Vidya Balan
Western Look of Vidya Balan

बॉलीवुड एक्ट्रेस Vidya Balan एक ऐसी अदाकारा हैं, जिन्हें उनकी बेहतरीन एक्टिंग और साड़ी लव के लिए जाना जाता है। कई फिल्मों में अपने बेहतरीन अभिनय से दर्शकों को प्रभावित किया है। अगर विद्या बालन की पर्सनल च्वॉइस की बात की जाए, तो वह अक्सर साड़ी पहने हुए नजर आ चुकी हैं। इतना ही नहीं, वह कई इंटरव्यूज में भी इस बात को स्वीकार कर चुकी हैं, कि उन्हें साड़ियां पहनना बेहद पसंद है और उनके पास साड़ियों का एक बिग कलेक्शन है।

हालांकि, साड़ी के अलावा भी विद्या बालन खुद को वेस्टर्न वियर में स्टाइल करती हैं। वह इंडियन ही नहीं, वेस्टर्न वियर में भी उतनी ही खूबसूरत नजर आती हैं। वेस्टर्न वियर में विद्या गाउन से लेकर मोनोक्रोम आउटफिट में रेडी करना पसंद करती हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको विद्या बालन के कुछ वेस्टर्न वियर लुक्स के बारे में बता रहे हैं, जिससे इंस्पिरेशन लेकर आप अपने लुक को भी अपडेट कर सकती हैं-

विद्या बालन टी-लेंथ गाउन लुक

इस लुक में विद्या बालन ने ब्लू कलर टी-लेंथ गाउन पहना है। इस आउटफिट को रैप लुक दिया गया है, जिसके कारण बॉटम से स्लिट डिजाइन विजिबल हो रहा है। वहीं, गाउन को हमेशा से अलग कॉलर लुक दिया गया है। इस आउटफिट के साथ विद्या ने मैचिंग पम्पस पहने हैं। वहीं, लाइट मेकअप और मिनिमल एक्सेसरीज लुक में विद्या बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही हैं।

गृहलक्ष्मी टिप-

अगर आप रात के समय विद्या के इस लुक को रिक्रिएट कर रही हैं तो ऐसे में आप स्मोकी आइज लुक क्रिएट कर सकती हैं। वहीं, गाउन के साथ ब्रेसलेट भी काफी अच्छा लगेगा।

विद्या बालन ड्रेस विद जैकेट लुक

अगर आप वेस्टर्न वियर को भी एक ट्विस्ट के साथ कैरी करना चाहती हैं तो ऐसे में विद्या बालन के इस लुक से आइडिया लें। इस लुक में विद्या ने ब्लैक कलर की ड्रेस को अपने लुक का हिस्सा बनाया है, जिसके साथ उन्होंने ब्राउन टोन की जैकेट की लेयरिंग की है। लाइट मेकअप और पोनीटेल से उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया है।

गृहलक्ष्मी टिप-

ऑफिस लुक में आप विद्या बालन के इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं। वहीं, हॉलिडे या केजुअल आउटिंग के लिए आप जैकेट को स्किप भी कर सकती हैं। वहीं एक्सेसरीज में आप लाइट पेंडेंट की लेयरिंग करने पर विचार करें।

विद्या बालन पैंट सूट लुक

अगर आप अपने वेस्टर्न वियर में लेडी बॉस अवतार को फ्लॉन्ट करना चाहती हैं तो विद्या बालन के इस लुक को रिक्रिएट करना एक अच्छा आइडिया हो सकता है। विद्या ने इस लुक में शोल्डर ब्लेजर के साथ मैचिंग ट्राउजर को पेयर किया है। वहीं इसके साथ उन्होंने ब्लैक कलर के टॉप को भी स्टाइल किया है। बोल्ड लिप्स, गोल्ड हूप्स इयररिंग्स और पोनीटेल से उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया है।

गृहलक्ष्मी टिप-

अगर आप पार्टी या आउटिंग के दौरान विद्या बालन के इस लुक को रिक्रिएट करना चाहती हैं तो ऐसे में आप टॉप को स्किप करें और नेकपीस की लेयरिंग से अपने स्टाइल को खास बनाएं।

विद्या बालन मोनोक्रोम लुक

विद्या बालन का यह लुक हॉलिडे के लिए एकदम परफेक्ट है। इस लुक में विद्या बालन ने प्रिंटेड शर्ट के साथ मैचिंग ट्राउजर को स्टाइल किया है। इस आउटफिट में मल्टीकलर फ्लोरल लुक काफी अच्छा लग रहा है। गोल्ड टोन्ड इयररिंग्स और रेड लिप्स लुक विद्या बालन पर काफी अच्छा लग रहा है।

गृहलक्ष्मी टिप-

अगर आप इस आउटफिट में बोहेमियन लुक क्रिएट करना चाहती हैं तो ऐसे में सी-शेल ज्वैलरी और सनग्लासेस को स्टाइल कर सकती हैं। वहीं हेयरस्टाइल बनाते समय फ्लोरल प्रिंटेड स्कार्फ को भी पहन सकती हैं।

विद्या बालन ड्रेस विद लॉन्ग जैकेट लुक

विद्या बालन का यह लुक नाइट पार्टी के लिए एकदम परफेक्ट है। इस लुक में विद्या ने टी-लेंथ ड्रेस को स्टाइल किया है, जिसे साइड स्लिट दिया गया है। इस आउटफिट के साथ मल्टीकलर जैकेट को स्टाइल किया है। वहीं, अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए विद्या बालन ने स्मॉल साइज पर्स और ट्रांसपेरेंट हील्स को पेयर किया है।

गृहलक्ष्मी टिप

विद्या बालन के इस लुक को रिक्रिएट करते समय आप एक एक्सेसरीज के रूप में एक स्मार्ट वॉच को स्टाइल कर सकती हैं। वहीं, एक लाइट पेंडेंट आपके लुक को और भी खास बनाएगा।

विद्या बालन डेनिम ऑन डेनिम लुक

अगर आप केजुअल्स में भी वेस्टर्न वियर में एक स्टनिंग लुक क्रिएट करना चाहती हैं तो ऐसे में आप विद्या बालन के इस लुक से आइडिया ले सकती हैं। इस लुक में विद्या ने डेनिम की लॉन्ग जैकेट के साथ डेनिम की जींस को स्टाइल किया है। वहीं, फुटवियर में उन्होंने शूज को पेयर किया है, जिसके कारण उनका लुक एक स्पोर्टी टच दे रहा है।

गृहलक्ष्मी टिप

अगर आप इस मौसम में विद्या बालन के इस लुक को रिक्रिएट कर रही हैं तो ऐसे में आप फुलस्लीव्स जैकेट की जगह डेनिम का स्लीवलेस टॉप स्टाइल कर सकती हैं। वहीं एक्सेसरीज में भी आप लॉन्ग इयररिंग्स को स्टाइल कर सकती हैं। हेयरस्टाइल में आप पोनीटेल से लेकर बन तक बना सकती हैं।

तो आपको विद्या बालन का कौन सा वेस्टर्न वियर लुक सबसे अच्छा लगा? यह हमें फेसबुक पेज के कमेंट सेक्शन में अवश्य बताइएगा।

Leave a comment