Summary: साराभाई वर्सेस साराभाई फेम सतीश शाह का निधन, इंडस्ट्री में छाया शोक
टीवी और कॉमेडी जगत के चर्चित अभिनेता सतीश शाह, जिन्हें सबसे ज्यादा ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ शो के लिए जाना जाता है, का 74 साल की उम्र में निधन हो गया। उनके जाने से इंडस्ट्री में शोक की लहर फैल गई है।
Sarabhai vs Sarabhai Actor Satish Shah Passes Away: अपनी कॉमिक अंदाज से सबको हंसाने वाले साराभाई वर्सेस साराभाई फेम एक्टर सतीश शाह का 74 साल की उम्र में निधन हो गया। खबरों के अनुसार उनके निधन का कारण लीवर संबंधी बीमारी थी। सतीश शाह के निधन की जानकारी उनके करीबी दोस्त अशोक पंडित ने इंस्टाग्राम के जरिए दी। उनके जाने की खबर पूरे इंडस्ट्री में शोक की लहर फैला गई। साथ ही, फैन्स अब यह जानना चाहते हैं कि सतीश शाह फेमस क्यों थे और उन्होंने कौन-कौन से प्रोजेक्ट्स में काम किया। आइए, इसके बारे में जानते हैं।
कौन थे सतीश शाह ?
सतीश शाह का जन्म 25 जून 1951 को मुंबई में एक गुजराती परिवार में हुआ। बचपन में उनका दिल एक्टिंग की बजाय खेलों में लगता था। क्रिकेट और बेसबॉल में उनकी खास पकड़ थी और स्कूल में वे दोनों खेलों के लिए प्रसिद्ध थे। इसके अलावा, वे लॉन्ग जम्प और हाई जम्प के भी चैंपियन रहे, जो उन्होंने खुद कई बार साझा किया।
सतीश शाह ने एक्टिंग की दुनिया में कैसे रखा कदम
सतीश शाह का एक्टिंग की दुनिया में आना एक संयोग था। स्कूल के सालाना फेस्टिवल में हिंदी नाटक के लिए एक्टर्स की कमी थी, तभी उनके नाम को टीचर ने चुना। शुरुआत में वे बेहद नर्वस थे और डायलॉग याद होने के बावजूद मंच पर भूल जाते थे। लेकिन टीचर्स ने उन्हें समझाया कि “लोगों की ओर मत देखो, बस एक्ट करो जैसे कोई है ही नहीं।” और यही सलाह उनके करियर की दिशा बदल गई। फिर ऐसे में उन्होंने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से पढ़ाई की और फिर एक्टर बनने के लिए मुंबई चले गए. फिर साल 1970 में आई फिल्म ‘भगवान परशुराम’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी।
सतीश शाह के फेमस किरदार

सतीश शाह ने टीवी और फिल्मों में कई यादगार काम किए। उन्हें सबसे ज्यादा पहचान “साराभाई वर्सेस साराभाई” शो से मिली, जिसमें उनका कॉमिक किरदार लोगों को बहुत पसंद आया। इसके अलावा उन्होंने “एक साल रंगीला”, “फुल झक्कास”, “लाफ्टर चैलेंज” जैसे कई कॉमेडी शो में काम किया और अगर फिल्मों की बात करे तो उन्होंने ‘अजीब दास्तान’, ‘अल्बर्ट पिंटो को गुस्सा क्यों आता है’, ‘उमराव जान’, ‘अनोखा रास्ता’, ‘मालामाल’ जैसी फिल्मों में काम किया। भला ‘हम आपके हैं कौन’ में सतीश शाह द्वारा निभाया गया डॉक्टर का किरदार कौन भूल सकता है, जिसमें उन्होंने अपने छोटे से रोल और कॉमेडी अंदाज से दर्शकों के दिल में खास जगह बनाई थी। उनके हर किरदार में उनकी अलग पहचान थी, और लोग आज भी उन्हें उनके मज़ेदार और बेहतरीन अभिनय के लिए याद करते हैं।
ऐसी फ़िल्मों में काम करना था पसंद
यूं तो सतीश शाह ने कई बॉलीवुड फ़िल्मों और टीवी शो में काम किया और विभिन्न तरह के किरदार निभाए, लेकिन उन्हें निजी तौर पर कॉमिक किरदार निभाना ज़्यादा पसंद था, क्योंकि उनका मानना था कि इससे लोगों को खुशी मिलती है। उनके कई कॉमेडी रोल आज भी लोगों को याद हैं।
सतीश शाह का वो एक बड़ा फैसला क्या था?
सतीश शाह अपने फ़ैसलों पर बहुत अडिग रहने वाले व्यक्ति थे। जब उनकी फ़िल्म हमशक्ल बुरी तरह फ़्लॉप हुई और उन्होंने खुद को स्क्रीन पर देखा, तभी उन्होंने यह निर्णय ले लिया था कि अब वे ज़िंदगी में कभी फ़िल्मों में काम नहीं करेंगे। बाद में एक इंटरव्यू में उन्होंने ख़ुद बताया था कि यह उनके जीवन का बहुत बड़ा फ़ैसला था। इसके बाद से वे घर पर ही रहने लगे।
