Kerala Tour: केरल धरती पर सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है जो ‘त्रशस्र’ह्य ह्र2ठ्ठ ष्टशह्वठ्ठह्लह्म्4’ के नाम से भी फेमस है। फैमिली हॉलीडे हो या हनीमून के लिए जाना हो केरल दुनिया में सबसे अच्छी जगहों में से एक है। आइए चलें इस राज्य के अनोखे सफर पर…
भ्रमण करने के शौकीन पर्यटकों के लिए केरल, पर्यटन के लिए क्षैतिज स्थल है यानि यहां आकर पर्यटक एक साथ कई स्थानों पर सैर करके दुनिया के सबसे सुंदर प्राकृतिक नजारों को देख सकते हैं। यहां पर्यटक के लिए हर वो चीज है जो उसकी छुट्टियों को आरामदायक और मूड फ्रेश कर देने वाला बनाता है, उसकी छुट्टियां मजेदार हो जाती हैं, साहसिक गतिविधियों में भी आनंद आता है, साथ ही साथ रोमेंटिक मुलाकात यादगार हो जाती है और भक्तों को शांत वातावरण में तीर्थस्थलों में भी दर्शन हो जाते हैं।
पश्चिम में अरब सागर, पूर्व में पश्चिमी घाट और आपस में जुड़ी 44 नदियों वाले केरल में ऐसी अनेक भौगोलिक विशेषताएँ हैं जिनके कारण यह एशिया का सबसे पसंदीदा पर्यटन स्थल बना है। शांत समुद्र तटों के साथ लंबी तटरेखा, हरे और खूबसूरत बैकवाटर, घने हिल स्टेशन और विलक्षण वन्य जीवन जैसे आश्चर्य
आपको यहां ज़रूर आकर्षित कर लाएँगे। इतना ही नही, इनमें से हर खूबसूरत जगह, एक दूसरे से कुछ ही घंटों की दूरी पर है जो ऐसी खास बात है कि आपको कहीं और नहीं मिलेगी।
मुन्नार

यह देश में सबसे फेमस हिल स्टेशन्स में से एक है. यहां की खूबसूरती पहाड़ी ढलानों से दिखती है. यहां चाय के बागान लगभग 80,000 मील की दूरी तक पहाड़ियों को कवर किए हुए हैं. मुन्नार में आमतौर पर ठंड होती है जो आपको आराम देगी और यह एक खास एहसास होगा।
थेक्कडी

यहां वन्यजीव हाथी, बाघ और गौर जैसे पक्षी-जानवरों की विभिन्न प्रजातियों के संरक्षण के लिए पेरियार एक प्रसिद्ध जगह है. इसी के साथ यहां की प्राकृतिक खूबसूरती दुनियाभर के लोगों को अपनी तरफ खींचती है। केरल के सबसे अच्छे वन्य जीवन को देखने के लिए थेक्कडी झील में नाव का सफर करना जरूरी है. आप कुछ और ज्यादा एडवेंचरस करना चाहते हैं, तो आप गवी से होते हुए थेक्कडी से मोझीयार जा सकते हैं।
कोच्चि
यह मध्य केरल में है. केरल की बाकी जगहों पर जाने के लिए कोच्चि से आसानी होगी। यह केरल घूमने के लिए शुरुआती पड़ाव की तरह है। इस वजह से भी कोच्चि लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया.

एर्नाकुलम
यह केरल के मॉडर्न शहरों में से एक है। एर्नाकुलम में ब्रिटिश, पुर्तगाली और डच कल्चर के मिलेजुले रंग देखने को मिलेंगे। यह दुनिया के बेहतरीन प्राकृतिक बंदरगाहों में से एक है। इसे ‘अरब सागर की रानीÓ कहते हैं।
वर्कला बीच
यह केरल में सबसे अच्छे समुद्र तटों में से एक है। वर्कला तिरुवनंतपुरम से 51 मील की दूरी पर है। यहां की नैचुरल ब्यूटी और ऊंची चट्टानें बेहद आकर्षक हैं। यहां बीच पर कई एडवेंचरस एक्टिविटीज होती हैं जैसे सनबाथ, बोटिंग, सऌिर्फंग और नैचुरल थेरिपी।
कोवलम
ये स्थान कोवलम बीच, द लाइटहाउस बीच और हवाह बीच के लिए बहुत मशहूर हैं। लोग यहां पर सन बाथ, स्विमिंग, क्रूजिंग और केरला की मशहूर आयुर्वेदिक बॉडी मसाज का लुत्फ उठाते हैं। यहां पर सन सैट का अनोखा नजारा देखने के लिए लोग दूर दूर से आते हैं।
कुमारकोम
वेम्बानद झील के शांत किनारे पर बसा कुमारकोम केरल का एक छोटा और खूबसूरत नगर है। पहले यह जगह रबड़ प्लान्टेशन के लिए पहचानी जाती थी। अब यह स्थान पक्षी अभयारण्य के रूप में विकसित हो चुका है। कुमारकोम पक्षी पर अनुसंधान करने वाले लोगों के लिए भी आदर्श जगह है।
वायनाड
वायनाड केरल के बारह जिलों में से एक है जो कन्नूर और कोझिकोड जिलों के बीच में है।
अपनी भौगोलिक स्थिति के कारण भी यह एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है। अपने पश्चिमी घाट के हरे भरे पर्वतों के बीच स्थित वायनाड का प्राकृतिक सौन्दर्य आज भी अपने प्राचीन रूप में मौजूद है।
वागामोन

