आजकल काफी चलन में हैं ऑक्सीडाइज इयररिंग्स, देखें विद्या बालन का शानदार कलेक्शन: Vidya Balan Styling Tips
Vidya Balan Styling Tips

Vidya Balan Styling Tips: शादी हो या त्यौहार का मौका हर ट्रेंडिंग आउटफिट्स के साथ-साथ लुक को कंप्लीट करने के लिए एक्सेसरीज की जरूरत भी होती है। ड्रेस के साथ अगर एक्सेसरीज का इस्तेमाल न किया जाए तो लुक अधूरा सा नजर आता है। इसलिए आउटफिट के हिसाब से इनका चुनाव करना बेहद जरूरी है। वहीं इन दिनों ऑक्सिडाइज इयररिंग्स काफी चलन में है। यह देखने में इतने आकर्षक होते हैं कि आपके किसी भी लुक को क्लासी बनाने का काम करते हैं। ऐसे में अगर एक्सेसरीज की बात की जाए तो बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन के एंटीक ज्वेलरी को ट्राई किया जा सकता है, जो उनके हर लुक्स के साथ काफी बेहतरीन लगता है।

दरअसल एक्ट्रेस के इयररिंग्स का कलेक्शन भी बेस्ट है, जिसको आप भी अपने लुक को शानदार बनाने के लिए फॉलो कर सकती हैं। आप नोटिस करेंगे कि विद्या बालन चाहे किसी भी तरह की ड्रेस क्यों न कैरी करें लेकिन उनकी इयररिंग्स की मैचिंग कमाल की होती है। इंडो वेस्टर्न या साड़ी सभी के साथ वह परफेक्ट मैचिंग वाली इयररिंग्स ही पहनती हैं। वैसे भी ऑक्सिडाइज ज्वेलरी को किसी भी तरह के इंडो वेस्टर्न आउटफिट्स या ट्रेडिशनल आउटफिट्स के साथ कैरी किया जा सकता है। यह आपके ट्रेडिशनल लुक में तो चार चांद लगाने का काम करते हैं। आप विद्या बालन के स्टाइलिश और यूनीक ऑक्सिडाइज इयररिंग्स और स्टाइल करने के तरीके को अपनाकर अपनी पर्सनैलिटी को और निखार सकती हैं।

ऑक्सिडाइज झुमके

अगर आप कोई लाइट कलर की साड़ी या सूट पहनना चाहती हैं तो इसके साथ हैवी ऑक्सिडाइज वाले झुमके पहन सकती हैं और सबसे खास बात तो ये है कि अगर ईयररिंग के साथ आप अपने गले में कुछ भी कैरी नहीं करती हैं तो भी यह आपकी ड्रेसिंग को बेहद शानदार लुक देते हैं और आपके लुक को कंप्लीट करते नजर आएंगे।

ऑक्सिडाइज टॉप्स डिजाइन इयररिंग्स

जो लोग भारी भरकम इयररिंग्स पहनना पसंद नहीं करते हैं। उनके लिए यह बेहतर ऑप्शन साबित हो सकता है। इस तरह की इयररिंग्स किसी भी ड्रेस के साथ पेयर की जा सकती है। ये लाइट वियर होने के साथ ही काफी आकर्षक भी होते हैं। इस तरह के मिलते-जुलते टॉप्स डिजाइन वाले इयररिंग्स आपको बाजार में करीब 50-100 रुपये में काफी आसानी से मिल जाएंगे। यही नहीं मार्केट में इस तरह की काफी अलग-अलग वैरायटी भी मिल जाएगी।

ऑक्सिडाइज सिल्वर इयररिंग्स

कुछ महिलाओं को सिल्वर इयररिंग्स का कलेक्शन रखना बेहद पसंद होता है ।अगर आप ही उन्हीं लोगों में शामिल हैं तो ऑक्सिडाइज वाले इन सिल्वर इयररिंग्स को अपने पसंदीदा लिस्ट में जोड़ सकती हैं। वही कुंदन जड़े हुए सिल्वर इयररिंग्स को भी ट्राई किया जा सकता है।

ऑक्सिडाइज्ड लेयर इयररिंग्स

कुछ लोग हैवी इयररिंग्स पहनना बिल्कुल पसंद नहीं करते तो वहीं कुछ ऐसी महिलाएं भी हैं जो अपनी हर ड्रेस के साथ भरे भरे और हैवी डिजाइन के इयररिंग्स कैरी करना पसंद करती हैं। तो आपके लिए यह लेयर वाले ऑक्सिडाइज इयररिंग्स परफेक्ट रहेंगे और यह मार्केट में काफी कम दाम में मिल जाते हैं। इस तरह की इयररिंग्स आप इंडो वेस्टर्न या ट्रेडिशनल स्टाइल के आउटफिट्स के साथ ट्राई कर सकती हैं। आशा है विद्या बालन के पहने हुए ये सभी ऑक्सीडाइज इयररिंग्स के लेटेस्ट डिजाइंस और स्टाइलिंग टिप्स जरूर पसंद आए होंगे।

प्रतिमा 'गृहलक्ष्मी’ टीम में लेखक के रूप में अपनी सेवाएं दे रही हैं। डिजिटल मीडिया में 10 सालों से अधिक का अनुभव है, जिसने 2013 में काशी विद्यापीठ, वाराणसी से MJMC (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की। बीते वर्षों...