Steps To Create Dewy Makeup : बॉलीवुड की तमाम एक्ट्रेसेज जब कभी सज धजकर किसी इवेंट में आती हैं, तो उनके सभी नो मेकअप वाले खास लुक को देखकर सब हैरान रह जाते हैं। दरअसल बॉलीवुड की ये खूबसूरत अभिनेत्रियां एक खास तरह का ड्यूई मेकअप कैरी करती हैं, जिसमे उनका फेस काफी क्लियर दिखता है और सारे फीचर्स भी उभर कर आते हैं। फैशन इनफ्लुएंसर्स से लेकर तमाम बड़े सेलेब्स जिस खास मेकअप को अपना रहे हैं, उस शानदार लुक को आप भी कैरी कर सकती हैं। ड्यूई मेकअप कैरी करने के लिए आपको कुछ सिंपल स्टेप्स को फॉलो करना होगा, जिसके बाद आपकी खूबसूरती उभर कर नजर आती है। आइए जानते हैं, ड्यूई मेकअप कैरी करने के सिंपल स्टेप्स, लेकिन उससे पहले एक नजर डालते हैं इसके लिए जरूरत में आने वाले मेकअप प्रोडक्ट्स पर।
Also read : अंबानी परिवार के वेडिंग फंक्शन से सीखें चुन्नी ड्रेपिंग के नए स्टाइल्स: Dupatta Draping Styles
सिलेब्रिटीज जैसा ट्रेंडी ड्यूई मेकअप क्रिएट करने के लिए फॉलो करें, ये सिंपल स्टेप्स: Steps To Create Dewy Makeup
ये सब है जरूरी

अगर आप ड्यूई मेकअप कैरी करना चाहती हैं, तो आपको कुछ खास मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना होगा। इस चेकलिस्ट से पहले ही आप अपने प्रोडक्ट्स को मैच कर सकती हैं। इस खास मेकअप में आपको मॉइश्चराइजर, इल्यूमिनेटिंग प्राइमर, लाइट वेट फाउंडेशन और लाइट वेट कंसीलर की जरूरत पड़ेगी। अपने फेस के शार्प फीचर्स को उभरने के लिए लिक्विड हाईलाइटर, क्रीम ब्लश, क्रीम कंटोर भी काफी काम आने वाले हैं। आपको इस खास मेकअप में न्यूट्रल कलर आई पैलेट और ग्लोसी लिपस्टिक की भी
जरूरत पड़ने वाली है।
6 स्टेप्स फॉलो कर करें सेलेब्स की तरह ड्यूई मेकअप क्रिएट

स्टेप 1 : मॉइश्चराइज
अगर आप इस खास मेकअप को और भी ज्यादा खास बनाना चाहते हैं तो एक क्लीन फेस के साथ शुरुआत करते हुए सबसे पहले एक हाइड्रेटिंग सीरम और फेशियल ऑयल अपने चेहरे पर अप्लाई करें। इसके बाद आपको न्यूट्रल फेस मॉइश्चराइजर अप्लाई करना होगा। फर्स्ट स्टेप में मॉइश्चराइज करने से आपकी स्किन का बेस बेहतरीन हो जाएगा, जिसके बाद मेकअप काफी लॉन्ग लास्टिंग होगा।
स्टेप 2 : इल्यूमिनेटिंग प्राइमर
मॉइश्चराइज करने के बाद अब बारी है अपने फेस को एक इल्यूमिनेटिंग ग्लो देने की। इसके लिए आपको अपने फेस के हाई पॉइंट्स जैसे चीक बोनस, नोज और फोरहेड पर इस खास इल्यूमिनेटिंग प्राइमर को अप्लाई करना होगा। ये आपकी स्किन को एक शानदार ऑलमोस्ट नो मेकअप ग्लो के साथ रोशन कर देगा।
स्टेप 3 : कंसीलर और फाउंडेशन
इल्यूमिनेटिंग प्राइमर के बाद अब बारी है कंसीलर और फाउंडेशन की। सबसे पहले डैंप स्पोंज की मदद से इवनली अपने फेस पर फाउंडेशन अप्लाई कर लें, इसके बाद अंडर आईज और फेशियल मार्क्स को कवर कारण के लिए कंसीलर का इस्तेमाल करें।
स्टेप 4 : लिक्विड हाईलाइटर
अब अपने फेस के हाई पॉइंट्स पर एक ब्रश की मदद से लिक्विड हाईलाइटर अप्लाई करें। इसको अच्छी तरह से ब्लेंड कर लें। ये आपके फेशियल फीचर्स को एक काफी शार्प लुक देगा।
स्टेप 5 : ब्लश एंड कंटोर
नेक्स्ट स्टेप में एक स्माइल के साथ अपने फेशियल चीक एप्पल्स पर ब्लश अप्लाई करें। ये ब्लश आपके फेस को काफी खूबसूरत बना देगा। इसके बाद कंटौर की मदद से अपनी जॉलाइन और फेशियल हॉलोज पर अप्लाई करें।
स्टेप 6 : आई मेकअप एंड लिप्स
इस खास मेकअप लुक को कंप्लीट करने के लिए एक न्यूट्रल आई मेकअप कैरी करें। डार्क नेचुरल शेड्स के शैडो और मस्कारा अप्लाई करने से आपकी आखें काफी ज्यादा चमक उठेंगी जो आपके लुक को काफी खास बना देगा। ग्लॉसी लिपस्टिक आपके फेशियल फीचर्स को एन्हांस करते हुए आपके ओवरऑल लुक को सुपर कूल बना देगी। ये आपके लिप्स को एक हाइड्रेटेड लुक देगी।