इडुक्की-कोट्टयम सीमा पर स्थित वागामोन केरल का एक पर्वतीय स्थल है। घास के मैदानों, उद्यानों, डेल्स, चाय बागानों और घाटियों के लिए प्रसिद्ध वागामोन छुट्टियां मनाने के लिए एक आर्दश स्थान है। यहां पहाड़ियों की एक श्रृंखला जैसी बनी हुई है, जिनमें से थांगल हिल, मुरुगन हिल और कुरुसमुला बेहद खास हैं।
कोजहिकोडे
कालीकट के नाम से जाना जाने वाला 9- कोजहिकोडे अपनी ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और शैक्षिक श्रेष्ठता के लिए प्रसिद्ध है। कालीकट पूर्वी केरल और बाकी दुनिया के बीच का मुख्य व्यापार केंद्र था वसाको डि गामा मसालों और अन्य व्यापार योग्य वस्तुओं की खोज में पहली बार कालीकट आया था। इसके बाद अंग्रेज और डच साम्राज्य के लिए भी यहां आने का विषेश कारण बना। आज भी ये केरल के सबसे महत्वपूण बिजनेस शहरों में से एक है। कालीकट का मालाबार फूड पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है। दम बिरयानी, कलममाकाया और चट्टी पथरी जैसे कुछ व्यंजन यहां के सबसे चर्चित खाद्य हैं।
वर्कला
केरल में वर्कला सबसे अच्छे समुद्र तटों में से एक है। तिरुवनंतपुरम से 51 मील की दूरी पर स्थित वर्कला अपने प्राकृतिक आकर्षण और ऊंची चट्टानों के साथ दुनिया भर से पर्यटकों को अपनी ओर खींचता है। यहां के समुद्र बी पर रोचक गतिविधिया होती हैं जैसे सन बाथ, नाव की सवारी, सऌिर्फंग और आयुर्वेदिक मालिश आदि।
केरला कैसे पहुंचे के बारे में जानकारी
एक आधुनिक और प्रगतिशील राज्य एक महानगरीय दृश्य के साथ, केरल काफी आसानी से सुलभ है। परिवहन के सभी प्रमुख प्रणालियों से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है, यह जगह अब दुनिया की सबसे अधिक यात्रा के बाद यात्रा स्थलों में से एक है। कोचीन को अरब सागर में खोलने वाला मुख्य समुद्री बंदरगाह है। केरल की यात्रा एक स्वस्थ, शिक्षित और समृद्ध, कायाकल्प और अनुभव को पूरा करना है। भारतीय और विदेशियों के बीच एक महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल, केरल बहुत अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है:
हवाईजहाज से
राज्य में तीन हवाई अड्डों, तिरुवनंतपुरम, कोच्चि और कोझीकोड में स्थित हैं, जिनमें से दो अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डों हैं। कराईपुर हवाई अड्डा, कोझिकोड घरेलू एयरलाइंस की मेजबानी करता है, जबकि तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा और कोचीन हवाई अड्डा, नेडुंबैस्री घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को संचालित करती हैं।
रास्ते से
एक बहुत मजबूत रूपांतरण नेटवर्क देश के सभी हिस्सों से आसानी से सुलभ बनाता है। केरल सीधे सड़क से कर्नाटक और तमिलनाडु दोनों तक जुड़ा हुआ है। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 47, 17, 4 9, और मेटल सड़कों की एक व्यापक प्रणाली केरल देश के बाकी हिस्सों से जुड़ा बसें, पर्यटक टैक्सियों और ऑटो रस्ते सड़क परिवहन का मुख्य साधन हैं।
ट्रेन से
केरल में 200 रेलवे स्टेशन हैं, केरल के अंदर और बाहर स्थानों को जोड़ने किसी के चुने हुए गंतव्य तक पहुंचने के लिए कोई सुपर फास्ट और एक्सप्रेस गाड़ियों का उपयोग कर सकता है। रेल सेवाएं राज्य को भारत के सभी महत्वपूर्ण शहरों में जोड़ती हैं जिनमें चार महानगरीय शहरों, नई दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई शामिल हैं।
अलेप्पी
केरल का यह शहर हाउसबोट पर खबसूरत सफर के लिए जाना जाता है. अल्लेपी यहां के सबसे अच्छी जगहों में से एक है. ब्रिटिश ऑफिसर लॉर्ड कर्जन अलेप्पी को ‘पूरब के वेनिस के रूप में मानता था। सितंबर से मई के बीच में इस जगह पर जाने का मजा कुछ अलग है। बीच के
अलावा अलेप्पी में ये कुछ ऐसी जगह हैं जहां घूमा जा सकता है- अंबालापुक्षा श्री कृष्ण
मंदिर, कृष्णापुरम पैलेस, मरारी समुद्र तट, अरथुंकल चर्च।
बेकेल
केरल के कासरगोड जिले में, बेकेल बेहद खूबसूरत स्थानों में शुमार होता है। अरब सागर के किनारे पर बना बेक्कल किला का किला इसको और भी खास बना देता है। इस किले में दक्षिण की कई फिल्मों की शूटिंग हुई है। ये केरल का सबसे संरक्षित किला है। विशाल किहोल के आकार के इस किले का समुद्र तट पर बना होता तो इसकी खूबसूरती में चार चांद लगाता ही है इसके अलावा प्रवेश द्वार पर स्थित अंजनेय मंदिर, एक और आकर्षण है।
