सूट हो या साड़ी, हर तरह के आउटफिट पर जंचेंगे इयररिंग्सके ये लेटेस्ट डिजाइंस : Latest Earring designs
इस आर्टिकल में हम आपको इयररिंग्स के कुछ ऐसे डिजाइंस के बारे में बताएंगे, जो आपके हर आउटफिट पर, चाहे आपने साड़ी पहनी हो या सूट, खूब जंचेंगे -
Latest Earring Designs: आपने सूट या साड़ी कोई भी आउटफिट कैरी किया हो, अगर उसके साथ मैचिंग इयररिंग्स भी हों तो लुक चार चांद लग जाते हैं। यही वजह है कि महिलाएं अपने आउटफिट से मैच करते नए नए डिजाइन के इयररिंग्स पहनने को प्रायोरिटी देती हैं। अगर आपका इयररिंग्स में कुछ नया स्टाइलिश और ट्रेंडी ट्राई करने का मन है तो आप एकदम सही जगह पर हैं। इस आर्टिकल में हम आपको इयररिंग्स के कुछ ऐसे डिजाइंस के बारे में बताएंगे, जो आपके हर आउटफिट पर, चाहे आपने साड़ी पहनी हो या सूट, खूब जंचेंगे –
Also read: फेस्टिव सीजन में दिखें फैशनेबल…स्टोन स्टर्ड ड्रॉप इयररिंग्स हैं लेटेस्ट ट्रेंड
पर्ल डिजाइन इयररिंग्स:

पर्ल डिजाइन इयररिंग्स इन दिनों खूब चलन में है। व्हाइट कलर के आउटफिट पर यह खूब जंचेंगे। इन पर्ल डिजाइन इयररिंग्स की खास बात यह है कि इनमें मिरर वर्क है। इन इयररिंग्स को आप साड़ी और सूट दोनों के साथ आसानी से कैरी कर सकती हैं।
पर्ल डिजाइन इयररिंग्स के साथ अच्छी बात यह है कि यह बेहद बजट फ्रेंडली हैं। इन्हें आप आसानी से 200 रुपए से लेकर 500 रुपए तक में खरीद सकती हैं।
लोटस डिजाइन चांदबाली इयररिंग्स :

जैसा कि नाम से ही स्पष्ट हो जाता है, यह लोटस यानी कमल के डिजाइन वाली चांदबाली इयररिंग्स हैं। इनमें सफेद मोती भी लगे हैं। इन्हें आप साड़ी और सूट दोनों के साथ पहन सकती हैं। यह आपको एक यूनिक लुक देंगी। अच्छी बात यह है कि आप किसी भी कलर का आउटफिट पहनें, उस पर यह इयररिंग्स आपको लाजवाब लुक देंगे।
कुंडल स्टाइल पर्ल वर्क झुमके :

सूट और साड़ी के साथ कुंडल स्टाइल पर्ल वर्क झुमके आपको एक नया सा अनोखा लुक प्रदान करेंगे। इन पर पर्ल वर्क इन्हें बेहद खूबसूरत बनाता है। जब आप इन्हें आउटफिट के साथ मैच करके पहनेंगी तो आपको देखने वालों की तालियां बटोरने से कोई नहीं रोक सकता। इस तरह के इयररिंग्स को केवल 300 रुपए से लेकर 500 रुपए तक में खरीदा जा सकता है।
फॉयल वर्क ऑक्सीडाइज़्ड इयरिंग्स :

ये फॉयल वर्क ऑक्सीडाइज़्ड इयररिंग्स बेहद खूबसूरत हैं, जो आपके आउटफिट को चार चांद लगा देंगे। इनमें घुंघरू भी लगे हुए हैं। इन्हें आप साड़ी, सूट या लहंगा किसी के साथ भी कैरी कर सकते हैं। यह थोड़ा ट्रेडिशनल लुक लिए होते हैं। अगर आप कहीं घूमने जा रही हैं या फिर आपको किसी पार्टी में शिरकत करनी है तो ये इयररिंग्स सबसे बेहतर हैं। ये आपको एक अलग ही स्टाइल देंगे।
इन दिनों महिलाएं इसी तरह के इयररिंग्स कैरी करना पसंद करती हैं, जो उनके स्टाइल को बढ़ाने के साथ-साथ उनके लिए पॉकेट फ्रेंडली भी हों। हमने आपको ऊपर जो डिज़ाइन बताए हैं, वे इन दोनों स्टैंडर्ड पर खरा उतरते हैं। ये आपको एक डिफरेंट लुक भी देते हैं और इनकी खरीद आपकी जेब पर ज्यादा बोझ भी नहीं डालती। आप अपने आउटफिट यानी जो भी आप पहन रही हों, के कलर के साथ मैच करते हुए इयररिंग्स पहनकर हरेक से अलग लुक में नजर आ सकती हैं और लोगों की तारीफें बटोर सकती हैं।
