Attractive Outfits: अगर आप इन त्यौहारों पर एथनिक पहनना चाहती हैं लेकिन उसे मॉडर्न टच भी देना चाहती हैं, तो यहां कुछ फ्यूजन वियरस्टाइल शेयर किए जा रहे हैं।
सनशाइन लहंगा विद दुपट्टा केप
पीले रंग का लहंगा त्यौहारों की रौनक को और बढ़ा सकता है। इसके दुपट्टा को केपकी तरह स्टाइल करें और गले में नेकलेस की लेयरिंग करें।
मल्टी कलर साड़ी विद एम्ब्रॉइडर्ड ब्लाउज
शिफॉन की मल्टी कलर साड़ी मॉडर्न लुक देती है लेकिन इसे एबरोइडेरी वाले ब्लाउज के साथ
पेयर करके शानदार लुक पाया जा सकता है।
सिल्क प्रिंटेड साड़ी
दबका, सीक्वेंस और मोती के साथ पूरी साड़ी में खूबसूरत काम किया गया है। इसकी हैंड
इंब्रॉयडरी और टैसल पल्ले को स्टाइलिश बनाते हैं।

व्हाइट फ्लोरल लहंगा
व्हाइट कलर के इस लहंगा पर बड़े साइज में फ्लोरल प्रिन्ट हैं। साथ में ब्लाउज और दुपट्टा की
जगह मैचिंग श्रग खूबसूरत दिख रहा है।
ग्रे लहंगा गाउन
यह लहंगा गाउन ब्लाउज जैसे कट के साथ है। इसकी वजह से यह हटके दिख रहा है। इसके साथ दुपट्टा को केप की तरह कंधे पर रखा गया है।

आइवरी फ्लोरल लहंगा
आइवरी कलर का यह लहंगा फ्लोरल प्रिन्ट के साथ बेहद खूबसूरत है। इसके साथ दुपट्टा
को श्रग की तरह स्टाइल किया गया है।
पेस्टल पिंक लहंगा
पेस्टल पिंक कलर का यह लहंगा प्लेन होने के बावजूद बेहद आकर्षक लग रहा है। इसके साथ
आइवरी कलर का ब्लाउज है और दुपट्टे को कंधे पर कैरी किया गया है।

ड्रेह्रश्वड स्कर्ट विद
ब्लाउज और जैकेट यह स्टाइल एथनिक फ्यूजन में नया है। ड्रेह्रश्वड स्कर्ट के साथ ब्लाउज
और ऊपर से मैचिंग जैकेट शानदार दिख रहा है।
