केरल में कहां कहां घूमें
प्रत्येक वर्ष दुनिया भर से पर्यटक केरल की खूबसूरती को देखने आते हैं। किसी भी फैमिली ट्रिप या हनीमून के लिए केरल सबसे बेहतरीन स्थलों में से एक है।
Kerala Famous Tourist Places: गर्मियों में माता-पिता अपने बच्चों को कहीं ना कहीं घुमाने जरूर ले जाते हैं। अगर आप भी इस बार कहीं बाहर घूमने का प्लान बना रही है, तो आप केरल जा सकती हैं। केरल की प्राकृतिक खूबसूरती देशभर में फेमस है। यहां ऐसे कई धार्मिक स्थल, हिल स्टेशन और ऐतिहासिक जगहें है। जहां आप अपने परिवार के साथ घूम सकती हैं। यहां आप अपने परिवार के साथ सुकून के पल भी बिता सकती हैं। प्रत्येक वर्ष दुनिया भर से पर्यटक केरल की खूबसूरती को देखने आते हैं। किसी भी फैमिली ट्रिप या हनीमून के लिए केरल सबसे बेहतरीन स्थलों में से एक है। आज हम आपको केरल के मशहूर पर्यटन स्थलों के बारे में बताने वाले हैं, ताकि अगर आप केरल जाए तो उन जगहों पर घूम सके।
कोवलम समुद्र तट
केरल के कोवलम बीच के बारे में बहुत लोग जानते हैं, क्योंकि यहां पर जो सुविधाएं पर्यटकों को मिलती है वह बेहद एक्सपेंसिव और एडवांस है। इस बीच पर ओपन-एयर रेस्तरां भी है, जहां सैर का भी अलग मजा हैं। इस बीच पर जाने वाले पर्यटक सूर्यास्त के भव्य दृश्य का आनंद लेने के लिए लाइटहाउस पर चढ़ सकते हैं। कोवलम समुद्र तट पर सर्फिंग और अन्य जल क्रीड़ा जैसी जल गतिविधियाँ भी उपलब्ध है।
कोच्चि

कोच्चि में एक साथ कई सारे समुद्र तट मौजूद है, जो एक से बढ़कर एक है। अब कोच्चि को केरल का टूरिस्ट हब भी कहा जाने लगा है, जहां हर साल दुनियाभर से पर्यटक घूमने आते हैं। यहां के समुद्र तट लोगों के बीच में काफी ज्यादा लोकप्रिय हैं। यहां सूर्यास्त देखना आपकी शाम को खूबसूरत बना देगा। अगर आप कोच्चि घूमने गए हैं तो आपको पृथुवाइप बीच पर एक बार जरूर जाना चाहिए। सरकार भी कोच्चि के कई बीच को प्रमोट कर रही हैं, ताकि वहां पर्यटक अधिक आ सके। पृथुवाइप में एक मेगा ओशनेरियम की योजना बनाई जा रही है, जो भारत में पहला और एशिया का सबसे बड़ा ओशनेरियम होगा।
मुन्नार

दक्षिण भारत के मुन्नार शहर को दूसरा कश्मीर भी कहा जाता है। जहां एक से बढ़कर एक आकर्षित करने वाली चीजें मौजूद है। अगर आप केरल जा रही हैं, तो आपको मुन्नार जरूर जाना चाहिए। मुन्नार अपने चाय के बागानों के लिए प्रसिद्ध है और यहां के चाय के बागान स्वास्थ्य और स्वाद का मिश्रण माने जाते हैं। यहां आप ट्रैकिंग कैम्पिंग इत्यादि एक्टिविटीज कर सकते हैं। मुन्नार को भारत के सर्वश्रेष्ठ हनीमून डेस्टिनेशंस के लिए भी जाना जाता है। अगर आपकी नई-नई शादी हुई है, तो आप मुन्नार घूमने के लिए जा सकती हैं। यहां आपको होटल से लेकर रिजॉर्ट तक में कई तरह की वैरायटी देखने को मिलेगी।
वायनाड

केरल का वायनाड अपनी खूबसूरती के लिए ना सिर्फ भारत बल्कि दुनियाभर के पर्यटकों के बीच बेहद प्रसिद्ध है। वायनाड हर साल लाखों पर्यटक सुकून के पल बिताने के लिए आते हैं। यहां की खूबसूरती आपको निशब्द कर सकती है। आप वायनाड में कुरुवा द्वीप,चेम्ब्रा पीक, बाणासुर सागर दामो, पूकोडे झील, नीलिमाला व्यू पॉइंट, मीनमुट्टी झरने, थोलपेट्टी वन्यजीव अभयारण्य, बांस के जंगल और वायनाड वन्यजीव घूमने के लिए जा सकती हैं।
वागामोन

