अनारकली और स्‍ट्रेट सूट की बढ़ेगी खूबसूरती, जरूर ट्राय करें ये ट्रेंडी हैवी डिजाइन इयररिंग्‍स: Heavy Earrings Design
Heavy Earrings Design Credit: Istock

Heavy Earrings Design: परफेक्‍ट लुक के लिए ड्रेस या सूट ही नहीं बल्कि ज्‍वेलरी भी अहम भूमिका निभाती है। खासकर इयररिंग्‍स सूट की मैचिंग वाले और एलीगेंट होनी चाहिए। इयररिंग्‍स आपके स्‍टाइल को कई गुना बढ़ा सकते हैं। अनारकली सूट और स्‍ट्रेट कुर्ती महिलाओं द्वारा सबसे ज्‍यादा पहनी और पसंद की जाती हैं। अलग-अलग सूट के साथ अलग-अलग प्रकार की इयररिंग्‍स को मैच करके अपने लुक को बदला जा सकता है। ये आपके सिंपल से सूट के लुक को कई गुना बढ़ा सकते हैं। इनदिनों अनारकली, स्‍ट्रेट, ए-लाइन और शॉर्ट कुर्ती के साथ ट्रेंडिंग स्‍टाइल झुमके काफी पसंद किए जा रहे हैं। ये न केवल अपने लुक को बढ़ाएंगे बल्कि आपका फेस आकर्षक बनाने में भी मदद करेंगे। तो चलिए जानते हैं ऐसे स्‍टाइलिश इयररिंग्‍स के बारे में जो आपके अनारकली लुक को कंप्‍लीट कर सकते हैं।

Also read : ‘काली-पीली’ के लिए सड़कों पर उमड़ा नागपुर, 140  साल पुरानी है ये परंपरा: Kali Pili Marbat Nagpur

झालर इयररिंग्‍स

Heavy Earrings Design
ruffle heavy earrings design

झालर ट्रेडिशनल लटकन बालियां हैं, जिनमें लटकन कान के पीछे से लटकते हैं। ये किसी भी तरह के शरारा सूट के साथ काफी फबती हैं। मोती, सोना और हीरे जैसे विभिन्‍न सामग्रियों से बनी झालरें दुल्‍हन और दुल्‍हन की सहेलियों दोनों पर सूट करती हैं। इन झालर बालियों के साथ अन्‍य एसेसरीज की आवश्‍यकता नहीं होती। झालर इयररिंग्‍स सलवार सूट के लिए परफेक्‍ट स्‍टेटमेंट इयररिंग्‍स हैं।

इयरकफ इयररिंग्‍स

इयरकफ इयररिंग्‍स इनदिनों बेहद लोकप्रिय हो रहे हैं। इयरकफ इयररिंग्‍स के डिजाइन में काफी शैलियां देखने को मिल सकती हैं। ऑक्‍सीडाइज्‍ड से लेकर फूलदार, गॉथिक और एजेलिक तक कई डिजाइनर इयररिंग्‍स खरीदे जा सकते हैं। इन इयररिंग्‍स को प्‍लाजो सूट के साथ मैच किया जा सकता है। ये नए और अनोखे प्रकार के इयररिंग्‍स आपके सूट लुक को कंपलीट और हैवी बना सकते हैं।

चांदबाली इयर‍रिंग्‍स

चांदबाली इयररिंग्‍स का चुनाव अनारकली कुर्ती के साथ किया जा सकता है। ये इयररिंग्‍स देखने में लंबे और हैवी लगते हैं लेकिन वास्‍तव में ये हल्‍के और आरामदायक होते हैं। अनारकली के साथ यदि आप अन इयररिंग्‍स को पहनने का विचार बना रहे हैं तो इनका चुनाव ड्रेस के कलर के आधार पर किया जा सकता है। चांदबाली में स्‍टोन के अलावा कुंदन वर्क को भी खासा पसंद किया जा रहा है। इन ट्रेंडी इयररिंग्‍स को कभी भी किसी भी ओकेजन में पहना जा सकता है।

होम स्‍टाइल इयररिंग्‍स

Home Style Earrings
Home Style Earrings

यदि आप किसी फंक्‍शन में हैवी ज्‍वेलरी पहनने का विचार बना रहे हैं तो होम स्‍टाइल इयररिंग्‍स आपके लिए परफेक्‍ट च्‍वॉइस हो सकते हैं। ये इयररिंग्‍स कई कलर और पैटर्न में आते हैं। ऑक्‍सीडाइज्‍ड पैटर्न होने के कारण ट्रेडिशनल और इंडो वेस्‍टर्न ड्रेसेस के साथ पेयर किए जा सकते हैं। होम स्‍टाइल इय‍ररिंग्‍स घेरदार अनारकली कुर्ती के साथ बेहद खूबसूरत लगते हैं।

डोम स्‍टाइल इयररिंग

जैसा कि इसके नाम से ही पता चलता है कि ये झुमका डोम के आकार का होता है, जो इंडो वेस्‍टर्न के साथ एथनिक अटायर के साथ भी बेहद खूबसूरत और ए‍लीगेंट लगता है। वैसे तो डोम स्‍टाइल इयररिंग कई कलर्स में आते हैं लेकिन सिल्‍वर कलर का इयररिंग व्‍हाइट और पिंक अनारकली के साथ अधि‍क फबता है। ये इयररिंग कई रेंज में आते हैं, आप अपनी ड्रेस के कलर और बजट के अनुसार इनका चुनाव कर सकते हैं।