स्टाइलिश लुक देती हैं ये 7 डिफरेंट स्टाइल की टॉप: Tops Styling Tips
Tops Styling Tips

स्टाइलिश लुक देती हैं ये 7 डिफरेंट स्टाइल की टॉप:

आप अपने अलग अलग तरह के टॉप्स को कई तरह से स्टाइल कर सकती है, जिसके बारे में आज हम आपको बताने वाले हैं।

Tops Styling Tips: स्टाइलिश दिखना हम सभी चाहते हैं और इसके लिए हम आए दिन नए से नए फैशन ट्रेंड को फॉलो भी करना काफी पसंद करते हैं। आजकल मार्केट में आपको काफी तरह के टॉप्स मिल जाएंगे, जो दिखने में काफी सुंदर होते हैं और उन्हें अगर सही तरीके से स्टाइल किया जाए, तो आप भी काफी खूबसूरत लग सकती हैं। खास तौर पर कॉलेज गोइंग गर्ल्स के लिए हर दिन नए तरह के कपड़े पहनना जरूरी हो जाता है। ऐसे में आप अपने अलग अलग तरह के टॉप्स को कई तरह से स्टाइल कर सकती है, जिसके बारे में आज हम आपको बताने वाले हैं।

क्रॉप टॉप

Tops Styling Tips
Tops Styling Tips-Crop Top

क्रॉप टॉप इन दिनों ट्रेंड में है। इसे स्टाइल करना बेहद आसान भी है। यह आपकी हर आउटफिट के साथ मैच कर सकता है। अगर आप कॉलेज जाती हैं,तो आप इसे जींस के साथ पहन सकती है। अगर आप आउटिंग के लिए जा रही हैं, तो आप इसे स्कर्ट के साथ पहन सकती हैं। इसके अलावा शादी में आप क्रॉप टॉप को लहंगे के साथ भी अच्छी तरह से स्टाइल कर सकती हैं। हालांकि, क्रॉप टॉप अधिकांश रूप से स्लिम फिगर वाली लड़कियां पहनती हैं। लेकिन, आजकल हैवी वेट वाली लड़कियों के लिए भी कई तरह के क्रॉप टॉप्स आ गए हैं, जिनमें उनका वजन अधिक पता नहीं चलता है।

फुल स्लीव्स टॉप

crop top
Tops Styling Tips-Full sleeves top

फुल स्लीव्स टॉप आपके किसी भी जीन्स या साड़ी के साथ काफी अच्छे लगेंगे। आप चाहें तो इसे जींस या ट्रेडिशनल साड़ी के साथ पहन सकती हैं। ऐसे टॉप्स में आपको कई तरह के नेकलाइन डिज़ाइन भी मिल जाते हैं, जो आपके लुक को बेहतर बनाते हैं। अगर आप साड़ी के साथ फुल स्लीव्स स्टॉप पहन रही है, तो आप वी नेकलाइन रखें। अगर आप जींस के साथ पहन रही है, तो राउंड नेकलाइन वाला फुल स्लीव्स टॉप भी पहन सकती हैं।

हॉल्टर नेक टॉप

Halter Neck Top
Tops Styling Tips-Halter Neck Top

हॉल्टर नेक टॉप किसी भी आउटफिट के साथ आपके लुक को एक्स्ट्रा ग्लैम बना देता है। हॉल्टर नेक टॉप और जींस का कॉम्बिनेशन भी काफी अच्छा है, जिसे कई सिलेब्रिटीज अपना स्टाइल स्टेटमेंट बना चुकी है। कई अभिनेत्रियां तो अपने किसी भी साड़ी के साथ हॉल्टर नेक टॉप को पहन लेती है, जो देखने में काफी अच्छा लगता है। आप भी यह लुक्स ट्राई कर सकती हैं। मार्केट में आपको टॉप के कई बेहतरीन विकल्प मिल जाएंगे।

टैंक टॉप

Tank Top
Tank Top


टैंक टॉप एक ऐसा टॉप है, जिसे हम किसी भी जींस के साथ आसानी से स्टाइल कर सकते हैं। अगर आप अपने लुक में कंट्रास्ट ऐड करना चाहती हैं, तो सिंपल टैंक टॉप को जीन्स या स्कर्ट के साथ पहनें। अगर आप वेकेशन पर जा रही है, तो अपने मिनी स्कर्ट के साथ टैंक टॉप और ब्लेजर को स्टाइल करके एक नया लुक पा सकती है, जो देखने में काफी स्टाइलिश लगता है।

बलून स्लीव्स टॉप

Baloon Sleeves Top
Tops Styling Tips-Baloon Sleeves Top

बलून स्लीव्स टॉप भी काफी ट्रेंड में है। अगर आप जींस के साथ बलून स्लीव्स टॉप स्टाइल करती है, तो यह आपके लुक को बैलेंस करने का काम करेगा। आप जींस के साथ प्रिंटेड बलून स्लीव्स टॉप ट्राई करें और साड़ी के साथ आप सिंपल बलून स्लीव्स टॉप पहन सकती हैं। ये काफी स्टाइलिश दिखाई देगा।

पेप्लम टॉप

Peplum top
Peplum top

पेप्लम टॉप देखने में तो काफी अच्छा लगता है। लेकिन, इसे स्टाइल करना थोड़ा मुश्किल है। हालांकि, अगर इसे सही से स्टाइल किया जाए, तो आपको एक परफेक्ट लुक मिल सकता है। ऑफिस जाने वाली लड़कियां अपने मिनी स्कर्ट या ट्राउजर के साथ पेप्लम टॉप स्टाइल कर सकती हैं। इसके अलावा आजकल कई महिलाएं पेप्लम टॉप को साड़ी के साथ ब्लाउज़ की तरह पहनती है, जो दिखने में काफी अच्छा लगता है। आप भी चाहे तो इन लुक्स को आजमा सकती हैं।

ब्रालेट टॉप

Bralet Top
Bralet Top

ब्रॉलेट टॉप आप किसी भी फॉर्मल आउटफिट या ट्रेडिशनल साड़ी के साथ आसानी से स्टाइल कर सकती हैं। यह आपके दोनों लुक्स को बेहतरीन बना सकता है। अगर आप ऑफिस में पेंट-सूट पहनकर जाती है, तो आप ब्रॉलेट को उसके साथ स्टाइल कर सकती है। इसके अलावा आप अपनी किसी भी साड़ी के साथ ब्रालेट टॉप को ब्लाउज़ की तरह पहन सकती हैं। लेकिन, ध्यान रखें कि इसका कलर कॉन्बिनेशन काफी अच्छा होना चाहिए, तभी आपका लुक क्लासी लगेगा।