करें ये इयररिंग्स, लुक में लग जाएंगे चार-चांद: Trending Earrings
2023 Trending Earrings

Trending Earrings: स्टाइलिश दिखने के लिए हर कोई अपने आउटफिट्स पर फोकस करता है, लेकिन आपके लुक को कंप्लीट करने का असली काम आपकी एक्सेसरीज करती हैं। अगर आप केवल एक आउटफिट कैरी करें, तो आपका लुक अधूरा सा लग सकता है।

यह भी देखें-खाली पेट सेहत के लिए अमृत है धनिया का पानी, दूर होगी कई परेशानी: Coriander Water Benefits

वहीं अगर आप एक सिंपल से सूट के साथ खूबसूरती सी इयररिंग्स को अपने लुक में एड करें, तो आपका लुक कमाल का हो सकता है। ये कहना गलत नहीं होगा कि इयररिंग्स के बिना आपका लुक अधूरा है। वहीं अगर आप एथनिक आउटफिट कैरी कर रही हैं, तो आपको इयररिंग्स जरूर कैरी करने चाहिए।

अनारकली सूट के साथ अगर आप अलग-अलग तरह के इयररिंग्स कैरी करती हैं, तो आपका लुक कमाल का हो सकता है। आज हम आपको अनारकली सूट के साथ कैरी करने के लिए खूबसूरत इयररिंग्स के ट्रेंडिंग डिजाइन्स के बारे में बताएंगे।

सिल्वर ऑक्सीडाइज टेंपल झुमका विद चेन

अगर आपके पास एक बहुत ही प्लेन अनारकली सूट है और आप उसे थोड़ा वाइब्रेंट बनाना चाहती हैं, तो आपको इसके साथ इस तरह की ट्रेंडिंग सिल्वर ऑक्सीडाइज टेंपल इयररिंग्स जरूर ट्राई करनी चाहिए। हैवी झुमकों के साथ आपका लुक बहुत ही शानदार हो सकता है। इसे आप ऑफिस से लेकर किसी ट्रेडिशनल फंक्शन तक आराम से कैरी कर सकती हैं। ये आपके लुक को क्लासी बना देगा।

लोटस डिजाइन झुमका

अगर आपको फूलों और फ्लोरल डिजाइन से प्यार है, तो आपके लिए इस तरह के झुमके परफेक्ट हो सकते हैं। अगर आप कॉलेज भी जाती हैं, तो आप इसे अपनी अनारकली कुर्ती के साथ भी कैरी कर सकती हैं। इससे आपके लुक में जान आ जाएगी। इस तरह के झुमके मार्केट में आसानी से और हर कलर के मिल जाते हैं। इसे आपको जरूर ट्राई करना चाहिए।

फ्लावर ऑक्सीडाइज इयररिंग्स

आजकल लड़कियों के बीच ऑक्सीडाइज इयररिंग्स काफी ट्रेंड में है। इस तरह की ऑक्सीडाइज इयररिंग्स अनारकली सूट के साथ बहुत ही क्लासी लगती हैं। इसे आपको जरूर ट्राई करना चाहिए। फ्लावर ऑक्सीडाइज इयररिंग्स का ये डिजाइन काफी यूनिक और नया है। अपने क्लेशन में इसे शामिल करके आप कहर ढा सकती हैं।

पर्ल चांदबाली

अगर अनारकली के साथ इयररिंग्स के सेलेक्शन की बात हो और चांद बाली का जिक्र ना आए, ऐसा हो ही नहीं सकता। चांदबाली आपके अनारकली सूट के लुक में चार-चांद लगा सकती है। इस तरह की पर्स चांद बाली देखने में बहुत ही खूबसूरत लगती हैं। इसे पहनने के बाद शायद ही कोई आपकी इस इयररिंग्स से अपनी नजर हटा पाए।

स्टोन इयररिंग्स

अगर आपको हैवी इयररिंग्स कैरी करना काफी पंसद है, तो आपको स्टोन इयररिंग्स को भी अपने कलेक्शन का हिस्सा बनाना चाहिए। ये स्टोन इयररिंग्स काफी कूल लगती हैं। इसे आप वेस्टर्न ड्रेसेस के साथ-साथ एकनिक के साथ भी कैरी कर सकते हैं। अगर बात करें अनारकली सूट की तो इसे सूट के साथ कैरी करके आफ परी से कम नहीं लगेंगी। आप इसे कैरी करके बहुत ही एलिगेंट लगने वाली हैं।

डुअल टोन चांदबाली

हैवी झुमके पसंद करने वाली लड़कियों के लिए ये डुअल टोन चांदबाली परफेक्ट रहेगी। ये देखने में बहुत ही रॉयल लगती हैं। इसे आपको अपने सिंपल अनारकली सूट के साथ पेयर करना चाहिए।