Tube Blouse For Stylish Look
Stylish Look For Teej

Trendy Tube Blouse: सावन का महीना पवन करे शोर से लेकर सावन में लग गई आग तक, ये जमाना बेहद बदल चुका है। पहले सावन में अमराइयों पर जब झूले पड़ते थे तब औरतें इकट्ठा होकर ढोलक की थाप पर गीत गाती थी। लेकिन अब बदलते वक्त के साथ सावन की शुरुआत के साथ ही तीज पार्टीज का सिलसिला शुरू हो जाता है। महिलाओं का पहनावा सब अपडेट हुआ लेकिन उनका खास तीज मिलन आज भी वैसा ही है। अगर आप भी किसी ऐसी ही खास सावन स्पेशल तीज पार्टी में शिरकत करने वाली हैं तो इस आर्टिकल को जरूर पढ़िएगा। आज हम आपके लिए कुछ खास साड़ी लुक्स लेकर आए हैं। आप भी ग्रीन थीम से अलग हटकर कुछ खास साड़ी ट्यूब टॉप मर्ज्ड आउटफिट ट्राई कर सकती हैं।

Also read: बॉलीवुड हसीनाओं की तरह आप भी कर सकती हैं ड्यूई मेकअप, जानें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस: Steps To Create Dewy Makeup

तीज पर सुपर स्टाइलिश लुक के लिए करें ये ट्रेंडी ट्यूब स्टाइल ब्लाउज ट्राई: Trendy Tube Blouse For Stylish Look

लड्डू वाला पीला

अगर आप इस तीज को खास बनाना चाहती हैं और तीज पार्टी में सबसे ज्यादा शानदार दिखना चाहती हैं तो ये खास आउटफिट आपके लिए ही है। व्हाइट कलर के सिंपल ट्यूब टॉप के साथ आप एक लड्डू पीला कलर साड़ी कैरी कर सकती हैं। इस लुक में आपका मॉडर्न और ट्रेडिशनल लुक का मिश्रण बेहद रॉकिंग लगेगा। आपकी फ्रेंड्स और सखी सहेलियां भी आपके इस लुक को फैन हो जाएंगी।

ब्रेक दि ब्लैक

तीज पर ग्रीन और ग्रीन पहन पहनकर अगर आप ऊब चुकी हैं तो ये ब्लैक साड़ी लुक खास आपके लिए है। ग्रीन के मोनोटोनस शेड से अलग ब्लैक साड़ी को एक ब्लैक ट्यूब टॉप और ब्लैक बेल्ट के साथ काफी शानदार तरीके से कैरी किया गया है। मॉडर्न और एथनिक की ये शानदार जोड़ी आप पर खूब जचेगी। इस बार तीज पार्टी में इस आउटफिट को कैरी कर आप आग लगाने के लिए तैयार हो जाइए।

शिमर दैट मैटर

ग्रे कलर के एक बेहद शानदार शिमर ट्यूब टॉप को येलो कलर के एक खास साड़ी के साथ पेयर कर इंस्टाग्राम इनफ्लुएंसर सोनिका ने तहलका मचा दिया था। आप भी अपनी तीज पार्टी में इस लुक को ट्राई करके सभी का मन मोह सकती हैं। आपका ये लुक देखकर हर कोई हैरान रह जाएगा।

स्टाइल्ड ट्यूब

इस खास ट्यूब टॉप साड़ी लुक को कैरी कर न सिर्फ आप नॉर्मल से अलग दिखेंगी बल्कि आपका ये लुक आपके सजना को भी बेहद पसंद आएगा। तीज पार्टी में ब्लू कलर की एक प्रिंटेड साड़ी को शर्ट स्टाइल ट्यूब टॉप के साथ पेयर कर आप हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच सकती हैं।

पिंकी ब्यूटी

इस तीज पार्टी ग्रीन से अलग हटकर अगर आप कोई और कलर ट्राई करना चाहती हैं, तो पिंक आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट है। पिंक कलर की फ्रिल्ड साड़ी को पर्पल ट्यूब टॉप के साथ पेयर कर आप इतनी शानदार दिखेंगी की हर कोई दंग रह जाएगा। आपका ये लुक सबसे हटकर और सबसे ज्यादा खास होगा।

थोड़ा मॉडर्न थोड़ा एथनिक

कॉटन की ट्रेडिशनल साड़ी को कैरी करने का ये मॉडर्न अंदाज आपके तीज पार्टी लुक को खास बना देगा। रेड ट्यूब टॉप के साथ येलो कॉटन साड़ी का लुक इतना परफेक्ट दिखेगा कि हर कोई आपके इस लुक से प्यार कर बैठेगा।

सुहाग वाला लाल

तीज पर अगर आप कुछ रेड ट्राई करना चाहती हैं, तो ये आउटफिट खास आपके लिए है। रेड कलर की साड़ी को आप एक रेड ग्लिटर्ड ट्यूब टॉप के साथ पेयर कर सकती हैं।आपके इस लुक से आपके पतिदेव भी आपके फिर एक बार दीवाने हो जाएंगे और पार्टी में भी आप फायर लगा देंगी।

मैं रेनुका गोस्वामी, विगत पांच वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। डिजिटल पत्रकारिता में एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और हेल्थ पर लेखन का अनुभव और रुचि है, वर्तमान में गृहलक्ष्मी टीम का हिस्सा हूं। पत्रकारिता में स्नातक...