स ट्राई कर सकती हैं। मार्केट में आपको ऐसे टॉप और शॉर्ट्स के कई बेहतरीन विकल्प मिल जाएंगे।
ट्यूब टॉप विद पैंट
ट्यूब टॉप को किसी भी पैंट के साथ टीमअप करने का एक बेहतरीन तरीका है। इसमें आप ट्यूब टॉप को पैंट व उसी कलर की जैकेट के साथ कैरी कर सकती हैं। यह को-आर्ड सेट पहनने के बाद आपको अलग से स्टाइलिंग करने की जरूरत नहीं होगी। ये देखने में काफी कूल और ट्रेंडी लगेंगे।
ट्यूब टॉप विद साड़ी

आजकल महिलाएं साड़ी को वेस्टर्न टच देने के लिए ट्यूब टॉप के साथ आसानी से स्टाइल कर सकती है। यह देखने में काफी ग्लैमरस लगते है। आप अपनी किसी भी साड़ी के साथ ट्यूब टॉप को आसानी से कैरी कर सकती हैं। लेकिन अगर आप इसमें कंफर्टेबल नहीं है, तो कोई शॉर्ट जैकेट भी पेयर करें। इससे आपका पूरा लुक बैलेंस हो जाएगा। ट्यूब टॉप नेट फैब्रिक वाली साड़ी के साथ ज्यादा अच्छे लगते है।
ट्यूब टॉप विद शरारा

लड़कियों के बीच शरारा इन दिनों काफी ट्रेंड में है। इसे आप किसी भी फैब्रिक के ट्यूब टॉप और श्रग के साथ आसानी से स्टाइल कर सकती हैं। यह आपके पूरे लुक को बैलेंस करता है और उसे इंडो-वेस्टर्न टच देता है। आप ऐसे आउटफिट के साथ अपने बालों को खुला रखें और मेकअप थोड़ा लाइट रखें।
ट्यूब टॉप विद स्कर्ट

अगर आप किसी कॉकटेल पार्टी में जा रही हैं, तो स्ट्राइप्ड डिज़ाइन वाले स्कर्ट के साथ ब्लैक कलर का ट्यूब टॉप स्टाइल कर सकती है। यह आपके लुक को काफी बोल्ड बनाएगा। ऐसे आउटफिट के साथ आप अपने बालों को कर्ल करके ओपन रखें और स्मोकी आईज़ मेकअप से अपना पूरा लुक कंप्लीट करें।
