Wear attractive outfits for festivals
Wear attractive outfits for festivals

Attractive Outfits: अगर आप इन त्यौहारों पर एथनिक पहनना चाहती हैं लेकिन उसे मॉडर्न टच भी देना चाहती हैं, तो यहां कुछ फ्यूजन वियरस्टाइल शेयर किए जा रहे हैं।

पीले रंग का लहंगा त्यौहारों की रौनक को और बढ़ा सकता है। इसके दुपट्टा को केपकी तरह स्टाइल करें और गले में नेकलेस की लेयरिंग करें।

शिफॉन की मल्टी कलर साड़ी मॉडर्न लुक देती है लेकिन इसे एबरोइडेरी वाले ब्लाउज के साथ
पेयर करके शानदार लुक पाया जा सकता है।

दबका, सीक्वेंस और मोती के साथ पूरी साड़ी में खूबसूरत काम किया गया है। इसकी हैंड
इंब्रॉयडरी और टैसल पल्ले को स्टाइलिश बनाते हैं।

Wear attractive outfits for festivals
Lehenga and Saree

व्हाइट कलर के इस लहंगा पर बड़े साइज में फ्लोरल प्रिन्ट हैं। साथ में ब्लाउज और दुपट्टा की
जगह मैचिंग श्रग खूबसूरत दिख रहा है।

यह लहंगा गाउन ब्लाउज जैसे कट के साथ है। इसकी वजह से यह हटके दिख रहा है। इसके साथ दुपट्टा को केप की तरह कंधे पर रखा गया है।

Lehenga
Lehenga

आइवरी कलर का यह लहंगा फ्लोरल प्रिन्ट के साथ बेहद खूबसूरत है। इसके साथ दुपट्टा
को श्रग की तरह स्टाइल किया गया है।

पेस्टल पिंक कलर का यह लहंगा प्लेन होने के बावजूद बेहद आकर्षक लग रहा है। इसके साथ
आइवरी कलर का ब्लाउज है और दुपट्टे को कंधे पर कैरी किया गया है।

Lehenga Atire
Lehenga Atire

ब्लाउज और जैकेट यह स्टाइल एथनिक फ्यूजन में नया है। ड्रेह्रश्वड स्कर्ट के साथ ब्लाउज
और ऊपर से मैचिंग जैकेट शानदार दिख रहा है।