Be the star of the party with these 7 trendy makeup looks
Be the star of the party with these 7 trendy makeup looks

Party Makeup Look: त्यौहार, पार्टी और शादियों का दौर शुरू हो चुका है, जहां आकर्षक ड्रेस के साथ खूबसूरत मेकअप भी होना बहुत जरूरी है। तभी लोगों की नजरें आप पर टिकी रहेंगी। इसलिए हम आपके लिए लाए हैं बॉलीवुड सेलेब्रिटीज के 7 ट्रेंडी मेकअप लुक।

Party Makeup Look-Dewy Natural Glow Makeup Look
Dewy Natural Glow Makeup Look

यह लुक त्वचा को हाइड्रेटेड और ग्लोइंग दिखाता है। अगर आप चाहती हैं कि मेकअप हाइड्रेटेड और
चमकदार दिखे तो मेकअप सिंपल रखें और लिप ग्लास लगाएं।

smokey eyes
smokey eyes

विद न्यूड लिप्स स्मोकी आईज और न्यूड लिप्स का कॉम्बिनेशन हमेशा से फैशन वर्ल्ड का फेवरेट
रहा है। इस लुक में आंखों को गहरे शेड्स से ब्लेंड करके गहराई दी जाती है।

एक हल्का पीच ब्लश आपके ब्राइडल मेकअप में जबरदस्त बदलाव ला सकता है। यह शेड इंडियन स्किन टोन को खूबसूरती से निखार देता है और नेचुरल ग्लो देता है।

Glitter Bridal Eye Makeup
Glitter Bridal Eye Makeup

भारतीय दुलहनों के लिए शिमरी आईशैडो बेहद जरूरी है। आंखों में चमक हो तो दुलहन का लुक और भी निखर जाता है। इसमें आईलिड पर ग्लिटर का खास इस्तेमाल होता है।

Classic Red Lips and Winged Eyeliner

एक क्लासिक ब्राइडल लुक के लिए स्मूद बेस, सॉफ्ट कंटूरिंग और बोल्ड रेड लिप्स शामिल हैं। ये किसी भी इवेंट में बोल्ड और कॉन्फिडेंट दिखाता है।

monochrome makeup
monochrome makeup

मोनोक्रोम लुक में आईज, चीक्स और होंठ एक ही कलर में होते हैं। किसी एक रंग का चुनाव करें, फिर आईलिड पर हल्के और डीप शेड का कॉम्बिनेशन लगाएं।

Soft glam makeup look
Soft glam makeup look

यह लुक छोटी-मोटी पार्टी या डे टाइम फंक्शन के लिए बढ़िया विकल्प है। इसमें त्वचा को नैचुरल लुक दिया जाता है और आंखों को हल्के शिमरी रखते हैं।