बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण बी टाउन की टॉप एक्ट्रेस में गिनी जाती है। वह आए दिन सुर्ख़ियों में रहती है। कभी तस्वीरों के चलते तो कभी अपनी पर्सनल लाइफ के चलते। इन दिनों वह अपनी खूबसूरत अदाओं के चलते सुर्ख़ियों में बनी हुई है। जी हां, दीपिका पादुकोण काफी ज्यादा स्टाइलिश है। वह देसी ऑउटफिट से लेकर वेस्टर्न ऑउटफिट तक हर किसी में बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश लगती है।

                                           

 à¤µà¤¹ अपने स्टाइलिश लुक को और भी ज्यादा गॉर्जियस बनाने के लिए झुमके और चांदबलियों का सहारा लेती हैं। दीपिका के पास इयररिंग्स, झुमके, हुप्स और चांदबलियों का अच्छा खासा कलेक्शन है। वह हर ऑउटफिट को स्टाइलिश बनाने के लिए हमेशा इन चीज़ों का ही सहारा लेती है। आज हम आपको एक्ट्रेस के कलेक्शन में से कुछ ऐसे इयररिंग्स के बारे में बताने जा रहे है जिन्हे आप भी आसानी से ला कर केरी कर सकते हैं। तो चलिए जानते है –

 

देखें दीपका के इयररिंग्स लुक्स

 

डिमांड लॉन्ग ईयररिंग

आपको बता दे, दीपिका पादुकोण अपने कपड़ों की तरह ही ज्वैलरी का भी काफी सोच समझ कर चुनाव करती हैं। वह किसी भी पार्टी या फिर रेड कार्पेट के लिए नए नए ट्रेंड का इस्तेमाल करती हैं। आप देख सकते है दीपिका के इस ब्लैक ऑउटफिट ड्रेस के साथ उनकी ये डिमांड इयररिंग्स बेहद खूबसूरत लग रही हैं। वह इस लुक में एक दम डिसेंट नजर आ रही हैं। उनके इस ब्लैक आउटफिट के साथ डायमंड ज्वैलरी काफी जच रही है। उनकी तरह आप भी ऐसी ड्रेस के साथ इन इयररिंग्स को केरी कर सकती है।

 

सिंपल लॉन्ग ईयररिंग

अगर आपको भी किसी पार्टी या शादी में जाना है और आप अच्छे इयररिंग्स का चुनाव नहीं कर पा रहे है तो अब आप टेंशन मत लजिए। दीपिका की तरह आप भी लॉन्ग इयररिंग्स  का इस्तेमाल किसी भी ड्रेस के साथ कर सकते हैं। जी हां, इस इयररिंग्स के साथ नेकपीस की जरूरत भी नहीं होती है। दरअसल, यदि आपकी ड्रेस में हेवी नेकलाइन है तो आप सिर्फ ईयररिंग्स पहन सकती हैं। बता दे, ट्रडिशनल इंडियन वेअर हो या फिर वेस्टर्न लुक के कपड़े, हर तरह की आउटफिट के साथ दीपिका पादुकोण ईयररिंग जरूर पहनती हैं। आप भी उनकी तरह स्टाइल केरी कर सकती है।

 

रॉयल ब्लू ईयररिंग

आप देख सकते है रॉयल ब्लू ड्रेस के साथ दीपिका की ये ईयररिंग डिमांड विथ ब्लू कलर बेहद खास लुक दे रहा है। उनकी इस ड्रेस के साथ इस ईयररिंग की पेयरिंग काफी जंच रही है।

 

टियर ड्राप ईयररिंग

इसके अलावा एक्ट्रेस के ब्लू टियर ड्राप ईयररिंग बेहद खूबसूरत लग रहे हैं। उन्होंने इसे येलो सूट के साथ केरी किया हुआ है। आप  भी उनकी तरह ड्रेस के कन्ट्रास में ईयररिंग पहन सकते हैं। ये काफी अच्छा लुक देते हैं।

 

ट्रेडिशन लुक ईयररिंग

वहीं शादी हो या फिर कोई पार्टी अगर आप हेवी ईयररिंग पहनना चाहती है तो खुद को हेवी ईयररिंग पहनने से बिलकुल ना रोके। इसके लिए आप दीपिका से इंस्पिरेशन भी ले सकते हैं। जी हां दीपिका ने अपनी शादी में काफी हेवी ईयररिंग केरी किये थे। उनका लुक उस ईयररिंग की वजह से बेहद ही स्टाइलिश और खूबसूरत लग रहा था।

 

 

यह भी पढ़े। 

चालीस के बाद इन योगासनों का जरूर करें अभ्यास, रहेंगी हमेशा स्वस्थ

फैशन संबंधी हमारे सुझाव आपको कैसे लगे? अपनी प्रतिक्रियाएं जरूर भेेजें। आप फैशन संबंधी टिप्स व ट्रेंड्स भी हमें ई-मेल कर सकते हैं- editor@grehlakshmi.com