आजकल ज्यादातर लोग वेस्टर्न पहनना पसंद करते है लेकिन बॉलीवुड में अभी भी 1 अभिनेत्री ऐसी है जिसे वेस्टर्न से ज्यादा इंडियन लुक ट्राई करना पसंद करती है। जी हां, हम बात कर रहे है विद्या बालन की जो ज्यातादर साड़ी और इंडियन लुक में ही नजर आती है। लेकिन जब भी विद्या इंडियन छोड़ कर कुछ डिफरेंट ट्राई करती है तो वो अपने लुक्स से सबके होश उड़ा देती है। आपको बता दें कि, विद्या इस इंडस्ट्री में कई सालों से है और इस दौरान उन्होंने बहुत उतार-चढ़ाव का भी सामना किया है। जिसके बाद आज उन्हें यह मुकाम हासिल हुआ है।

यह तो हम सब जानते है कि, विद्या बालन को साड़ियों से बहुत प्यार है और यही वजह है कि, वो स्क्रीन के अलावा भी साड़ी पहनना बहुत पसंद करती है। लेकिन ऐसा बिलकुल भी नहीं है की वो सिर्फ साड़ी में ही अच्छी लगती है बल्कि विद्या हर ऑउटफिट में बहुत ही सुन्दर लगती है अब वो चाहें वेस्टर्न हो या इंडो-वेस्टर्न। जिसके चलते आज हम आपको विद्या बालन के कुछ ऐसे आउटफिट्स के बारे में बताएंगे जिसे आप भी पहनकर बहुत ग्रेसफुल दिख सकती है। विद्या हमेशा ही साड़ी कैरी करती है लेकिन आज हम आपको उनके वेस्टर्न लुक से मिलवाने जा रहे है।

 

लॉन्ग ड्रेप्ड ड्रेस

आपको बता दें कि, विद्या ट्रेंड के साथ चलने वाली अभिनेत्रियों में से एक है। वहीं अगर आप किसी पार्टी या फंक्शन में जाना चाहती है और वेस्टर्न ड्रेस पहनना चाहती है तो विद्या की इस ड्रेस से आप इंस्पिरेशन ले सकती है। डार्क  ग्रीन कलर की लॉन्ग ड्रेप्ड ड्रेस में विद्या काफी अट्रैक्टिव और एलिगेंट लग रही है। वहीं ड्रेस की बात की जाए तो इस ड्रेस का रेड कलर का फ्लोरल पैटर्न और स्लिट लुक इस ड्रेस को डिफरेंट बना रहा है। वहीं इस ड्रेस के साथ विद्या ने स्टेटमेंट ईयररिंग्स, सटल मेकअप और बन हेयरस्टाइल कैरी की है जिसमे वे बेहद खूबसूरत लग रही है।

 

प्रिंटेड ड्रेस

विद्या बालन की यह प्रिंटेड ड्रेस वाकई बहुत सुन्दर लग रही है। अभिनेत्री की इस टी-लेंथ मैक्सी ड्रेस के साथ उन्होंने एक थिन बेल्ट भी कैरी किया है जिसकी वजह से उनकी इस ड्रेस में चार चंद लग गए है। साथ ही उन्होंने व्हाइट पम्पस, सटल मेकअप और बन हेयरस्टाइल से अपने लुक को पूरा किया है। विद्या बालन के इस प्यारे से लुक को आप भी ट्राई कर सकती है और उनकी ही तरह खूबसूरत लग सकती है। साथ ही मेकअप की बात की जाए तो इस ऑउटफिट के साथ विद्या ने पिंक टोन मेकअप अप्लाई किया है।

 

टॉप विद प्लाजो

View this post on Instagram

A post shared by Vidya Balan (@balanvidya)

अभी के समय में प्लाज़ो सेट बहुत ज्यादा ट्रेंड में है वहीं अगर आप भी विद्या बालन की तरह सबसे पहले अपना कम्फर्ट देखती है तो यह ड्रेस आप ट्राई कर सकती है। विद्या बालन की यह ड्रेस काफी कंफर्टेबल और स्टाइलिश है। अभिनेत्री का यह टॉप विद प्लाजो लुक आपको एक ग्रेसफुल लुक देगा। वहीं इस प्रिंटेड टॉप विद प्लाजो के साथ विद्या बालन ने लाइट मेकअप किया है और साइड पार्टिंग ओपन हेयर रखे है जोकि बहुत ही सुन्दर लग रहा है। साथ ही विद्या के इस लुक को और अट्रैक्टिव बना रही है ज्वैलरी। उनका हाफ चोकर स्टाइल नेकपीस बहुत ही अट्रैक्टिव लग रहा है।

 

मोनोक्रोम ड्रेस

View this post on Instagram

A post shared by Vidya Balan (@balanvidya)

अगर आप ऑफिस के लिए कुछ अलग सोच रही है तो विद्या बालन का यह लुक केजुअल आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। विद्या बालन का यह लुक एकक सेमी फॉर्मल लुक में है जिसे आप ऑफिस या ऑफिस पार्टी में कैरी कर सकती  है। वहीं इस व्हाइट एंड ब्लैक कलर की मोनोक्रोम मैक्सी ड्रेस के साथ उन्होंने बंधेज लॉन्ग जैकेट कैरी की हुई है। एक्ट्रेस का यह लुक सबसे डिफरेंट है और बेहद खूबसूरत और इन्स्पिरिंग है। इसके साथ ही विद्या बालन ने लाइट मेकअप कैरी किया है और अपनी आँखों को स्मोकी बनाया है।

 

टाइगर प्रिंटेड जंपसूट

एनिमल प्रिंट या टाइगर प्रिंट काफी समय से चलते आ रहे है वहीं अगर आप अब यह सोच रहे है की यह प्रिंट बहुत ओल्ड हो गया है तो आप बिलकुल गलत है। आपकी यह गलतफैमी को दूर कर सकता है। विद्या बालन का यह ऑउटफिट साथ ही विद्या ने टाइगर प्रिंट का जंपसूट काफी डिफरेंट वाईब दे रहा है। वहीं अभिनेत्री ने अपने इस लुक में थिन बेल्ट और पेस्टल हील्स से इसको स्पे

 

यह भी पढ़े। 
500 करोड़ के बजट की फिल्म में काम करेंगी ऐश्वर्या राय, फर्स्ट लुक रिलीज
फैशन संबंधी हमारे सुझाव आपको कैसे लगे? अपनी प्रतिक्रियाएं जरूर भेेजें। आप फैशन संबंधी टिप्स व ट्रेंड्स भी हमें ई-मेल कर सकते हैं- editor@grehlakshmi.com