फेस्टिव सीजन में दिखें फैशनेबल...स्टोन स्टर्ड ड्रॉप इयररिंग्स हैं लेटेस्ट ट्रेंड: Stone Stud Earrings
Stone Stud Earrings

Stone Stud Earrings: कपड़ों से लेकर मेकअप तक परफेक्ट लुक के लिए महिलाएं और युवतियां क्या कुछ नहीं करतीं। लेकिन इसी के साथ बहुत जरूरी है सही ज्वेलरी चुनना। सही ज्वेलरी आपके लुक को बढ़ाने में महत्वपूर्ण काम करती है। इसी के साथ यह भी जरूरी है कि आप लेटेस्ट ट्रेंड की ज्वेलरी ही पहनें, नहीं तो आप ओल्ड फैशन कहलाएंगी। इन दिनों सबसे ज्यादा ट्रेंडिंग हैं स्टोन स्टर्ड ड्रॉप इयररिंग्स। ये इयररिंग्स इतने क्लासिक और रॉयल लगते हैं कि इसके साथ आपको कोई भी हैवी ज्वेलरी वियर करने की जरूरत ही नहीं है। इनकी चमक आपके लुक में चार चांद लगा देगी। बॉलीवुड डीवाज भी इन दिनों स्टोन स्टर्ड ड्रॉप इयररिंग्स को स्टाइल कर रही हैं।  

Stone Stud Earrings: दीपिका का एंटीक स्टाइल 

दीपिका पादुकोण फैशन डीवा हैं। उनका हर स्टाइल ट्रेंड बन जाता है। हाल ही में फिल्म ‘जवान’ के एक इवेंट में यह खूबसूरत एक्ट्रेस व्हाइट साड़ी में पहुंचीं। बैकलेस ब्लाउज के साथ उन्होंने ज्वेलरी के तौर पर एंटीक स्टाइल के स्टोन स्टर्ड ड्रॉप इयररिंग्स वियर किए। सिल्वर के बने ये इयररिंग्स काफी शानदार लग रहे थे। दीपिका ने अपनी व्हाइट साड़ी के कॉन्ट्रास्ट में बॉटल ग्रीन कलर के इयररिंग्स चुने, जो उन्हें परफेक्ट लुक दे रहे थे। आप भी ऐसा कॉम्बिनेशन ट्राई कर सकती हैं। 

सिंपल एलिगेंट लुक 

हाल ही में ओटीटी डेब्यू करने वाली फैशन आइकन करीना कपूर स्टाइल के मामले में सबको पीछे छोड़ देती हैं। अपनी फिल्म के एक इवेंट में करीना खूबसूरत शिफॉन साड़ी में पहुंचीं। अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए उन्होंने पीच कलर के स्टोन स्टर्ड ड्रॉप इयररिंग्स वियर किए। इन इयररिंग्स की चमक ने करीना की खूबसूरती को मानों और निखार दिया। सिंपल साड़ी के साथ पेयर किए गए ये गोल्ड प्लेटेड इयररिंग्स एलिगेंट लुक दे रहे थे। 

गर्ल्स की फैशन आइडल जान्हवी

जान्हवी कपूर यंग गर्ल्स के लिए फैशन आइडल हैं। उनका हर स्टाइल गर्ल्स को पसंद है। पिछले दिनों जान्हवी ने एक इवेंट में गोल्डन कलर की साड़ी वियर की। इसके साथ उन्होंने स्टोन स्टर्ड ड्रॉप इयररिंग्स वियर किए। दो छोटे स्टोन्स के बाद एक बड़ा सा मिंट ग्रीन स्क्वायर शेप स्टोन लगा यह इयररिंग किसी भी फंक्शन और फेस्टिवल में शानदार लुक देने के लिए काफी है। इसके साथ आपको दूसरी कोई ज्वेलरी वियर करने की जरूरत ही नहीं है।  

उर्वशी का रॉयल लुक 

एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला बड़े पर्दे से भले ही दूर हैं, लेकिन ग्लैमर इंडस्ट्री में वे काफी एक्टिव रहती हैं। उनकी स्टाइल काफी रॉयल है। एक अवार्ड फंक्शन में उर्वशी ने व्हाइट कलर के ड्रॉप इयररिंग्स वियर किए। इन इयररिंग्स की खास बात थी, इसके उपर हो रहा शानदार मल्टी कलर स्टोन वर्क। ये काफी अलग पैटर्न के इयररिंग्स हैं और बहुत ही गॉर्जियस लुक दे रहे थे। ऐसे इयररिंग्स किसी भी फंक्शन पार्टी के लिए बेस्ट विकल्प हो सकते हैं।

कृति का स्टाइल है अलग 

कृति सेनन जितनी खूबसूरत हैं, उनकी स्टाइल उतनी ही अलग है। एक फोटोशूट के दौरान एक्ट्रेस ने स्टाइलिश स्टोन ड्रॉप इयररिंग्स वियर किए। बेबी पिंक कलर के इन इयररिंग्स का पैटर्न काफी अलग है। इस फेस्टिव सीजन में अगर आप भी ऐसा कोई इयररिंग वियर करती हैं तो यकीन मानिए, सबकी निगाहें आप पर ठहर जाएंगी।