अगर आपको प्रकृति से प्रेम है और आप प्राकृतिक खूबसूरती को बेहद करीब से देखना चाहती है, तो आप अपनी फैमिली के साथ केरल के वागामोन जरूर जाए, क्योंकि यहां से आप केरल की खूबसूरती देख पाएंगी। बॉलीवुड के निर्माता-निर्देशकों की शूटिंग के लिए पहली पसंद वागामोन ही होती है। आपको कई फिल्मों में यहां की खूबसूरती देखने को मिलेगी। यहां पर ऐसे कई झरने मौजूद है, जो आपका मन मोह लेंगे।
वर्कला

केरल में कोवलम के अलावा वर्कला शहर भी है, जिसकी सुंदरता पर्यटकों का ध्यान अपनी तरफ खींचती है। यह बीच केरल से तकरीबन 1 घंटे की दूरी पर स्थित है। वर्कला बीच में चट्टानों का एक अंतहीन पक्का खिंचाव है, जिसके एक तरफ झोपड़ियां हैं और अरब सागर के मनमोहक दृश्य दिखाई देते हैं। इस समुद्र तट का कायाकल्प करने और आराम करने के लिए एक आदर्श वातावरण है, क्योंकि योग और आयुर्वेद यहां पर बहुत लोकप्रिय हैं। यहां सुबह लोगों की काफी भारी भीड़ दिखाई देती है, जहां लोग टहलने और साइकिलिंग के लिए आते रहते हैं। इस बीच का माहौल काफी ज्यादा शांत है, जिस वजह से पर्यटक यहां आना काफी पसंद करते हैं। आप यहां बोट राइडिंग, पैराग्लाइडिंग, हॉर्स राइडिंग और सर्फिंग भी कर सकती हैं।
पूवर

केरल में अरब सागर और नैय्यर नदी के बीच में स्थित आईलैंड पर बसा पुवर एक छोटा शहर है। जो पर्यटकों के बीच अपने शांत वातावरण और प्राकृतिक सौंदर्य के लिए काफी मशहूर है। अगर आपको खूबसूरत वादियां देखने का शौक है, तो आप पुवर छुट्टियां बिताने के लिए आ सकती हैं। पूवर को फिशिंग गांव भी कहा जाता हैं। अगर आप पूवर घूमने के लिए आ रही है, तो यहां के बीच भी आप का मन मोह लेंगे। यहां का सनसेट व्यू देखने लायक है। जहां पर आपको एक अलग शांति का माहौल मिलेगा। यहां के बीच पर आप घुड़सवारी का भी आनंद उठा सकती हैं।
देवीकुलम

केरल का सबसे खूबसूरत हिल स्टेशन देवीकुलम है, जहां आप हनीमून मनाने के लिए आ सकती हैं। यहां की हरी-भरी वादियां आपको दीवाना बना देगी। देवीकुलम की खूबसूरत झील और झरने भी यहां घूमने के लिए आपको मजबूर कर देंगे। इसके अलावा देवीकुलम की घाटियों में बाइक राइडिंग का भी अपना एक अलग आनंद आता है। देवीकुलम में ऐसी कई होटल और रिसॉर्ट है, जहां आपको सस्ते दामों में काफी फैसिलिटी वाले रूम मिल जाते हैं, जो आपके बजट में भी आएंगे। यहां के सीता देवी लेक के बारे में यह मान्यता है कि यहां पर देवी सीता ने स्नान किया था, जिस वजह से पर्यटक यहां घूमने के लिए जरूर जाते हैं।
कुमारकोम

कुमारकोम केरल के सबसे खूबसूरत शहरों के सूची में शामिल है। यह एक छोटा सा गांव है, जहां हर साल लाखों पर्यटक छुट्टियां बिताने के लिए पहुंचते हैं। कुमारकोम में भारत का दूसरा सबसे बड़ा झील वेम्बानाड लेक मौजूद है। यहां पर 14 एकड़ में फैले बर्ड सेंचुरी भी पर्यटकों के बीच काफी प्रसिद्ध है। जहां आपको पक्षियों की कई तरह की दुर्लभ प्रजातियां देखने को मिलेगी, जिसमें जल पक्षी, कोयल,जंगली बत्तख, साइबेरियन सारस इत्यादि पक्षियों का नाम शामिल है। आप यहां हॉर्स राइडिंग और बोटिंग का लुत्फ उठा सकती हैं।
पेरियार नेशनल पार्क

केरल के प्रमुख पर्यटन स्थलों में पेरियार नेशनल पार्क का भी नाम शामिल है। इस नेशनल पार्क में स्थित 100 साल पुराना मानवनिर्मित पेरियार लेक इस पार्क की शोभा बढ़ाता है। आप इस झील में बोट राइडिंग का आनंद ले सकती हैं। आपको इस पार्क में वन्य जीवों की कई सारी प्रजातियां देखने को मिलेंगी।जिसमें, जंगली सूअर, हांथियों का झुण्ड, जंगली कुत्ते, लंगूर की प्रजातियां, सांभर, हिरण, बाघ समेत पक्षियां इत्यादि जीव शामिल है। इस नेशनल पार्क में घूमने के लिए आपको बोट क्रूज और जीप सफारी का भी बेहतरीन विकल्प मिलेगा, ताकि आप आराम से पार्क में घूम सकें।